loading...

Top post view

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

8:18:00 am

फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 अकाउंट्स को इसलिए कर दिया बंदफर्जी सूच





5:51:00 am

एप्पल चौथी पीढ़ी के आईपैड की जगह लाएगा आईपैड एयर-2




रविवार, 16 अप्रैल 2017

10:27:00 pm

Whatsapp के इस फीचर से अब आप अपने भेजे गये मैसेज को कर सकते हैं एडिट और डिलीट

इसके अलावा WABetaInfo ने एक और स्क्रीन शॉट लीक किया है जिसमें एंड्रॉयड बीटा यूजर्स वर्ज़न 2.17.148 पर नए फॉन्ट शॉटकट जोड़ने की खबर भी है. WABetaInfo का दावा है कि इस वर्जन में टाइपिंग के दौरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि डायरेक्ट ऑप्शन मिलेगा. ये बीटा टेस्टर्स के लिए हैं ऐसे में इसे ऑफिशियली लॉन्च होने में वक्त लग सकता है.
3:15:00 pm

India Is Too Poor, This App Is For The Rich People', Feels Snapchat CEO Evan Spiegel

India Is Too Poor, This App Is For The Rich People', Feels Snapchat CEO Evan Spiegel

APRIL 15, 2017

   

40.5KSHARES

Now, this is a piece of news for Snapchat users in India. Snapchat CEO, Evan Spiegel, feels that you are too poor to use his "rich people's app".

According to a report by Variety, Spiegel allegedly made the comment during a meeting to discuss the growth of the app’s user base in 2015. 

TECHCRUNCH

When an employee raised concern about the app’s slow growth in a market like India, which has a growing mobile penetration, Spiegel cut the employee mid-sentence reportedly saying, “This app is only for rich people."

Variety quoted the employee’s revelation about Spiegel's reply: “I don’t want to expand into poor countries like India and Spain.” 

According to unverified reports, Snapchat had close to 4 million users in India last year. While though the exact user base is not available, this number is expected to have grown since then.

As expected, his comments haven't gone down well with Indians. Many felt 'offended' 

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

8:26:00 am

मां ने तीन आदमियों को सौंप दी बेटी और देखती रही तमाशा, कसूर सिर्फ इतना था




बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां को आरोपी युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत देख लिया था। अपने इस कृत्य को छिपाने के लिए मां ने ही बेटी को आरोपियों के हवाले कर दिया। इस संबंध में महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मां सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलता है। उसके घर रामभगत, दिनेश और कमल का काफी समय से आना-जाना था। तीनों कई घंटों तक घर में रहते थे। मार्च 2016 में जब वह स्कूल से घर आई तो उसकी मां तीनों आरोपियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
8:21:00 am

दाढ़ी रखने पर सस्पेंड हुए मुस्लिम पुलिसकर्मी ने फिर से जॉइन करने का ऑफर ठुकराया


समन्यव राउतरे, नई दिल्ली
दाढ़ी रखने पर अड़े रहने के मामले में सस्पेंड होने वाले महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का वह ऑफर ठुकरा दिया, जिसमें इस शख्स को सहानुभूति के आधार पर फिर नौकरी जॉइन करने को कहा गया था। महाराष्ट्र रिजर्व पुलिस फोर्स के एंप्लॉयी जहीरुद्दीन शमसुद्दीन बेदादे के वकील मोहम्मद इरशाद हनीफ ने कहा, 'इस्लाम में अस्थाई दाढ़ी रखने की अवधारणा नहीं है।' चीफ जस्टिस ने पुलिसकर्मी के वकील से कहा, 'हम आपके लिए बुरा महसूस करते हैं। आप जॉइन क्यों नहीं कर लेते?' वकील ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग थी। हालांकि, वकील के साफ जवाब नहीं देने पर चीफ जस्टिस ने जल्द सुनवाई का उनका अनुरोध ठुकरा दिया।
SHARE
जहीरुद्दीन को शुरू में दाढ़ी रखने की इजाजत दी गई थी, बशर्ते वह छंटी हुई और साफ हो। बाद में कमांडेंट ने इस मंजूरी को वापस ले लिया और इस शख्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर 2012 को इस पुलिसकर्मी के खिलाफ फैसला दिया था। अदालत ने कहा था कि फोर्स एक सेक्युलर एजेंसी है और यहां अनुशासन का पालन जरूरी है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि दाढ़ी रखना मौलिक अधिकार नहीं है, क्योंकि यह इस्लाम के बुनियादी उसूलों में शामिल नहीं है।
इसके बाद बेदादे ने राहत के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2013 में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से केस सुनवाई के लिए पेंडिंग है। उस वक्त उनके वकील ने सैन्य बलों के लिए 1989 के एक सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा था कि नियमों में दाढ़ी रखने की इजाजत है। वकील की यह भी दलील थी कि इस्लाम के हदीस कानून के तहत दाढ़ी रखना जरूरी है और यह पैगंबर मोहम्मद की तरफ से बताई गई जीवन शैली का मामला है।
8:19:00 am

मोदी नपुंसक है नही है तो ये को कह रहा है

कुछ दिन पहले भारत के राज्य छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वामपंथी महिला संगठनों की नेता कामरेड कविता कृष्णन ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ा विवादित बयान दिया उनके द्वारा दिए गए बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कविता कृष्णन कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री ने अपने बाप अमेरिका के इशारे पर 1000 और 500 का नोट बंद कर दिए है। जिससे हमारे बस्तर में रहने वाले आदिवासी भाइयों को आज भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।कविता कृष्णन ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है, जो पहली बार भारत को नरेंद्र मोदी जैसा नपुंसक प्रधानमंत्री मिला। वो यही नहीं रुकी उसने कहा कि जो अपनी पत्नी और माँ का नहीं हुआ वो देश का कैसे होगा। मोदी एक हिजड़ा है, और अगर ऐसा नहीं है, तो मेरे साथ हमबिस्तर होकर अपनी मर्दानगी साबित करे। पूँजीपतियों का अरबों-खरबों का टैक्स माफ करने वाला यह प्रधानमंत्री देशद्रोही और गद्दार है।आदिवासी महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने कहा कि हम महिलाओं को भी फ्री सेक्स की आजादी चाहिए, जिस तरह कोई भी पुरुष किसी भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है उसी तरह महिलाओं को भी किसी भी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार होना चाहिए। हम महिलाएं भी अपने मनपसंद पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाकर अपने काम वासना की पूर्ति कर सकें।वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान बस्तर में नक्सलियों के नाम पर दलित आदिवासियों का एनकाउंटर कर रही है। और आदिवासी महिलाओं के साथ सीआरपीएफ के जवान जबरदस्ती बलात्कार करते है। हम इसका विरोध करते है। वामपंथी महिला संगठनों की नेता कामरेड कविता कृष्णन ने कहा कि हमारी आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे और आजादी दिलाएंगे। वैसे इस खबर को एक अफवाह के तौर पर बताया जा रहा है।आपको बात दें फिर भी ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण बताया जा कहा है वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने कुछ मीडिया संस्थानों को केस की धमकी भी दी है।
8:16:00 am

सम्वन्ध बनते समय न करे ये हरकत

डेस्क-लोग अक्सर #Relationship के दौरान गलतियां करते हैं। कुछ गलतियां तो बहुत कॉमन होती हैं जिससे ना सिर्फ संबंध का मजा खराब हो सकता है बल्कि #Relationship  लाइफ खराब होने की आशंका भी बढ़ जाती है। कई गलतियां लोग #Relationship के दौरान कर जाते हैं। आइए जानें कुछ कॉमन #Relationship ब्लंडर जिनसे बचकर आप अपनी #Relationship लाइफ को मजेदार बना सकते हैं। संबंध के बाद पुरुष सोना चाहते है #Relationship
 डिस्चार्ज होते ही #Relationship  खत्म अक्सर पुरुष ये सोचते हैं कि अगर वे डिस्चार्ज हो गए हैं तो संबंध खत्म। आमतौर पर पुरुषों की सोच होती है कि उनके रिलैक्स और डिस्‍चार्ज होते ही महिला को भी #Relationship  सेटिस्फेक्‍शन हो गया है। जबकि ऐसा नहीं होता। आपको अपनी पार्टनर से #Relationship  के बारे में डिस्कशन करना चाहिए ताकि आप उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें। उनकी #Relationship  इच्छाओं के बारे में जान सकें।#Relationship  के तुरंत बाद सोना आम तौर पर देखा जाता है कि पुरुष #Relationship  करने के तुरंत बाद ही सो जाते हैं। पुरुषों का ऐसा करना उनके पार्टनर को अच्छा नही लगता है। यदि आप अपने पार्टनर को सचमुच अच्छा महसूस करना चाहते हैं तो उससे कूचा टाइम बाते करे।
मुझे #Relationship के बारे में बहुत कुछ पता है कि वे #Relationship के बारे में बहुत जानते हैं इसीलिए उन्हें अपने पार्टनर से इस बारे में सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है। ये जरूरी नहीं कि आपको#Relationship  के बारे में बहुत पता है तो आपके पार्टनर को कुछ भी नहीं पता। आप अपने पार्टनर के #Relationship गुरू या टीचर बनने की कोशिश ना करें बल्कि पार्टनर की ख्वाहिशों का भी ध्यान रखें। नई पोजीशन ट्राई ना करना आमतौर पर पुरुष सोचते हैं कि #Relationship में कुछ नया ट्राई करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ शारीरिक #Relationship  बनाने हैं। जबकि ऐसा नहीं है यदि आप पार्टनर के साथ #Relationship के दौरान प्रयोग करते हैं या फिर नई पोजीशन ट्राई करते हैं तो आपके रिश्ते में नयापन आएगा। हो सकता है आपका ये प्रयोग आपके पार्टनर को पसंद आए......
8:10:00 am

रिलायंस जियो 'धन धना धन' ऑफरः 309 रुपये में तीन महीने की अनलिमिटेड सुविधा

रिलायंस जियो के पास मानो ऑफर का कोई पिटारा हो। एक खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। शुरुआत जियो वेलकम ऑफर से हुई, फिर जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर आया। इसके बाद जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को पेश किया गया, और आखिर में समर सरप्राइज़ ऑफर आया। हालांकि, ट्राई के आदेश के बाद जियो समर सरप्राइज़ ऑफर को वापस ले लिया गया। लेकिन कंपनी ने वादा किया था कि वह नए ऑफर के साथ जल्द आएगी। और ऐसा हो गया है।

309 रुपये वाले प्लान वैधता तो 28 दिन की है, लेकिन ग्राहकों को 84 दिनों तक रीचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके तहत जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा दिए जाने की बात कही गई है। बता दें कि जियो प्राइम मेंबर ही इस कीमत में धन धना धन ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। वहीं, जिन जियो ग्राहकों ने रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है या कोई पहली बार जियो सिम ले रहा है, तो उनके लिए 309 रुपये वाले पैक की कीमत 408 रुपये (99 रुपये जियो प्राइम मेंबरशिप वाले) होगी। और 509 रुपये वाले पैक के लिए 608 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
 
8:09:00 am

बौखलाया एयरटेल एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में सुधार किया


8:08:00 am

जियो धन धना धन ऑफर पर एयरटेल का बयान, नई बोतल में पुरानी शराब

वहीं, भारती एयरटेल ने जियो की इस पेशकश पर आपत्ति जताते हुए उम्मीद जताई है कि प्राधिकार (ट्राई) इस पर कार्रवाई करेगा जो कि ‘उसके निर्देश का खुला उल्लंघन है।’ उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले सप्ताह ही कंपनी को अपनी 303 रुपये के न्यूनतम भुगतान पर असीमित कॉल और डेटा इस्तेमाल की रियायती पेशकश को वापस लेने का निर्देश दिया था। उसके बाद अब कंपनी यह पेशकश लेकर आई है।
8:07:00 am

पेटीएम के नए क्यूआर कोड फ़ीचर से अब फिज़िकल रिटेल स्टोर से कर पाएंगे ऑनलाइन ऑर्डर

ग्राहक पेटीएम या पेटीएम मॉल ऐप के जरिए नए क्यूआर कोड फ़ीचर का इस्तेमाल कर खरीदारी कर सकते हैं। खरीदारी करने के लिए, ग्राहक पेटीएम के पार्टनर आउटलेट पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें पेटीएम मॉल के प्रोडक्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां वे अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। उपभोक्ता पेटीएम वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या कैश ऑन डिलिवरी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का जोर देकर कहना है कि, इससे लॉजिस्टिक और डिलिवरी से जुड़ी परेशानी कम होगी और यूज़र अपने पास के ऑथराइज़्ड सेलर से प्रोडक्ट ले सकते हैं।
इसके अलावा, पेटीएम टीम ने स्पष्ट करते हुए बताया कि नए क्यूआर कोड फ़ीचर से पेटीएम के साझेदारों को मदद मिलेगी। क्योंकि अब वे बिना लॉजिस्टिक में निवेश किए बिना ही प्रोडक्ट बेच पाएंगे और ग्राहकों को उसी दिन डिलिवरी भी मिल सकेगी। नए विकल्प के साथ ही, पेटीएम पार्टनर अब अपने स्टोर में कई तरह के प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
8:06:00 am

