Top post view
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017
शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत लीक, दो वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च
Gadgets 360 Staff | Updated: Apr 12, 2017 14:00 IST
शाओमी द्वारा पिछले महीने रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने का खुलासा हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस डिवाइस के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी का पता चला था। और अब, एक ताजा लीक से इस कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। नई लीक के मुताबिक, रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) हो सकती है।
मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन रिटेल साइट टाउबाउ पर हुई लिस्टिंग से खुलासा होता है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) होगी। हालांकि, इसका दमदार वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। पिछली लीक में पता चला था कि यह डिवाइस 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलबध कराया जाएगा।
इससे पहले एक लीक में खुलासा हुआ था कि शाओमी रेडमी प्रो 2 में रियर पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इससे पहले इस फोन में अभी तक लॉन्च नहीं हुए स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद थी। इसके अलावा रेडमी प्रो 2 में एक ओलेड डिस्प्ले और 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, शाओमी बीजिंग में 19 अप्रैल को होने वाले इवेंट की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस के टीज़र को हाल ही में जारी किया गया है । इस फोन को कई रैम व स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ इस स्मार्टफोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च होने की उम्मीद है, और सभी वेरिएंट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर आने की उम्मीद है।