फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 अकाउंट्स को इसलिए कर दिया बंद फर्जी सूचनाओं और स्पैम को फैलाने पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 से ज्यादा नकली खातों को निष्क्रिय कर दिया है। फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे नकली खातों को हटाना चाहती है,... न्यूयॉर्क: फर्जी सूचनाओं और स्पैम को फैलाने पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 से ज्यादा नकली खातों को निष्क्रिय कर दिया है। फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे नकली खातों को हटाना चाहती है, जो बेहद सक्रिय हैं और जिनकी पहुंच काफी अधिक है। अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए उठाया है। फेसबुक की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर शबनम शाइक ने कहा, ‘हमने पाया है कि बहुत सारी फर्जी खबरें आर्थिक रूप से प्रेरित हैं और हम एक जानकार समाज बनाने के अपने प्रयास के तहत इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि बेइमान लोग फेसबुक का लाभ उठाकर झूठी खबरें न फैला सकें।’ नकली खातों की छंटाई के लिए फेसबुक का कहना है कि वे उसकी सामग्री का आकलन करने की बजाए उसकी सक्रियता के पैटर्न के आधार पर उसे पकड़ते हैं। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
एप्पल चौथी पीढ़ी के आईपैड की जगह लाएगा आईपैड एयर-2 Apple will begin replacing fourth generation iPads brought in for service with an iPad air 2 न्यूयार्क। एप्पल की चौथी पीढ़ी वाले आईपैड का इस्तेमाल करने वाले अगर इसे बदलना चाहते हैं तो एप्पल उनके लिए अधिक क्षमतावान आईपैड एयर-2 लाने वाली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आईपैड एयर-2 जल्द ही एप्पल के स्टोर और अन्य आधिकारिक सेवा प्रदाताओं के पास उपलब्ध होगी। वेबसाइट ‘9टू5मैक’ पर शनिवार को प्रसारित खबर में कहा गया है कि वास्तव में एप्पल ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि कंपनी के पास पुरानी पड़ चुकी चौथी पीढ़ी का आईपैड बचा ही नहीं है और कंपनी आगे से इसका उत्पादन भी नहीं करना चाहती। एप्पल ने अपने कर्मचारियों से ग्राहकों को बदली जा सकने वाली चौथी पीढ़ी के आईपैड के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा है। आईपैड एयर-2 को सुनहरे रंग के अतिरिक्त विकल्प के साथ भी उतारा जाएगा। इसे 32 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया जाएगा, जबकि 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले संस्करण बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में जो ग्राहक पुराना चौथी पीढ़ी वाला आईपैड बदलकर नया आईपैड एयर-2 लेंगे उन्हें न सिर्फ अत्याधुनिक फीचर मिलेंगे, बल्कि बढ़ी हुई स्टोरेज क्षमता भी मिलेगी। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin