loading...

Top post view

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

3:00:00 pm

अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी


12:19:00 pm

व्हाट्सऐप से बिलों का भुगतान! जल्द आ सकता है यह फ़ीचर



व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर नौकरी के लिए दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी एक टेक्नीकल और फाइनेंशिल पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की तलाश में है, जो कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और भीम पेमेंट्स ऐप की समझ रखता हो। इन पेमेंट सर्विस से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पैसों का लेनदेन किया जाता है। भारत के लिए कंपनी को अपने डिजिटल ट्रांज़ेक्शन लीड की जरूरत है।
व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने एक फ्लैगशिप सरकारी प्रोग्राम के बारे में कहा कि देश में इंटरनेट आधारित सेवाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि, ''व्हाट्सऐप के लिए भारत एक महत्वपूर्ण देश है और हम यह समझ रहे हैं कि हम डिजिटल इंडिया को बनाने में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं।'' प्रवक्ता ने ज़्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, ''हम इस परिकल्पना को साकार बनाने के लिए ऐसे ही उद्देश्य वाली कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं और हम अपने यूज़र से भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं।''
12:18:00 pm

सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8+ की नई लीक तस्वीर से डिज़ाइन का हुआ खुलासा


सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 की नई लीक तस्वीरों में इनकी तुलना की गई है। इस तस्वीर को स्लैशलीक्स पर एक यूज़र ने पोस्ट किया। इसमें गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के ब्लैक कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है। पिछली लीक के के अनुसार, आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 1440x2960 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है जो 18:9 के रेशियो में होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच स्क्रीन जबकि गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच स्क्रीन दिया जा सकता है। हाल ही में, यूएसपीटीओ पर देखे गए एक ट्रेडमार्क के खुलासे से पता चला था कि सैमसंग अपने नए स्क्रीन को 'इनफिनिटी डिस्प्ले' नाम दे सकती है। 'इनफिनिटी डिस्प्ले' में सैमसंग का फुलविज़न डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी जिसे सबसे पहले एलजी ने अपने नए एलजी जी6 में दिया। गैलेक्सी एस8 की लीक तस्वीरों में हैंडसेट पर सबसे लंबे और पतले डिस्प्ले होने का दावा किया गया था।
नई  लीक तस्वीर में ऊपर की तरफ दो सिम कार्ड या एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिख रहा है। जबकि नीचे की तरफ पैनल पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम ऑडियो जैक देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीरों में एक आइरिस स्कैनर भी दिख रहा है। और ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ दोनों ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएंगे।
12:17:00 pm

असूस ज़ेनबुक यूएक्स अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप लॉन्च, कीमत 76,990 रुपये


असूस ने मंगलवार को अपना ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप की कीमत 76,990 रुपये है। नए ज़ेनबुक लैपटॉप को 13.3 इंच क्लैमशेल के साथ दुनिया के सबसे पतले और हल्के नोटबुक में शुमार होने का दावा किया गया है। यह लैपटॉप 21 मार्च से देशभर के ऑनलाइन रिटेलर और चैनल पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह लैपटॉप रोज़ गोल्ड और क्वार्ट्ज़ ग्रे कलर वेरिएंट में आता है।
ज़ेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप एक फुल बॉडी एल्युमिनियम डिज़ाइन का बना है। इसका वज़न 1.2 किलोग्राम और मोटाई 13.5 मिलीमीटर है। इस लैपटॉप में हाई रिज़ॉल्यूशन वाला 13.3 इंच क्वाडएचडी+ (3200x1800 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कंपनी की 'स्प्लेंडिड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी' से लैस है। इस लैपटॉप में सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर (आई7-7500/आई5-7200) प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में एक बैकलिट कीबोर्ड है और कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
12:14:00 pm

आईपैड (2017) की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में आज होगी शुरू, फ्लिपकार्ट ने दी जानकारी


नए 9.7 इंच आईपैड का 32 जीबी वाई-फाई+ सेल्युलर वेरिएंट 39,900 रुपये में मिलेगा। खबर लिखे के जाने तक इस प्रोडक्ट के प्री-ऑर्डर पेज को लाइव नहीं किया गया था। गैजेट्स 360 ने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि नए आईपैड (2017) का 128 जीबी वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल क्रमशः 36,900 और 47,900 रुपये में मिलेगा। नए आईपैड के स्मार्ट कवर की कीमत 3,500 रुपये है।
आईपैड एयर 2  की तुलना में आईपैड (2017) में ज्यादा बड़ा स्क्रीन और ऐप्पल ए9 चिप दिया गया है। ऐप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप शिलर ने कहा, ''आईपैड दुनिया का सबसे लोकप्रिय टैबलेट है। ग्राहकों को बड़ा डिस्प्ले पसंद है, 9.7 इंच डिस्प्ले के साथ मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग और तस्वीरों का मज़ा लिया जा सकता है। और अब यह ज्यादा किफ़ायती है।'' उन्होंन आगे कहा, ''नए ग्राहक या कोई भी जो अपग्रेड करने की सोच रहा है, उसे घर, स्कूल या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए नया आईपैड पसंद आएगा। इसमें रेटिना डिस्प्ले, दमदार ए9 चिप और 1.3 मिलियन से ज्यादा ऐप के लिए एक्सेस मिलेगा।''
12:03:00 pm

Remember Dr. Jaikaal From Shaktiman? Here's What He Did After The Show

8:36:00 am

जब ड्रीम गर्ल हेमा से मिले अटल तो हुआ ये के आप सोच भी नहीं सकते |

हेमामालिनी ने गुरुवार को यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बताया, ‘मुझे राजनीति में, वह भी खास तौर पर भाजपा में लाने का श्रेय एक प्रकार से मेरे पूर्व सहकर्मी अभिनेता एवं गुरूदासपुर से सांसद रहे विनोद खन्ना को जाता है, क्योंकि 1999 में गुरुदासपुर से दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे खन्ना ने अपने यहां प्रचार के लिए बुलाया था’।

भाजपा सांसद ने बताया, ‘…उसके बाद तो भाजपा के प्रचार में अक्सर जाने लगी। 2003 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी’। उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं.. लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए, लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं’। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा, क्या बात है। अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे।
उन्होंने बताया, ‘इसके बाद तो मैं गुजरात में नरेंद्र मोदी के लिए तो छत्तीसगढ़ में डॉ. रमण सिंह के लिए, जहां भी पार्टी ने बुलाया प्रचार के लिए जाती रही। परिणाम भी अच्छे ही रहे। संयोग ही था कि सभी जगह भाजपा जीतती गई। लेकिन अफसोस है बिहार में ऐसा न हो सका’। उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं अब यूपी में जीते हैं। अन्य जगह भी भाजपा की सरकार बन रही है। कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्हें बधाई’। 
loading...