आईपैड (2017), जिसे चुपचाप पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया गया था, की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह जानकारी ई-कॉमर्स कंपनी ने दी। प्री-ऑर्डर बुकिंग 28,990 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 32 जीबी वाई-फाई मॉडल के लिए है। ऐप्पल ने कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया था। नए 9.7 इंच आईपैड का 32 जीबी वाई-फाई+ सेल्युलर वेरिएंट 39,900 रुपये में मिलेगा। खबर लिखे के जाने तक इस प्रोडक्ट के प्री-ऑर्डर पेज को लाइव नहीं किया गया था। गैजेट्स 360 ने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि नए आईपैड (2017) का 128 जीबी वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल क्रमशः 36,900 और 47,900 रुपये में मिलेगा। नए आईपैड के स्मार्ट कवर की कीमत 3,500 रुपये है। Sponsored Content by TaboolaEngage Your 2-12 Year-Old In The Most Productive WayMagic Crate आईपैड एयर 2 की तुलना में आईपैड (2017) में ज्यादा बड़ा स्क्रीन और ऐप्पल ए9 चिप दिया गया है। ऐप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप शिलर ने कहा, ''आईपैड दुनिया का सबसे लोकप्रिय टैबलेट है। ग्राहकों को बड़ा डिस्प्ले पसंद है, 9.7 इंच डिस्प्ले के साथ मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग और तस्वीरों का मज़ा लिया जा सकता है। और अब यह ज्यादा किफ़ायती है।'' उन्होंन आगे कहा, ''नए ग्राहक या कोई भी जो अपग्रेड करने की सोच रहा है, उसे घर, स्कूल या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए नया आईपैड पसंद आएगा। इसमें रेटिना डिस्प्ले, दमदार ए9 चिप और 1.3 मिलियन से ज्यादा ऐप के लिए एक्सेस मिलेगा।'' इसके साथ ऐप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का एक नया रेड कलर वेरिएंट भी जारी किया था। इसके अलावा आईफोन एसई अब 16 जीबी और 64 जीबी की जगह 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। BBE THIINKOON∆
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें