loading...

Top post view

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

6:56:00 pm

Warning : यह डरावने भुतिया खेल भूलकर भी न खेले : Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi



Warning : यह डरावने भुतिया खेल भूलकर भी न खेले

Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi

क्या आप साधारण और सामान्य खेल कर थक चुके हैं? क्या आप भी मजेदार और रोमांचक खेल खेलना चाहते हैं। लेकिन हम जिन खेलों के बारे में आपको बता रहे हैं, इन खेलों के बारे में पढ़ कर शायद आपका भी मन करें आप भी इन असाधारण खेलों का मजा लें, लेकिन ये किसी खतरे से खाली नहीं है। जिन लोगों ने भी यह जोखिम लिया है, वो शायद अब कुछ और खेलने लायक नहीं है। लेकिन खेल तो खेल है पर जब पता चलेगा कि आप भूतों के साथ खेल रहें है तो आपकी हवाइयां उड़ जाएं। खैर देखते हैं, कौन से है ऐसे खेल
Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi | यह डरावने भुतिया खेल भूलकर भी न खेले :
Scary Games To Play With Ghosts at Home
1. थ्री किंग्स / Three Kings
यह खेल फेबलफोर्ज के ‘नोस्लीप’ के नाम से पोस्ट करने बाद बेहद मशहूर हुआ था। कहा जाता है इस खेल के जरिए खिलाड़ी दूसरी दुनिया से संपर्क कर सकता है। इसे बिना एक भी रोशनी की किरण के एक बहुत बड़े कमरे में खेलना होगा, हो सके तो बेसमेंट में।
साथ ही आपको मोमबत्तियां, दो बड़े शीशे, 3 कुर्सियां और अपने बचपन के सामान में से एक चीज। आप मानें या नहीं, लेकिन ऐसा संभव है कि आप किसी दूसरी दुनिया के साथ संपर्क में होंगे। या फिर ये आपकी कोई मानसिक असर या मात्र एक वहम भी हो सकता है।


Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi
क्या आप साधारण और सामान्य खेल कर थक चुके हैं? क्या आप भी मजेदार और रोमांचक खेल खेलना चाहते हैं। लेकिन हम जिन खेलों के बारे में आपको बता रहे हैं, इन खेलों के बारे में पढ़ कर शायद आपका भी मन करें आप भी इन असाधारण खेलों का मजा लें, लेकिन ये किसी खतरे से खाली नहीं है। जिन लोगों ने भी यह जोखिम लिया है, वो शायद अब कुछ और खेलने लायक नहीं है। लेकिन खेल तो खेल है पर जब पता चलेगा कि आप भूतों के साथ खेल रहें है तो आपकी हवाइयां उड़ जाएं। खैर देखते हैं, कौन से है ऐसे खेल
Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi | यह डरावने भुतिया खेल भूलकर भी न खेले :
Scary Games To Play With Ghosts at Home
1. थ्री किंग्स / Three Kings
यह खेल फेबलफोर्ज के ‘नोस्लीप’ के नाम से पोस्ट करने बाद बेहद मशहूर हुआ था। कहा जाता है इस खेल के जरिए खिलाड़ी दूसरी दुनिया से संपर्क कर सकता है। इसे बिना एक भी रोशनी की किरण के एक बहुत बड़े कमरे में खेलना होगा, हो सके तो बेसमेंट में।
साथ ही आपको मोमबत्तियां, दो बड़े शीशे, 3 कुर्सियां और अपने बचपन के सामान में से एक चीज। आप मानें या नहीं, लेकिन ऐसा संभव है कि आप किसी दूसरी दुनिया के साथ संपर्क में होंगे। या फिर ये आपकी कोई मानसिक असर या मात्र एक वहम भी हो सकता है।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
2. क्लोसेट गेम / Closet Game
कहा जाता है इस खेल का उद्देश्य किसी आत्मा या भूत के साथ संपर्क करने का नहीं, बल्कि सीधा दानवों से बात करना है। इस खेल के बारे में बताया गया है कि आपको एक घोर अंधेरे कमरे में जाना है, एक माचिस की तीली लेनी है और कहना है ‘मुझे रोशनी दिखाऔ या मुझे अंधेरे में छोड़ दो।’
अगर कोई भी आवाज सुनाई दे तो माचिस को तुरंत जला लीजिए। हो सकता है कि कोई आपको पीछे से पकड़कर कभी न खत्म होने वाले अंधेरे में ले जाए। साथ ही पीछे मुड़ कर न देखें, नहीं तो हो सकता है कि आप कभी वापिस ही न आ पाएं। यदि आपके साथ ऐसा कुछ भी न हो, तो बधाई हो आप सुरक्षित हैं। माचिस जलाकर उस अंधेरे कमरे से बाहर आ जाएं। उसके बाद कोई भी डर आपको सताएगा नहीं।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
3. ब्लडी मैरी / Bloody Mary
ब्लडी मैरी लोगों के बीच में चर्चित तामसिक और डरावनी डायन की आत्मा है। कहा जाता है कि बुलाने के लिए हाथ में मोमबत्ती लेकर एक शीशे के सामने उसका नाम तीन बार पुकारना पड़ता है। कहा जाता है कि इसके बाद खून से सनी एक महिला आपके सामने आएगी। अफवाहें है कि वो इस खेल के बाद आप श्रापित हो जाते हैं। ऐसी कई कहानियां हैं, जो इसके अनुभव बांटती है, जो अधिकतर बेहद ही बुरे है। ब्लडी मैरी कई भूतहा फिल्मों का हिस्सा रहा है।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
4. एलिवेटर टू एनदर वर्ल्ड / Elevator to Another World
माना जाता है कि यह खेल कोरिया से शुरू हुआ और इसे खेलने के दौरान आप एक सीढ़ी से किसी दूसरी दुनिया में पहुंच जाते हैं। इस खेल के लिए 10 माले की एक बिल्डिंग की जरूरत है, जिसमें लिफ्ट लगी हो। और लिफ्ट में सिर्फ एक ही व्यक्ति हो।
लिफ्ट में उस व्यक्ति को बटन का एक मेल बनाना है जो है 4-2-6-210-5… और फिर लिफ्ट 5वें माले पर रुकेगी, जहां एक महिला अंदर घुसेगी। लेकिन उस व्यक्ति को न तो उसे देखना है और न ही उससे बात करनी है। फिर पहली मंजिल पर जाएं। लेकिन इसके बाद लिफ्ट पहली मंजिल की बजाय दसवीं मंजिल की ओर ऊपर जाएगी। हो सकता है कि आप खुद को दूसरी दुनिया में पाएं या फिर अपने ही घर में।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
5. द हूडेड मैन / The Hooded Man
इसे खेल कहे या कुरीति, लेकिन यह भी एलिवेटर की तरह ही है। यह भी दावा करता है कि यह आपको दूसरे दुनिया में ले जाएगा। रात को ऐसे कमरे में जाना, जहां एक टेलिफोन हो और कैब बुक कराएं। हो सकता है कि तुरंत एक काली गाड़ी आपके घर के बाहर खड़ी हो। जब आप गाड़ी में बैठेंगे, तो देखेंगे कि समय कुछ भी हो, आपकी घड़ी में 3.30 ही बज रहें होंगे।
गाड़ी आपको एक अनजान रास्ते पर ले जाएगी। ड्राइवर ने हूड पहनी होगी। यदि आप आपना सफर खत्म करना चाहते हैं, तो ड्राइवर के कान में धीरे से कहें कि मेरा स्टॉप आ गया और फिर आपकी आंख खुलेगी अपने घर में। हो सकता है कि यह खेल मात्र आपके मन की एक कल्पना या कोई सपना हो.. या फिर एक खौफनाक हकीकत।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
6. वन मैन हाइड एंड सीक / One-Man Hide and Seek
जापान से शुरू हुआ यह खौफनाक खेल हितोरी काकूरेंबो के नाम से भी जाना जाता है। लुका-छुपी का यह खेल आसान है, बस फर्क सिर्फ इतना ही है कि इसमें आप श्रापित गुड़ियाओं के साथ खेलते हैं। कील और लाल धागे से सजी यह डॉल आपको हैरान करती है। हो सकता है कि इस खेल के दौरान आपको कई अंजान लोग आपके आस-पास घूमते मिलें।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
7. ड्राई बोन्स / Dry Bones
हितोरी काकूरेंबो के जैसा ही है यह खेल- ड्राई बोन्स। इस खेल में भी आप लुका-छुपी खेल रहें होंगे, लेकिन आत्माओं और दानवों के साथ। सुनने में अटपटा लगे, यहां छिपना इतना भी आसान नहीं। यदि आप इस खेल में जीत गए तो जान के साथ आपको इनाम भी मिलता है। एक बार बच भी गए तो भी दूसरी बार खेलने का रिस्क शायद ही कोई सामान्य व्यक्ति ले।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
8. डारूमा-सान / Daruma-san
डारूमा-सान या ‘बाथ गेम’ जापान का एक और असामान्य खेल है। इस खेल में आप शैतान को बुलाते हैं, जो पूरा दिन आपका पीछा करके आपको पकड़ने का प्रयास करता है। बाथटब में अंधेरे में दिखने वाली महिला की छवि बेहद खौफनाक है। अंधेरी रात में दिखने वाली महिला का खेल शुरू होता है अगले दिन। लेकिन उससे बच कर आपको पूरा दिन निकालना है। यदि आप बच भी गए, तो हो सकता है कि वो रात में आपके सपनों में भी आपका पीछा करे।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
9. शार्लेट्स वेब / Charlotte’s Web
बच्चों की मशहूर किताब शार्लेट्स वेब के बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा या इस पर बनी फिल्म देखी होगी। लेकिन इस नाम पर बने खेल को खेलने का रिस्क आप शायद ही लें। इस खेल में आप 15वीं शताब्दी की एक लड़की शार्लेट को पुकारते हैं जिसकी माँ पर डायन होने का आरोप लगाया गया था।
अकेले खेलने से डरते हैं तो अपने साथ एक साथी भी रख लें। खेल खत्म होने पर शार्लेट को ‘गुडबाय’ कहना न भूलें। कहा जाता है कि शार्लेट उनके साथ बहुत अच्छी है, जो उसके साथ अच्छे हैं, लेकिन उसको कोई नाराज कर दे, तो उसकी खैर नहीं। हो सकता है कि शार्लेट ही इकलौती और आखरी व्यक्ति हो जिसे आप देख सकें।

