तो इसलिए हमेशा छोटे बाल रखते हैं सैनिक
तो इए हमेशा छोटे बाल रखते हैं सैनिक
आप ने अक्सर सैनिकों को देखा होगा पर क्या आप ने कभी गौर किया है कि हर सैकिन के बाल छोटे क्यों होते हैं। सभी सैनिकों की कटिंग एक तरह की ही क्यों होती है। शायद आप को ना पता हो पर आज हम आप को बताएंगे कि सैनिकों के बाल छोटे क्यों होते हैं।
इसलिए छोटे बाल रखते हैं सैनिक
सैनिकों को अधिक से अधिक समय रणभूमि में ही व्यतीत करना पड़ता है। युद्ध के दौरान उन्हें सिर पर हेलमेट के साथ कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं जिसकी वजह से लंबे बाल तकलीफ का कारण बन सकते है। इसके पीछे एक खास वजह यह भी है कि उन्हें गर्मी भी न लगे इसलिए उनके बालों को छोटा रखा जाता है। वैसे सेना के जवानों के पास बाल सवांरने के अलावा भी ढेरों काम होते हैं जिनमे देश की सुरक्षा व्यवस्था सबसे अहम है।
इन वजहों से छोटे होते हैं बाल
जब सैनिक बंदूक से निशाना लगाते हैं तो इसके लिए उन्हें बहुत धैर्य की जरूरत पड़ती है। निशाना लगाते वक्त बाल एक बाधा बन सकते हैं इसीलिए बालों को छोटा रखा जाता है। बाल अगर बड़े होंगे तो हो सकता है कि निशाना लगाते वक्त बाल आंखों के सामने आ जाएं। बालों के बन्दूक में गिर जाने से बंदूक भी खराब हो सकती है। सैनिकों को कई बार नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है ऐसे मे बाल अगर छोटे होते है तो बहुत जल्द ही सूख जाते हैं। लंबे बालों की वजह से सैनिक सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं लेकिन छोटे बाल रहने पर वह इन खतरों से बचे रहते हैं।