अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी BBE THIINKOON ∆ वाशिंगटन। अमरीका के वाशिंगटन में दो नकाबपोश लुटेरों ने एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार,विक्रम जरयाल याकिमा सिटी के एएपी-पीएम गैस स्टेशन के स्टोर में बतौर क्लर्क काम करता था। वह गुरुवार को जब काउंटर पर बैठा था, उसी समय दो नकाबपोश लुटेरे आए। उसने लुटेरों को सारे पैसे दे दिए लेकिन एक लुटेरे ने जाते समय उसे गोली मार दी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। विक्रम पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था और एक महीने पहले ही अपने बड़े भाई के साथ अमरीका आया था। उसके भाई ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शव को स्वदेश लाने में मदद मांगी है। इस घटना पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है। स्वराज ने कहा,’मुझे आपके भाई की मौत पर दुख है। मैं अमरीका में भारतीय दूतावास से सभी मदद मुहैया कराने को कह रही हूं।’ याकिमा पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस में कदम रखने की योजना बना रहा है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप की यह दुनिया भर में पहली ऐसी सेवा होगी। कंपनी ने देश में डिजिटल ट्रांज़ेक्शन प्रमुख के पद के लिए विज्ञापन दिया है। व्हाट्सऐप को भारत में कई सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। और दुनिया भर में व्हाट्सऐप के एक बिलियन से ज्यादा यूज़र बेस में से कुल 200 मिलियन भारत से आते हैं। व्हाट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। Sponsored Content by TaboolaEngage Your 2-12 Year-Old In The Most Productive WayMagic Crate न्यूज़ वेबसाइट द केन ने मंगलवार को अनाम सूत्र के हवाले से ख़बर दी कि, व्हाट्सऐप भारत में अगले छह महीनों के अंदर पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट सर्विस लॉन्च करने पर काम कर रही है व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर नौकरी के लिए दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी एक टेक्नीकल और फाइनेंशिल पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की तलाश में है, जो कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और भीम पेमेंट्स ऐप की समझ रखता हो। इन पेमेंट सर्विस से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पैसों का लेनदेन किया जाता है। भारत के लिए कंपनी को अपने डिजिटल ट्रांज़ेक्शन लीड की जरूरत है। व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने एक फ्लैगशिप सरकारी प्रोग्राम के बारे में कहा कि देश में इंटरनेट आधारित सेवाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि, ''व्हाट्सऐप के लिए भारत एक महत्वपूर्ण देश है और हम यह समझ रहे हैं कि हम डिजिटल इंडिया को बनाने में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं।'' प्रवक्ता ने ज़्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, ''हम इस परिकल्पना को साकार बनाने के लिए ऐसे ही उद्देश्य वाली कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं और हम अपने यूज़र से भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं।'' भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवंबर में 500 रुपये और 1000 रुपये के बड़े नोट पर अचानक बैन लगाने के फैसले के बाद डिजिटल ट्रांज़ेक्शन में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। उस समय देश की कुल करेंसी में 80 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं नोटों का था। फरवरी में, व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक, ब्रायन एक्टन ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि ऐप अभी भारत में डिजिटल पेमेंट की योजना के शुरुआती दौर में है और भारत की सरकार से इस बारे में बातचीत भी हुई थी। पिछले हफ्ते ही स्वीडन के कम्युनिकेशंस ऐप ट्रूकॉलर ने देश में यूपीआई प्लेटफॉर्म आधारित एक मोबाइल पेमेंट सर्विस लॉन्च की। भारत में इस ऐप को बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
अनपैक्ड 2017 इवेंट में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं। लेकिन गैलेक्सी एस8 से जुड़ी लीक की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में, गैलेक्सी एस8 की नई लीक तस्वीरों में हमें हैंडसेट की डिज़ाइन के साथ-साथ दूसरे फ़ीचर का भी पता चला। इस हैंडसेट और इसके अनुमानित बड़े वेरिएंट गैलेक्सी एस8+ की अब एक तुलनात्मक तस्वीर लीक हुई है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 की नई लीक तस्वीरों में इनकी तुलना की गई है। इस तस्वीर को स्लैशलीक्स पर एक यूज़र ने पोस्ट किया। इसमें गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के ब्लैक कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है। पिछली लीक के के अनुसार, आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 1440x2960 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है जो 18:9 के रेशियो में होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच स्क्रीन जबकि गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच स्क्रीन दिया जा सकता है। हाल ही में, यूएसपीटीओ पर देखे गए एक ट्रेडमार्क के खुलासे से पता चला था कि सैमसंग अपने नए स्क्रीन को 'इनफिनिटी डिस्प्ले' नाम दे सकती है। 'इनफिनिटी डिस्प्ले' में सैमसंग का फुलविज़न डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी जिसे सबसे पहले एलजी ने अपने नए एलजी जी6 में दिया। गैलेक्सी एस8 की लीक तस्वीरों में हैंडसेट पर सबसे लंबे और पतले डिस्प्ले होने का दावा किया गया था। Sponsored Content by TaboolaEngage Your 2-12 Year-Old In The Most Productive WayMagic Crate नई लीक तस्वीर में ऊपर की तरफ दो सिम कार्ड या एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिख रहा है। जबकि नीचे की तरफ पैनल पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम ऑडियो जैक देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीरों में एक आइरिस स्कैनर भी दिख रहा है। और ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ दोनों ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएंगे। एक ताजा लीक में दावा किया गया था कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 सीरीज़ के स्मार्टफोन की रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 को कंपनी 29 मार्च को होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट में लॉन्च करेगी। यह इवेंट न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजो शुरू होगा। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
BBE THIINKOON ∆ असूस ने मंगलवार को अपना ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप की कीमत 76,990 रुपये है। नए ज़ेनबुक लैपटॉप को 13.3 इंच क्लैमशेल के साथ दुनिया के सबसे पतले और हल्के नोटबुक में शुमार होने का दावा किया गया है। यह लैपटॉप 21 मार्च से देशभर के ऑनलाइन रिटेलर और चैनल पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह लैपटॉप रोज़ गोल्ड और क्वार्ट्ज़ ग्रे कलर वेरिएंट में आता है। ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप एक फुल बॉडी एल्युमिनियम डिज़ाइन का बना है। इसका वज़न 1.2 किलोग्राम और मोटाई 13.5 मिलीमीटर है। इस लैपटॉप में हाई रिज़ॉल्यूशन वाला 13.3 इंच क्वाडएचडी+ (3200x1800 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कंपनी की 'स्प्लेंडिड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी' से लैस है। इस लैपटॉप में सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर (आई7-7500/आई5-7200) प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड है और कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। Sponsored Content by TaboolaSimple Technology Projects For KidsMagic Crate नया ज़ेनबुक लैपटॉप एक 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो लैपटॉप में यूएसबी 3.1 टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। साउंड डिपार्टमेंट की बात करें तो, ज़ेनबुक यूएक्स 330 लैपटॉप, नोटबुक के लिए डेवेलप किए गए असूस सोनिकमास्टर ऑडियो सिस्टम के साथ आता है। लैपटॉप को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है- एफसी082टी, एफबी132टी, एफबी157टी, एफबी089टी और एफबी088टी। इनकी कीमत क्रमशः 76,990 रुपये, 83,990 रुपये, 83,990 रुपये, 96,990 रुपये और 96,990 रुपये है। Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
आईपैड (2017), जिसे चुपचाप पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया गया था, की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह जानकारी ई-कॉमर्स कंपनी ने दी। प्री-ऑर्डर बुकिंग 28,990 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 32 जीबी वाई-फाई मॉडल के लिए है। ऐप्पल ने कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया था। नए 9.7 इंच आईपैड का 32 जीबी वाई-फाई+ सेल्युलर वेरिएंट 39,900 रुपये में मिलेगा। खबर लिखे के जाने तक इस प्रोडक्ट के प्री-ऑर्डर पेज को लाइव नहीं किया गया था। गैजेट्स 360 ने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि नए आईपैड (2017) का 128 जीबी वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल क्रमशः 36,900 और 47,900 रुपये में मिलेगा। नए आईपैड के स्मार्ट कवर की कीमत 3,500 रुपये है। Sponsored Content by TaboolaEngage Your 2-12 Year-Old In The Most Productive WayMagic Crate आईपैड एयर 2 की तुलना में आईपैड (2017) में ज्यादा बड़ा स्क्रीन और ऐप्पल ए9 चिप दिया गया है। ऐप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप शिलर ने कहा, ''आईपैड दुनिया का सबसे लोकप्रिय टैबलेट है। ग्राहकों को बड़ा डिस्प्ले पसंद है, 9.7 इंच डिस्प्ले के साथ मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग और तस्वीरों का मज़ा लिया जा सकता है। और अब यह ज्यादा किफ़ायती है।'' उन्होंन आगे कहा, ''नए ग्राहक या कोई भी जो अपग्रेड करने की सोच रहा है, उसे घर, स्कूल या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए नया आईपैड पसंद आएगा। इसमें रेटिना डिस्प्ले, दमदार ए9 चिप और 1.3 मिलियन से ज्यादा ऐप के लिए एक्सेस मिलेगा।'' इसके साथ ऐप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का एक नया रेड कलर वेरिएंट भी जारी किया था। इसके अलावा आईफोन एसई अब 16 जीबी और 64 जीबी की जगह 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। BBE THIINKOON∆ Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
Remember Dr. Jaikaal From Shaktiman? Here's What He Did After The Show If you have watched Shaktimaan (India's first superhero), then you definately remember this evil scientist character named Dr. Jaikaal, who was a very famous villain from this superhero series. Image Source Well, this character was played by Lalit Parimoo and this was his first television show. He rose to fame after playing this character. Do you remember his favourite dialogue, POWERRR...! Image Source After playing Dr Jaikall, he got offers to act in other TV shows like, Kangan, CID, Rishtey, Remix, and many more. Image Source Besides this, he also appeared in many Bollywood movies such as Haider (2014) and Agent Vinod (2012), in which his performance was critically praised. Image Source He is now 52 and we haven't seen him in any new movie or television show for long time. But, looks like, soon we will get to see him in his new TV show 'Ek Chutki Sindoor', which will be aired on Colors TV. Image Source He took a break from acting for sometime and we are glad he'll be back soon. Apparently, he's utilized his break well by writing a book titled 'Main Manushya Hoon' (I Am a Human). We wish him all the best! BBE THIINKOON ∆ Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin
मथुरा। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने 25 बार देखी थी। हेमामालिनी ने गुरुवार को यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बताया, ‘मुझे राजनीति में, वह भी खास तौर पर भाजपा में लाने का श्रेय एक प्रकार से मेरे पूर्व सहकर्मी अभिनेता एवं गुरूदासपुर से सांसद रहे विनोद खन्ना को जाता है, क्योंकि 1999 में गुरुदासपुर से दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे खन्ना ने अपने यहां प्रचार के लिए बुलाया था’। उन्होंने बताया, ‘तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने उनके लिए प्रचार के लिए कहा था। मां ने भी उनका (आडवाणी) नाम सुनकर प्रचार करने की अनुमति दे दी था। तब पहला भाषण मां ने लिखकर दिया था। सभा में बहुत भीड़ थी, जिससे खुश होकर आडवाणी ने बिहार में प्रचार का न्यौता दे दिया’। भाजपा सांसद ने बताया, ‘…उसके बाद तो भाजपा के प्रचार में अक्सर जाने लगी। 2003 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी’। उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं.. लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए, लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं’। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा, क्या बात है। अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने बताया, ‘असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं’। उन्होंने बताया, ‘इसके बाद तो मैं गुजरात में नरेंद्र मोदी के लिए तो छत्तीसगढ़ में डॉ. रमण सिंह के लिए, जहां भी पार्टी ने बुलाया प्रचार के लिए जाती रही। परिणाम भी अच्छे ही रहे। संयोग ही था कि सभी जगह भाजपा जीतती गई। लेकिन अफसोस है बिहार में ऐसा न हो सका’। उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं अब यूपी में जीते हैं। अन्य जगह भी भाजपा की सरकार बन रही है। कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्हें बधाई’। BBE THIINKOON ∆ Share This: Facebook Twitter Google+ Pinterest Linkedin