Scary Games To Play With Ghosts at Home
10. मिडनाइट गेम / Midnight Game
यह इस सूची का सबसे मशहूर खेल है। अगर आपको ऊपर दिए गए खेल में मजा नहीं आया, तो यह खेल आपके लिए ही है। यह खेल एक सजा देने की प्रथा है जिसका प्रयोग नास्तिकों और धर्मापराधियों के लिए किया जाता था। इस खेल में आपको अंधेरी आधी रात में एक तन्हा आदमी से बचना है।
ध्यान रहे कि वो आपको 3 बजकर 33 मिनट से पहले पकड़ न ले। इस खेल में आप साथी भी रख सकते हैं, लेकिन इस खेल में साथी भी आपके दुश्मन ही हैं। जो लोग यह खेल खेल चुके है, वो इसे कभी न खेलने की चेतावनी देते हैं। इस खेल के बाद आपको दिमागी जख्म और मतिभ्रम हो तो किसे दोष देंगे।
By 
   VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA( VIIVVEK VASSHISHTHHA )

Download more horror games 👇
Warning _ यह वो 37 डरावने खेल है जो नहीं खलने चाहिए आपको .doc - 28 KB


9:53:00 am

दुनियाँ के सबसे महंगे खेल, जिनके बारे में नहीं जानते आप List of Top 10 Most Expensive Sports in the World

List of Top 10 Most Expensive Sports in the World

Most-Expensive-Sports-in-the-World
ज्ञानपंती टीम आज आपको बताने जा रही है दुनिया के सबसे महंगे 10 खेल जिन्हें खेलना हर किसी के बस की बात नहीं और अधिकतर लोग इन्हें सिर्फ टीवी में देखकर ही खुश हो जाते है | आज खेलो के प्रति लोगो का नजरिया तेजी से बदल रहा है और लोगो का झुकाव तेजी से खेलो की तरफ हो रहा है और आज की तारीख में हर किसी को पता है की खेल रिलैक्स होने का सबसे अच्छे माध्यम है और कुछ खेल विशेषज्ञ कहते है की खेलो से दिमाग और शरीर दोनों ही स्वस्थ रहते है | कुछ खेल आसानी से घर में या घर के बाहर खेले जा सकते है कुछ खेल ऐसे भी है जिन्हें पैसे वालो का खेल कहा जाता है और जिन्हें खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योकि इन खेलो के उपकरण ही इतने महंगे आते है की यह आमजन से दूर हो जाते है और यह हर समय भी नहीं खेले जा सकते |
आइये पढ़ते है दुनिया के 10 सबसे महंगे खेल | List of Top 10 Most Expensive Sports in the World :

Most-Expensive-Sports-in-the-World
10. घुड़सवारी (Equestrian)
यह दुनिया के सबसे पुराने और प्रसिद्ध खेलो में से एक है जिसमे घोड़े में ऊपर बैठ कर किसी वास्तु का पीछा करना शामिल है और हम जानते है की घुड़सवारी बहुत से लोगो का मनपसंद खेल भी है लेकिन बहुत महंगा होने के कारण इस खेल को बहुत ही कम लोग खेल पाते है | इस खेल में घोड़े का रखरखाव, भोजन, देखभाल और ट्रेनिंग तो महंगी है ही इसके अलावा खेलो के दौरान घोड़े को एक से दुसरे स्थान पर ले जाना भी महंगा कार्य है | एक घोड़े के एक साल के रखरखाव के खर्चा लगभग 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष बैठता है जिसमे घोड़े की कीमत शामिल नहीं है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
9. पोलो (Polo)
पोलो अनेक देशो में बहुत लोकप्रिय है जैसे ब्रिटेन | लेकिन यह खेल अपने बहुत ही महंगे होने के कारण हमेशा से ही अति धनी लोगो और रईस परिवारों से सम्बंधित रहा है | इस खेल के इतने महंगे होने का कारण इस खेल से सम्बंधित घोडा और खेल उपकरण है तथा अधिकतर पोलो खिलाडियों को कम से कम चार घोड़े तो बैकअप के लिए ही रखने पडते है | पोलो के एक मैच की कीमत लगभग 1,50,000 डॉलर बैठती है और अधिकतर पोलो मैच प्रसिद्ध और बड़ी कम्पनीज द्वारा स्पोंसर किये जाते है और पोलो के एक टूर्नामेंट की लागत लगभग 10 लाख डॉलर आती है जो बहुत ही ज्यादा महंगी है और इस खेल में हमेशा ही गंभीर चोट का खतरा भी रहता है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
8. फार्मूला 1 (Formula 1)
फार्मूला 1 दुनिया में सबसे प्रसिद्ध खेलो में से एक है लेकिन बहुत महंगा भी और इस खेल में घायल या चोट लगने की हालत में यह बहुत खतरनाक भी है | इस खेल की एक विशेष बात यह है की इस खेल के खिलाडी के पास खुद की कार होनी चाहिए जो दुनिया की बहुत ही महँगी स्पोर्ट्स कार होती है | आमतौर पर यह रेसिंग गेम है, जिसमे ड्राईवर को अलग-अलग प्रकार के रास्तो पर ड्राइव करना पढता है लेकिन इसके अत्यधिक महंगे होने के कारण कई कंपनियां मिलकर यह खेल स्पोंसर करती है और इसमें एक रेस की कीमत ही 1,90,000 डॉलर के करीब बैठती है | यह दुनिया के बहुत से देशो में जैसे दुबई में बहुत ही प्रसिद्ध है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
7. नौकायन (Sailing) 
नौकायन इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है और किसी की इस बात में आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए | इस खेल में सबसे ज्यादा आवश्यकता बोट की होती है और प्रत्येक खिलाड़ी के पास खुद की बोट होना जरूरी है तथा इसके अलावा बोट के ऊपर लगने वाले पाल और अन्य उपकरण होने भी आवश्यक है | इस खेल में इस्तेमाल की जाने वाली ‘पाल नौका’ करीब 2 मिलियन डॉलर तक की हो सकती है तथा एक बार सभी उपकरण खरीद लिए जाने के बाद कोई विशेष खर्चा नहीं होता लेकिन यह खेल सिर्फ कुछ ही महीनो के लिए होता है और उसके बाद आपकी बोट सिर्फ शो पीस बनकर रह जाती है और इन बोट को किसी सुखी जगह ले जाना फिर अगले साल वापिस पानी में लेकर आना भी एक अलग दिक्कत है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
6. पेंटाथलान (Pentathlon) 
पेंटाथलान एक बहुत ही महंगा खेल है क्योकि इसमें भाग लेने के लिए ही एक बड़ी राशी की जरुरत पड़ती है | इस खेल में भाग लेने के लिए आपको एक खेल की नहीं बल्कि 5 खेलो की राशी देनी पड़ती है और इस खेल की ट्रेनिंग और उपकरण में ही अत्यधिक राशी खर्च हो जाती है | वह पांच खेल जो पेंटाथलान में शामिल है : तलवारबाजी, शो जंपिंग, तैराकी, पिस्टल शूटिंग और दौड़ तथा जाहिर सी बात है ‘शो जंपिंग’ अकेला ही बहुत महंगा खेल है क्योकि जम्प के लिए एक घोड़े की आवश्यकता पड़ती है और यह सस्ता भी नहीं आता तथा तलवाजी, पिस्टल आदि के लिए भी पूरी ट्रेनिंग और उपकरणों की जरुरत रहती है जिसके कारण यह ‘5 इन 1 स्पोर्ट’ बहुत ही महंगा है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
5. विंगसूटिंग (Wingsuiting)  
विंगसूट एक बहुत ही अलग तरह का और दिलचस्प खेल है जिसमे खिलाडी को ऊँची जगह से हवा में विंगसूट पहनकर छलांग लगानी होती है और विंगसूट की सहायता से ही हवा में ज्यादा से ज्यादा देर तक तैरना पड़ता है | लोगो को यह जानकार हैरानी होगी की एक विंगसूट की कीमत लगभग 2,500 डॉलर तक ही होती है लेकिन इस खेल की सबसे महंगे कारण है आपका पहले अत्यधिक ऊँचाई तक पहुँचना और उसके बाद सुरक्षित तरह से वापस आना | इसके लिए खिलाडी को सबसे पहले स्पेशल ट्रेनिंग लेनी होती है, इसके बाद किसी विमान को किराए पर लेना, पायलट का खर्चा और खुद की इंश्योरेंस जो कुल मिलकर बहुत ही महंगी बैठती है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
4. बॉबस्लाइडिंग (Bobsledding)  
बॉबस्लाइडिंग भी एक दिलचस्प खेल है और शीतकालीन ओलंपिक्स में भी शामिल है | यह खेल सबसे पहले अमेरिकन स्टार “लोलो जोंस” के द्वारा खेला गया था और इस खेल के लिए इन्होने बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी | यह खेल ‘फार्मूला 1’ के जैसा है और इसके बहुत महंगे होने के कारण बिना स्पोंसर के इसे खेला बहुत ही मुश्किल है | एक बॉबस्लाइड की कीमत ही लगभग 25,000 डॉलर होती है और इसके ट्रेनिंग, कॉस्टयूम आदि का खर्चा अलग होता है | लोग इस बात पर भले ही विश्वास न करे लेकिन बॉबस्लाइड की कीमत मिलियन डॉलर तक हो सकती है और यह मुख्यतः एक टीम खेल है जिसमे तीन से चार तक खिलाडी हो सकते है इसीलिए इस खेल का मूल्य 3 से 4 गुणा ज्यादा तक हो सकता है |

Most-Expensive-Sports-in-the-World
3. एयर बेलून रेसिंग (Hot Air Balloon Racing)
लोगो की इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है की ‘हॉट एयर बेलून’ भी एक खेल है | यह खेल भी दुनियाँ के सबसे महंगे खेलो में शुमार है जिसमे 1 घंटे के करीब 300 डॉलर प्रति व्यक्ति मूल्य हो सकता है | अब कोई भी समझ सकता है की इस गुब्बारों को खरीदना और सवारी करना कितना महंगा हो सकता है | एक व्यक्ति के गुब्बारे की कीमत लगभग 20,000 डॉलर आती है और इसके अलावा कई और खर्चे भी है जो इससे जुड़े हुए है | इस खेल में सुरखा मानको का ध्यान रखना पड़ता है और एक विशेष अधिकारी भी गुब्बारे के निरीक्षण के लिए आता है जिसका खर्चा 350 डॉलर के करीब बैठता है |
अब अगर इसके उपकरणों की बात करे तो दिशा-यंत्र अलग से लगता है और गुब्बारे के ईंधन का मूल्य 15 से 30 डॉलर प्रति घंटे बैठता है और गुब्बारे को एक बार फुलाने की कीमत ही कम से कम 900 डॉलर बैठती है तथा इसके लिए एक विशेष पंखे की भी आवश्यकता पड़ती है | अगर किसी के पास पहले से ही यह सब सुविधाए हो तो भी उसे एक अलग टीम की जरुरत पड़ती है जो गुब्बारे में हवा भरने तथा उड़ान के बाद उसे खाली करने के लिए काम आती है | इसकी कम्पटीशन फीस और इंश्योरेंस भी सालाना 1,200 डॉलर तक हो सकती है और अगर आपको लगता है की यह सब भी ज्यादा महंगा नहीं है तो जान लीजिये के एक गुब्बारे का जीवन काल सिर्फ 300 से 500 घंटे तक ही होता है |


Most-Expensive-Sports-in-the-World
2. स्काई जंपिंग (Ski Jumping)
स्काई जंपिंग भी दुनिया के प्रसिद्ध और दिलचस्प खेल है जो इस लिस्ट में दुसरे नंबर में है | इस खेल के उपकरणों की कीमत लगभग 2,500 डॉलर होती है और इस खेल में ट्रेनर की भी सख्त जरुरत रहती है जिसका खर्चा अलग रहता है | एक खिलाडी का इस खेल में एक साल का अनुमानित खर्चा लगभग 1 लाख डॉलर रहता है और इसके अलावा इस खेल में जान का भी जोखिम लगातार रहता है |

1. व्हितिंगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल (The Whitianga Festival of Sports)
दुनिया का सबसे महंगा खेल है “The Whitianga Festival of Sports” | यह रेस से सम्बंधित सबसे फेमस खेल है जो न्यूज़ीलैण्ड में हर वर्ष आयोजित होते है | इन खेलो में हैलीकॉप्टर रेस, पॉवरबोट रेस, जेट स्की रेस, कार vs. हेलीकाप्टर रेस आदि होती है | इन खेलो में वास्तव में एक दुसरे के साथ रेस की जाती है | अब आपने इस खेल में प्रयुक्त होने वाले वाहन भी पढ़ ही लिए है तो आप अंदाजा लगा सकते है की यह खेल कितने महंगे है क्योकि जब तक आपके पास इस तरह के वाहन नहीं होंगे आपको खेलो में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी, यह दुनिया के सबसे महंगे खेल है जिनमे भाग लेने के लिए मिलियंस डॉलर की जरुरत पढ़ती है |
By 
   VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA( VIIVVEK VASSHISHTHHA )

9:30:00 am

भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत. : Top 10 Richest Temples in India


भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत


Top 10 Richest Temples in India

Top 10 Richest Temples in India
भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत | Top 10 Richest & Popular Temple in India : 
भारत हमेशा से ही अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र रहा है तथा सदा से ही भारतीय संस्कृति में धर्म के संस्थानों को कुछ ना कुछ दान देने की परंपरा रही है इसी कारण ने सदियो से यह परंपरा चलने के कारण कुछ मंदिर अत्यंत धनी मंदिर की श्रेणी में आते है | वही कुछ मंदिर ऐसे भी है जो श्रद्धालु की आस्था का केंद्र होने के कारण तथा करोडो श्रद्धालु के द्वारा चदाए गये धन के कारण अत्यंत धनी हो चुके है परंतु इन मंदिरों के बारे में बात करते समय यह स्मरण रखना अत्यंत आवश्यक है कि यह धन सदा से ही भक्तों एवं उस राज्य के नागरिकों की भलाई के काम आता रहा है तथा इतिहास में कई ऐसे वृतांत है जिससे यह पता लगता है कि उस समय पड़ने पर मंदिरों ने राज्य प्रशासन को भी धन दिया |
परंतु आजाद भारत में लगभग सभी प्रमुख मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण होने के पश्चात मंदिरों के परोपकारी कार्यो में अत्यंत तेजी से कमी आई है तथा एक बात और भी बताना चाहते है कि भारतीय सरकार समस्त भारतीय मंदिरों के दान पर टैक्स लगाती है एवं मंदिर से टैक्स लेती है फिलहाल यह अलग विषय है हम इसे छोड़ते हैं तथा जानते है भारत के सबसे धनी दस मंदिरों के बारे में


Top 10 Richest Temples in India
10. काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक है, जो भगवान शिव को समर्पित है | इस मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है तथा लाखों श्रद्धालु के इस मंदिर में चढायें गये इच्छानुसार दान के कारण यह मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है, तथा हमारी इस लिस्ट में यह मंदिर 10वे नंबर पर है |

Richest Temple in india_Jagannath Temple
9. जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा में स्थित पूरी का जगन्नाथ मंदिर भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिर में से एक है तथा यह भगवान श्री कृष्ण, उनकी बहन सुभद्रा एवं उनके बड़े भाई बलराम को समर्पित है | यह भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से भी एक माना जाता है, एवं इनकी प्रतिवर्ष निकलने वाली पूरी रथयात्रा तो विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें लाखों-करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है तथा इन्ही श्रद्धालुओं से मंदिर को अतुलनीय चंदा भी प्राप्त होता है | यह मंदिर हमारी इस लिस्ट में नौवे नंबर पर है |


Richest Temple in india_Meenakshi Temple
8. मीनाक्षी मंदिर
हमारी सबसे धनी मंदिरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर मीनाक्षी मंदिर है, जो तमिलनाडु के मदूरई शहर में स्थित है | यह मंदिर माता पार्वती जी को समर्पित है तथा इसका वास्तुशिल्प अपने आप में अत्यंत ही अनूठा तथा रहस्यमई माना जाता है |


Top 10 Richest Temples in India
7. सोमनाथ मंदिर
दुनिया में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सोमनाथ मंदिर, गुजरात में स्थित है जो भारत के सबसे धनी मंदिर में अपना स्थान रखता है | यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक है, हम इसकी वैभवता एवं प्राचीन समय में इसकी प्रसिद्धि का अनुमान इस बात से भी लगा सकते है कि इस के धन की चर्चा सुनकर कोई विदेशी आक्रमणकारीयों ने भारत पर आक्रमण किया जिनका एक प्रमुख उद्देश्य इस मंदिर को लूटना था परंतु समय के इतने थपेड़े एवं आक्रमण झेलने के बाद भी यह मंदिर आज भी शान से खड़ा है, जिसमें हर भारतीय की आस्था शामिल है |


Top 10 Richest Temples in India
6. गोल्डन टेंपल
इस लिस्ट में छठे नंबर पर नाम है भारत के सम्मान एवं गरूर के प्रतीक गोल्डन टेंपल जिससे ‘श्री हरमंदिर साहिब’ के नाम से भी जाना जाता है | यह सिक्ख धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है जो पवित्र नगरी अमृतसर में स्थापित है, इस मंदिर की दीवारों एवं पर सोने एवं चांदी की परत चड़ाई गयी है जिस पर अद्भुत नक्काशी की गयी है | यहां पर लगभग हर धर्म के लोग जिनमें अधिकतर सिख एवं हिंदू शामिल है, रोज हजारों की संख्या से दुनिया के कोने-कोने से आते है |

Top 10 Richest Temples in India
5. सिद्धीविनायक मंदिर
विश्व प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिर मुंबई में स्थापित है तथा यह है भगवान श्री गणेश को समर्पित है | यह भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है तथा इसके अतिरिक्त इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है तथा मंदिर घूमने वालो का भी यहां ताँता लगा रहता है | इस मंदिर में बहुत से सेलिब्रिटी जैसे माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर एवं अमिताभ बच्चन नियमित रूप से इस मंदिर में आकर श्री गणेश का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं|

Top 10 Richest Temples in India
4. शिर्डी साईं बाबा
पिछले कुछ सालो से शिरडी स्थित “साईं बाबा मंदिर” तेजी से प्रसिद्ध हुआ है, जिस कारण इस मंदिर में तेजी से श्रद्धालु का आना-जाना एवं चंदे की मात्रा भी बड़ी है | इसी कारण इस मंदिर को भारत के सबसे धनी मंदिरों में शुमार किया जाता है | ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में प्रतिवर्ष करीब 300 करोड़ रुपए की आमदनी होती है |


Top 10 Richest Temples in India
3. वैष्णो देवी मंदिर
शक्ति-स्थलों में अपना विशेष स्थान रखने वाला “वैष्णो देवी मंदिर” भारत के सबसे धनी मंदिरों में शुमार है तथा इस मंदिर में प्रतिवर्ष करीब 500 करोड़ रुपए तक का चढ़ावा आता है | यह मंदिर जम्मू के कटरा शहर में स्थित है, जहां केवल भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया से हजारो श्रद्धालु रोज माता के दर्शन करने के लिए आते हैं |


Top 10 Richest Temples in India
2. तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अर्थात् भारत का दूसरा सबसे धनी मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर है जहां रोज करीब 60,000 श्रद्धालु भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आते है तथा अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ ना कुछ धन भी अवश्य चढ़ाते है | यहां एक बात उल्लेखनीय है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में सबसे ज्यादा सोना भी चढ़ाया जाता है तथा इस मंदिर को एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष करीब से 60 करोड़ रुपए दान में प्राप्त होते हैं, इसके अलावा भारत के कुछ अत्यंत धनी बिजनेसमैन तथा सेलिब्रिटी कुछ-कुछ समय के पश्चात भगवान बालाजी के दर्शन करने आते रहते है, जिनमे अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी तथा अमिताभ बच्चन भी शामिल है |

Top 10 Richest Temples in India
1. पद्मनाभन मंदिर
पद्मनाभन मंदिर भारत का सबसे धनी मंदिर माना जाता है तथा केवल भारत ही नहीं अपितु दुनिया का सबसे धनी मंदिर माना जाता है | खबर के मुताबिक इस मंदिर में करीब 20 अरब रुपए की संपति जमा है क्योंकि हजारो साल से इस मंदिर में मिले दान को जमा जमा किया जाता रहा है | इसके प्राचीन खजानों में सोना तथा हीरे मोती के जवाहरात भी शामिल है |


loading...