अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये 6 सवाल सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये 6 सवाल लड़के अक्सर लड़कियों पर अपना प्रभाव जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कई बार वे प्रभाव जमाने के चक्कर में खुद बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। यदि हम बात करें अरेंज्ड मैरिज की, तो उस वक्त लड़के लड़कियों से इस तरह के बेतुके सवालों की लाइन लगा देते हैं, जिसके चलते लड़कियां उन्हे रिजेक्ट करने पर मजबूर हो जाती हैं। आपके इस तरह के बेतुके सवालों का जवाब देना किसी लड़की के लिए मुमकिन ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता है। आप किसी भी लड़की से उस तरीके के सवाल करें, जिससे लड़कियां आपको बेवकूफ न समझें। ये समझ लें कि सात सवाल, सात वचन की तरह हैं, जिन्हें शादी से पहले निभाना अनिवार्य है, वरना...। तो आइए हम हम आपको उन सात सवालों से रूबरू करवाते हैं जिसकी वजह से अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां करती हैं रिश्ते से मना... पहला सवाल...आपको किस तरह का पति चाहिए?ये विश्व प्रसिद्ध सवाल है। आपको बता दें कि आपके इस सवाल का वे जवाब तो जरूर देंगी, लेकिन सिर्फ इसलिए, क्योंकि आपने ऐसा सवाल किया है। आपको बता दें कि अक्सर अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां इस तरह के सावल से परेशान हो जाती हैं। तो आप इस तरह के सवाल करने से परहेज करें, क्योंकि इस बेतुके सवाल का आपका बेतुका जवाब भी मिल सकता है। हां ये बात अलग है कि उस वक्त लड़कियां सिर्फ मन में ही बेतुका जवाब दे सकती है। वे अक्सर मन में यही कहती हैं कि मुझे ऐसा पति चाहिए, जिसके सिर पर पैर हो। दूसरा सवाल...क्या आप वर्जिन हो?ये ऐसा सवाल है, जिसे हर कोई पूछना चाहेगा। लेकिन ये एक ऐसा सवाल है, जिसका लड़कियों को जवाब देने को मन नहीं करता है, बल्कि सामने वाले को गाली देने का मन करता है। बेशक आप ये सवाल करें, लेकिन उचित समय देखकर। तीसरा सवालफेसबुक पर हो...यदि हां, तो कितने फ्रैंड हैं?आज के समय में यदि कोई फेसबुक पर है, तो फ्रैंड लिस्ट का लंबा होना स्वाभाविक है। अब लड़कियां इसका क्या जवाब दे? इस सवाल को बेतुका ही कह सकते हैं। ऐसे सवाल से आप कितने बुद्धिमान हैं, इसका अंदाज लड़कियां तुरंत निकाल लेती हैं। मन ही मन मूर्ख समझने लगती हैं। चौथा सवालवैसे मुझे पास्ट से कोई मतलब नहीं है, लेकिन फिर भी कितने बॉयफ्रैंड रह चुके हैं आपके?अब आप खुद सोचिए... लड़की इसका क्या जवाब दे। मान लीजिए लड़कियां इसका जवाब दे भी देती हैं, लेकिन वे आपको जरूर रिजेक्ट कर देंगी। वे खुद से ये सवाल जरूर करेंगी कि पहले खुद ही इसका जवाब दे दो आप। बॉयफ्रैंड को लेकर सवाल करना ही बेमानी है। पांचवां सवालड्रिंक करती हो... कभी वोडका ट्राई किया है?अक्सर लड़के ये सवाल जरूर पूछते हैं और जब लड़की की तरफ से जवाब हां में मिलता है, तो अपने आपको कहते है कि मैं तो कभी हाथ भी नहीं लगाता। 21वीं सदी में रहते हुए भी यदि लड़के इस तरह का सवाल पूछते हैं तो इस हिसाब से या तो वो बेवकूफ माने जाएंगे या फिर जानबूझकर लड़की को ये दिखाना चाहते है कि मैं तुमसे ज्यादा शरीफ हूं। छठवांसवाल बच्चे पसंद है क्या?ये सवाल तो आप बिल्कुल भी न करें। ऐसा सवाल करने से लड़कियों को सिर्फ यही लगेगा कि आप शादी का प्रपोजल लेकर नहीं, बल्कि बच्चों का प्रपोजल लेकर आए हो। ये सवाल आपका इम्प्रेशन पूरी तरह से खत्म कर देगा। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बना दी इस कपल की जिंदगी, पुलिस ने कराई शादी BBE THIINKOON एक तरफ पुलिस की मनमानी की वजह से एंटी रोमियो स्क्वॉड की लोग आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन इस अभियान की वजह से एक कपल की जिंदगी बन गई। ये मामला है यूपी के औरैया का। बलबीर और संगीता के लिए योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान वाकई वरदान बन गया। दरअसल, रविवार को लड़की ने थाना प्रभारी को बताया कि परिवार के दबाव में आकर उसने अपने प्रेमी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। BBE THIINKOON लड़की की प्रेम कहानी सुन थाना इंचार्ज ने दोनों के परिवार को समझाकर दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का पूरा खर्चा भी उठाया। दरअसल, दोनों का परिवार इनके प्रेम प्रसंग से खुश नहीं था। उन्होंने लड़की से जबरन प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस बलवीर को थाने ले गई तो संगीता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में संगीता को वक्त मिल गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपनी लव स्टोरी सुना दी। इस पर देवकली चौकी इंचार्ज उपेंद्र नाथ राय ने दोनों प्रेमियों को मिलाने की ठान ली। BBE THIINKOON रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस बलवीर को थाने ले गई तो संगीता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में संगीता को वक्त मिल गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपनी लव स्टोरी सुना दी। इस पर देवकली चौकी इंचार्ज उपेंद्र नाथ राय ने दोनों प्रेमियों को मिलाने की ठान ली। BBE THIINKOON Story finderVIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
15 fascinating images of the ‘1000-ton monoliths’ hidden deep in the Siberian Mountains BBE THIINKOON There are some things that the human mind cannot possibly comprehend. One of them are the mind-bending structures said to exist in Siberia, where researchers found what appear to be supermassive blocks of stone, weighing over 1000 tons, intricately stacked together thousands of years ago. Interestingly, some of the rocks are much larger (as much as 2 to 3 times larger) than the largest known megaliths in the world. BBE THIINKOON In fact, from the scale depicted by the human figures, these megaliths are much larger (as much as 2 to 3 times larger) than the largest known megaliths in the world. Preliminary studies suggest that there are blocks of stone at Gornaya Shoria which weigh around three to four thousand tons. BBE THIINKOON While many experts who have seen the images, but not actually visited the site say, it is nothing more than a natural geological formation and the result of geological processes associated with the intense weathering of the rock comprising Mountain Shoriya. BBE THIINKOON It is believed that both tectonic forces acting on deeply buried bedrock and pressure release that occurs within near-surface bedrock as it is uplifted and eroded commonly form rectangular, block-like, rock formations that consist of jointed rock. BBE THIINKOON However, the on-site pictures seem to suggest otherwise. Located Deep in the Siberian Mountains, there is a megalithic site that has created confusion among experts. The ‘megalithic site’ –discovered in Southern Siberia— contains what some believe are supermassive stones, flat surfaces, right angles, and sharp corners resembling cyclopean masonry. The super megaliths were found and photographed for the first time by Georgy Sidorov. The site was explored for the first time in 2013. BBE THIINKOON It is noteworthy to mention that so meof the extremely heavy blocks of stone have been stacked up to forty meters in height. Furthermore, if the supermassive stones alone aren’t something to gaze upon, reports indicate that during one of the expeditions to the site, compasses of the geologists behaved very strangely and for some unknown reason their arrows were deviating from the megaliths. BBE THIINKOON The origin, purpose, and construction methods of the Gornaya Shoria megaliths are unknown, but their beauty, precision, and importance will remain a subject of debate in the years to come. Could this Russian site be evidence of an ancient civilization that history was unaware of? Check out the images and let us know what you think! Story finder VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin