loading...

Top post view

सोमवार, 17 अक्टूबर 2016

2:14:00 pm

Trishul boy : न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान



By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com




बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।


डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


×

वैसे तो हम सभी के शरीर पर बर्थ मार्क होते हैं, पर ये बर्थ मार्क ना तो रोज बदलते हैं और नाही शाम होते होते धुंधले पड़ते हैं। अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती है तो उसे आप क्‍या मानेंगे चमत्‍कार, कुदरत का कमाल या कोई बीमारी। बहरहाल रामगढ़ नाम के एक गांव में ऐसा ही कुछ हुआ है। एक बच्‍चे के माथे में त्रिशूल का निशान उभर आया और वो अक्‍सर बदल भी रहा है। आइये जाने क्‍या है पूरा मामला।


कभी स्‍वास्‍तिक तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार
वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं।

8:52:00 am

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं  

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं

 

 By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "


Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com


मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

पुणे से लगभग 48 किलोमीटर दूर स्थित पुणे जिले में ही पड़ने वाला धार्मिक मगर जेजुरी, अपने खंडोबा मंदिर के लिए पूरे देश में सुप्रसिद्ध है। यह देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। इसे मराठी भाषा में 'खंडोबाची जेजुरी' (खंडोबा की जेजुरी) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ की शोभा और लोगों की भक्ति भावना इस मंदिर में देखते ही बनती है। चलिए आज हम आपको सुनहरे रंग से चमकते हुए इसी मंदिर की पवित्र यात्रा पर लिए चलते हैं।

कैसे पहुँचें?

जेजुरी में स्थित खंडोबा मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थापित है, जहाँ पहुँचने के लिए करीब दो सौ से अधिक सीढ़ियाँ चढ़नी होती हैं। जब आप इस पहाड़ी पर पहुँच जाते हैं तो यहाँ से आपको सम्पूर्ण जेजुरी का मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ता है। जेजुरी मुख्यतः अपनी दीपमालाओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिनका चढ़ाई करते समय मंदिर के प्रांगण से अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है।

मंदिर के देवता

जेजुरी के इस प्रसिद्ध मंदिर के मुख्य देवता खंडोबा देवता हैं जिनके नाम पर इस मंदिर का नाम है। जेजुरी नगर खंडोबा भगवान के लिए ही समर्पित है। इन्हें मार्तण्ड, भैरव और मल्हारी जैसे अन्य नामों से भी पुकारा जाता है, जो भगवान शिव जी के ही अन्य रूप हैं। मंदिर के देवता मराठी में किसी बड़े को सम्मान देते हुए नाम के बाद 'बा', 'राव' या 'राया' लगाया जाता है इसलिए इन्हें खंडोबा, खंडेराया और खंडेराव के नाम से भी पुकारा जाता है।मंदिर के देवता खंडोबा की प्रतिमा एक घोड़े की सवारी करते हुए एक योद्धा के रूप में यहाँ विराजमान है। उनके हाथ में राक्षसों को मारने के लिए एक बड़ी खड्ग है। खंडोबा नाम, इस शस्त्र खड्ग के नाम से ही लिया गया है। कुछ लोग खंडोबा को शिव, भैरव (शिव का क्रूर रूप ), सूर्य देवता और कार्तिकेय, देवताओं के समामेलन के रूप में विश्वास करते हैं।

मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

खंडोबा का महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई लोक गीतों और साहित्यिक कृतियों में उल्लेख है। ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, राक्षसों मल्ला और मणि को भगवान ब्रह्मा से वरदान द्वारा संरक्षण प्राप्त था। इस वरदान के साथ वे अपने आपको अजेय मानने लगे और पृथ्वी पर संतों और लोगों को आतंकित करने लगे। यह सब देख गुस्से में भगवान शिव जी ने मार्तण्ड भैरव के रूप में जिन्हें खंडोबा भी कहते हैं, नंदी की सवारी करते हुए पृथ्वी को बचाने के लिए दोनों राक्षसों को मारने का जिम्मा उठाया। कहा जाता है कि इस उत्तेजना में मार्तण्ड भैरव चमकते हुए सुनहरे सूरज की तरह लग रहे थे, पूरे शरीर पर हल्दी लगा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें हरिद्रा भी कहा जाता है।

×

जब भगवान मार्तण्ड ने दोनों राक्षसों को मर दिया, तब मरने के दौरान मणि ने पश्चाताप के रूप में उन्हें अपना सफ़ेद घोडा प्रदान किया और उनसे वरदान माँगा। वरदान यह था कि वह खंडोबा के हर मंदिर में स्थापित होगा जिससे कि मानव जाति की भलाई हो। खंडोबा ने ख़ुशी ख़ुशी यह वरदान दे दिया।

इसके उलट मल्ला ने वरदान माँगा कि मानव जाति का विनाश हो। जिससे भगवान ने गुस्से में आकर उसका सर धड़ से अलग कर दिया और मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया ताकि मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों द्वारा वह कुचला जा सके। मंदिर की वास्तुकला पूरा मंदिर मुख्य रूप से पत्थर का निर्मित है। मंदिर को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला भाग मंडप कहलाता है, जहाँ श्रद्धालु एकत्रित होकर पूजा भजन इत्यादि में भाग लेते हैं जबकि दूसरा भाग गर्भगृह है, जहाँ खंडोबा की चित्ताकर्षक प्रतिमा विद्यमान है।

मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव किया गया है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है जिसकी वजह से इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

हेमाड़पंथी शैली में बने इस मंदिर में 10/12 फीट आकार का पीतल से बना कछुआ भी स्थापित है। मंदिर में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई हथियार रखे गए हैं। दशहरे के दिन यहाँ तलवारों को ज़्यादा समय तक उठाने की प्रतिस्पर्द्धा भी प्रसिद्ध है। खंडोबा मंदिर भक्तों के अनुसार माना जाता है कि खंडोबा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं। इनकी पूजा सारे रीती रिवाज़ों के साथ पूरी सख्ती से निभाई जाती हैं। मणि दानव की प्रतिमा के समक्ष बकरी की बलि भी दी जाती है।खंडोबा मंदिर हर साल मल्ला और मणि पर उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए एक छह दिवसीय मेला भी यहाँ आयोजित किया जाता है। इस मेले को मार्गशीर्ष के हिंदू महीने में मनाते हैं। अंतिम दिन को चंपा षष्टी कहा जाता है और इस दिन भक्तगण भगवान जी के लिए व्रत रखते हैं।

जेजुरी पहुँचें कैसे?

पुणे से जेजुरी लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सोलापुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर। सड़क यात्रा द्वारा: पुणे से और महाराष्ट्र के कई अन्य प्रमुख शहरों से जेजुरी तक के लिए कई बस सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

रेल यात्रा द्वारा: जेजुरी रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जहाँ तक के लिए पुणे और महाराष्ट्र के मुख्य शहरों से कई लोकल ट्रेनें चलती हैं।

7:54:00 am

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Send your story with photo- viivvekvasshishthha691116@gmail.com

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

×

मंदिर में भालूओं की टोली को दर्शन करते आपने कभी सुना है, नहीं न। लेकिन यह सच है छत्‍तीसगढ़ के एक मंदिर में देवी मां का एक मंदिर है। जहां रोजाना भालुओं की टोली दर्शन करने आती है और प्रसाद लेकर चली जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर में आकर करते हैं आरती
छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हर शाम भक्‍तों की भीड़ तो होती है, साथ ही भालूओं की टोली भी माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। ये भालू इंसानों के बीच आकर बैठते हैं और मंदिर की आरती में शामिल होते हैं। इन भालूओं ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ये तो इंसानों के साथ आसानी से बैठकर पूजा करते हैं। 


माता का प्रसाद भी लेते हैं भालू
खबरों की मानें तो ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले कभी भालू यहां नहीं आया करते थे। यहां भालुओं की संख्‍या तो बहुत है लेकिन पहले दिखाई नहीं देते थे। पिछले कुछ सालों से मंदिर परिसर में भालूओं का आना शुरु हुआ है। भालुओं की यह टोली आरती के समय में मंदिर में आ जाती है। लोग भालूओं का मंदिर में आना चमत्कार समझते है। यहां के लोग भालूओं के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं लोग उन्‍हें खाने-पीने की चीजे देते हैं और साथ में सेल्फी भी खींचते हैं।

7:41:00 am

Ancient Anunnaki Metropolises on Earth that mainstream history isn’t telling you about

Ancient Anunnaki Metropolises on Earth that mainstream history isn’t telling you about


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story- viivvekvasshishthha691116@gmail.com


According to many researchers and a lot of ancient astronaut theorists, in the distant past, before the dawn of civilization, our planet was visited by beings not from Earth, these otherworldly visitors were the Anunnaki, creators of the world we live in today, ancient engineers that helped mankind evolve through history. It is believed that in the 19th century archaeologists exploring the ancient ruins of Nineveh discovered 22,000 clay tablets which are directly connected to the Anunnaki.

Today when we read or seek information about the Sumer and the Anunnaki or the people that inhabited that part of the world we come across controversial author Zecharia Sitchin. In 1976 author Sitchin published his personal translations of the Sumerian texts in a series of books called “The Earth Chronicles“. According to Sitchin the clay tablets describe an alien race known as the Anunnaki who came to Earth to mine gold. Sitchin practically suggests that extraterrestrial visited earth in the past because their home-planet needed gold to survive.

The gold deposits in their atmosphere were depleting so they came to Earth, mined old and took it back to their planet to save it, but what is it that makes gold so special and important? Gold reflects infrared light. Infrared is basically light you don’t see it, but we interact with it in the form of heat,  the radiation interacts with our molecules and that makes them vibrate faster and you’ll feel that as heat, gold also makes a good heat shield, partly because it’s so malleable. You can make gold very thin; it’s easy to work with; and it has great properties for reflecting and heat protection making it a “must have” resource not only for us but potentially for extraterrestrial visitors as Sitchin suggests.

Do you believe the Ancient Anunnaki left evidence of their existence on Earth?

If these otherworldly beings visited Earth in the distant past as many suggest today, you would expect them to leave evidence behind, monuments, buildings and other structures that were used by them during their stay on planet Earth, and according to many Ancient Astronauts theorists, evidence is found all over our planet.

Ancient sites like Puma Punku, Tiahuanaco, Baalbek and others are said to be directly connected to the missing link in the history of mankind

If ancient visitors wanted to build something that would last through countless generations then the material to use is stone. Stone can withstand the test of time, which is why we see so many incredible structures around the globe, countless structures that follow a curious pattern, as if they were built by the same beings, by the same civilizations or were taught by the same teacher. It isn’t a coincidence that Pyramids were built on all continents on our planet. It isn’t a coincidence that thousands of years ago, people in Africa managed to transport huge megaliths and erect some of the most incredible structures on our planet, while at the same time, people in other parts of the world were doing the same. These historic enigmas have not been addressed by mainstream researchers who prefer to ignore the parts in our ancient history which cannot be logically explained.

Tiahuanaco and Puma Punku

It’s said that Tiahuanaco displays all the races of mankind, even elongated skulls, people wearing turbans, people with broad noses, people with thin noses, people with thick lips, people with thin lips, and some of the statues are particularly unusual and are unlike the ones found in the nearby area.

Based on the blocks and monumental ruins of Tiahuanaco, located in the vicinity of Lake Titicaca, researchers believe that Tiahuanaco archaeological site is evidence of an extremely advanced ancient civilization, one with a history of more than 12,000 years, and this ancient civilization might have been directly connected to the Ancient Anunnaki, who visited our planet in the distant past. These rocks of stone demonstrate incredible precision cuts, smooth surfaces and other incredible masonry features and some of the structures found at Tiahuanaco appear to have been used in previous constructions.

Mysterious Puma Punku

Surveys done, using ground-penetrating radar, magnetometry, induced electrical conductivity, and magnetic susceptibility reveal the presence of numerous man-made structures such as wall foundations of buildings and compounds, water conduits, pool-like features, revetments, terraces, residential compounds, and widespread gravel pavements all of which now lie buried and hidden beneath the modern ground’s surface and all that within a kilometer between Pumapunku and Kalasasaya — another incredible archaeological structure. Perhaps the biggest mystery involving Puma Punku is, how ancient mankind managed to transport these huge blocks of stone from quarries within 10 to 100 km. How did they manage to achieve this type of precision cuts and how did they place the blocks in such a perfect manner. Engineers and constructors around the world today cannot answer nor replicate these achievements done by ancient mankind thousands of years ago. The answer to some of these ancient enigmas could be found in the theories of Zecharia Sichtchin and other Ancient Astronaut theorists.

Teotihuacan: An Ancient city like no other

According to archaeologists the advanced design of Teotihuacan suggests that ancient builders had knowledge, not only of architecture, but of complex mathematical and astronomical sciences, and one of the things that is just incredibly amazing and different from all other ancient sites is the fact that from the air, Teotihuacan‘s city layout strangely resembles a computer circuit board with two large processor chips— the Sun Pyramid and the Moon Pyramid. Researchers have also found numerous and remarkable similarities to the Great Pyramids of Egypt. One of the most interesting things about Teotihuacan is the finding by archaeologists of the extensive use ofmica embedded in numerous structures. This mineral is found 3,000 miles away in Brazil and it is found in all buildings, housing complexes, temples and along the roads so basically this mineral is all over Teotihuacan. The pyramid of the Sun in Teotihuacan contained considerable amounts of mica in layers up to 30 cm. Human use of mica dates back to prehistoric times. Mica was known to ancient IndianEgyptianGreek and Roman andChinese civilizations, as well as the Aztec civilization of the New World. The earliest use of mica has been found in cave paintings created during the Upper Paleolithic period (40,000 BC to 10,000 BC).

Obviously Mica was not incorporated to these constructions for decoration purposes because you couldn’t see it, so it is clear that this mineral was incorporated into these monuments for another purpose.

Mica is stable when exposed to electricity, light, moisture, and extreme temperatures. It has superior electrical properties as an insulator and as a dielectric, and can support an electrostatic field while dissipating minimal energy in the form of heat; it can be split very thin (0.025 to 0.125 millimeters or thinner) while maintaining its electrical properties, has a high dielectric breakdown, is thermally stable to 500 °C, and is resistant to corona discharge. Muscovite, the principal mica used by the electrical industry, is used in capacitors that are ideal for high frequency and radio frequency. Phlogopite mica remains stable at higher temperatures (to 900 °C) and is used in applications in which a combination of high-heat stability and electrical properties is required. Muscovite and phlogopite are used in sheet and ground forms.

The Great Sphinx and the Pyramids of Giza… made by Anunnak?

The fact that we have absolutely no idea who built the Sphinx (n or the Pyramids) is something that I find mindboggling. Even more interesting is the fact that according to recent studies, the Great Sphinx of Egypt could be around 800,000 years old. The study presented at the International Conference of Geoarchaeology and Archaeomineralogy held in Sofia titled: GEOLOGICAL ASPECT OF THE PROBLEM OF DATING THE GREAT EGYPTIAN SPHINX CONSTRUCTION and suggests this ancient monument dates back to a time when there were no advanced civilization on Earth, according to mainstream scholars. Yet somehow, the great Sphinx stands proudly near the Pyramids, which have also proven to be far more mysterious than previously thought. The starting point of these two experts is the paradigm shift initiated by West and Schoch, a ‘debate’ intended to overcome the orthodox view of Egyptology referring to the possible remote origins of the Egyptian civilization and, on the other, physical evidence of water erosion present at the monuments of the Giza Plateau.

The study presented by Manichev Vjacheslav I. (Institute of Environmental Geochemistry of the National Academy of Sciences of Ukraine) and Alexander G. Parkhomenko (Institute of Geography of the National Academy of Sciences of Ukraine), suggests that in the distant past, an ancient race could have created what we call now the Great Sphinx in Egypt. What if, the builder of these, and many other monuments were the Anunnaki, as some ancient astronaut theorists suggest?

As you can see, our history is filled with enigmas and questions that mainstream scholars have been unable to answer, since the more they dig, the more questions are raised.

This article is not meant to promote a one way thinking street but rather offer you, the reader, an alternative view to a wonderful yet mysterious history, hoping that it will kick-start your mind, which in turn will question the wonderful history of mankind.

Remeber, what if… things are not as we have been taught in history books… What if there are simple answers to some of the most enigmatic mysteries mainstream scholars have been unable to answer?


loading...