सोनी ने लॉन्च किया नया ई इंक टैबलेट, इसमें है 13.3 इंच डिस्प्ले


नए सोनी डीपीटी-आरपी1 में क्वाड-कोर मार्वल आईएपी140 64-बिट एप्लिकेशन प्रोसेसर है। इसमें 16 जीबी स्टोरेज होगी। कंपनी का दावा है कि ई इंक टैबलेट में करीब 10,000 फाइल तक स्टोर की जा सकती हैं। इसका डाइमेंशन 302.6x224x5.9 मिलीमीटर और वज़न 349 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी मीमो और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर हैं। सोनी का कहना है कि टैबलेट को फुल चार्ज होने में करीब 5.5 घंटे लगते हैं और यह एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
8:05:00 am

एयरटेल का नया हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स आपके आम टीवी सेट को बना देगा स्मार्ट टीवी

भारती एयरटेल डीटीएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक सुनील तलदार ने इस प्रोडक्ट को पेश करते हुए कहा, "उपभोक्ताओं को सामान्य टीवी से ऊपर 10,000 से 15,000 रपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं जो बड़ी बाधा है। इसके अलावा मीडिया स्ट्रीमिंग उपकरण है लेकिन प्रौद्योगिकी संगम के मामले में उनका अनुभव अड़चनरहित नहीं होता। एयरटेल इंटरनेट टीवी ऑनलाइन और ऑनलाइन सामग्री में इसी अड़चन का समाधान प्रस्तुत करेगा।"

नए उपभोक्ताओं के पास 7,999 रुपये में भी उपकरण खरीदने का विकल्प होगा। इसमें एयरटेल डीटीएच पर एक साल तक 500 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। मौजूदा ग्राहक इसे 3,999 रुपये में भी ले सकते हैं। इसमें एक महीने के लिए एयरटेल डीटीएच चैनलों की सुविधा मिलेगी। एसटीबी विशिष्ट रूप से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। शुरुआत में यह देश के शीर्ष 20 शहरों के उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।
8:04:00 am

शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत लीक, दो वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च BBE THIINKOON

शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत लीक, दो वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च

Gadgets 360 Staff | Updated: Apr 12, 2017 14:00 IST

शाओमी द्वारा पिछले महीने रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने का खुलासा हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस डिवाइस के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी का पता चला था। और अब, एक ताजा लीक से इस कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। नई लीक के मुताबिक, रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) हो सकती है।

मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन रिटेल साइट टाउबाउ पर हुई लिस्टिंग से खुलासा होता है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) होगी। हालांकि, इसका दमदार वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। पिछली लीक में पता चला था कि यह डिवाइस 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलबध कराया जाएगा।

Sponsored Content by TaboolaStart Investing & Earning from Stock Market! Limited offerMotilal Oswal Investment Services

इससे पहले एक लीक में खुलासा हुआ था कि शाओमी रेडमी प्रो 2 में रियर पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इससे पहले इस फोन में अभी तक लॉन्च नहीं हुए स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद थी। इसके अलावा रेडमी प्रो 2 में एक ओलेड डिस्प्ले और 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, शाओमी बीजिंग में 19 अप्रैल को होने वाले इवेंट की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस के टीज़र को हाल ही में जारी किया गया है । इस फोन को कई रैम व स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ इस स्मार्टफोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च होने की उम्मीद है, और सभी वेरिएंट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर आने की उम्मीद है।

8:03:00 am

एयरसेल ने शुरू की घरेलू रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा BBE THIINKOON


8:02:00 am

शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन अगले हफ्ते मी 6 के साथ हो सकता है लॉन्च BBE THIINKOON

शाओमी 19 अप्रैल को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में मी 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और अब एक ताजा रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि कंपनी इस फोन के साथ मी मैक्स 2 स्मार्टफोन भी पेश करेगी। हाल ही में लीक में पता चला था कि इस फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और एक 5000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा, एक अलग रिपोर्ट में जल्द मी नोट 3 के लॉन्च होने की भी जानकारी मिली है।
मायड्राइवर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि मी मैक्स 2 को 19 अप्रैल को होने वाले एक इवेंट में शाओमी मी 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछली लीक के मुताबिक, 4जीबी रैम + स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम + स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर में आएगा और इनकी कीमत क्रमशः 1,499 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 1,699 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) होगी।

एक पुरानी रिपोर्ट से भी खुलासा होता है कि शाओमी मी मैक्स 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इस फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। कैमरे की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इससे पहले, शाओमी मी मैक्स 2 को कंपनी द्वारा मई में लॉन्च करने की उम्मीद थी।
इसके अलावा, चीन (वाया फोनअरीना) से आई एक रिपोर्ट से इशारा मिलता है कि मी नोट 3 को दूसरी तिमाही में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इस फोन में 5.7 इंच डिस्प्ले और एक लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम दिया जा सकता है। फोन को 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, मी नोट 3 में एक डुअल कैमरा सेटअप और 4070 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
8:01:00 am

पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स और एलुगा रे एक्स 17 अप्रैल से मिलेंगे BBE THIINKOON


पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स के 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,499 रुपये में मिलेगा। स्मार्टफोन  गोल्ड, मेटालिक सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा। वहीं, पैनासोनिक एलुगा रे एक्स 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। ये दोनों फोन 17 अप्रैल से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। इन फोन को 'कमिंग सून' के टैग के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है।

पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसके साथ मौज़ूद है डुअल एलईडी फ्लैश। फ्रंट पैनल पर फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जैसा कि हमने आपको पहले बताया एलुगा रे मैक्स के लिए आपको 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। आप चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं।
कंपनी ने पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स के साथ पैनासोनिक एलुगा रे एक्स भी पेश किा। यह डुअल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है। एलुगा रे एक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज  32 जीबी है और आप 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। बैटरी 4000 एमएएच की है।
7:54:00 am

असद ने कहा, रासायनिक हमले की बात पूरी तरह मनगढ़ंत BBE THIINKOON

सीरियाई राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि उनके सुरक्षा बलों ने एक साल पहले ही रासायनिक हथियारों के भंडारों को नष्ट कर दिया और प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। असद ने एक इंटरव्यू में रासायनिक हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘निश्चित तौर पर 100 फीसदी मनगढ़ंत बात है। हमें लगता है कि पश्चिम खासकर अमेरिका आतंकवादियों के साथ मिला हुआ है।’
7:53:00 am

अंबेडकर जयंती पर आज नागपुर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BBE THIINKOON

नयी दिल्ली/नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर जाएंगे जहां वह इस महान विभूति से जुड़े एक पवित्र स्थल पर जाएंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मैं अंबेडकर जयंती के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा, नागपुर में मैं दीक्षाभूमि पर प्रार्थना करूंगा जो डा. अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है। दीक्षाभूमि बौद्ध धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां अंबेडकर ने 14 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।
मोदी ने कहा, हम डा. अंबेडकर के सपनों का मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत बनाने की दिशा में कठिन प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा जिसका लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इन विकास परियोजनाओं में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और कोराडी थर्मल पावर स्टेशन शामिल है।
मोदी एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, डिजिधन मेले के समापन में भी शामिल होउंगा जहां मैं लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को पुरस्कृत करूंगा। नागपुर जिला सूचना अधिकारी ने मोदी की यात्रा की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति में कहा कि वह शहर के हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे जहां से वह अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वह कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के लिए रवाना होंगे जहां वह महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव की मौजूदगी में महाजेनको की 1980 मेगावाट कोराडी थर्मल पावर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
वह अपराह्न करीब 12 बजकर 25 मिनट पर नीति आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह दीक्षाभूमि का डाक टिकट भी जारी करेंगे और इस अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, रामदास अठावले, हंसराज अहीर और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। मोदी अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
7:51:00 am

महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट में नाम बदलवाने की जरूरत नहीं: PM मोदी BBE THIINKOON

महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट में नाम बदलवाने की जरूरत नहीं: PM मोदी
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि महिलाओं को अब शादी के बाद अपने पासपोर्ट में अपना नाम बदलवाने की जरूरत नहीं है और वह शादी से पहले वाला नाम बरकरार रखने के लिए स्वतंत्र होंगी। मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि महिलाएं विकास योजनाओं के केंद्र में रहें। उन्होंने कहा कि मुद्रा और उज्ज्वला सहित विभिन्न योजनाओं के जरिए उनकी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है।


7:48:00 am

शुरू होने वाली है तबाही अमेरिका ने अफगानिस्तान में IS के ठिकानों पर गिराया सबसे बड़ा गैर परमाणु बम BBE THIINKOON

7:46:00 am

न्यायाधीश कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित सात जजों को तलब किया BBE THIINKOON

न्यायाधीश कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित सात जजों को तलब किया
कोलकाता: सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी. एस. कर्णन ने गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. केहर सहित सर्वोच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों के खिलाफ समन जारी कर उन्हें अपनी अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। न्यायाधीश कर्णन ने अनुसूचित जाति/जनजाति (प्रताड़ना से संरक्षण) अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ यह आदेश जारी किया है और उन्हें 28 अप्रैल को अपनी अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।
शीर्ष अदालत ने न्यायाधीश कर्णन के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद न्यायाधीश कर्णन 31 मार्च को शीर्ष अदालत के सामने पेश भी हुए थे। शीर्ष अदालत की सात न्यायाधीशों की पीठ ने न्यायाधीश कर्णन से उनके खिलाफ जारी अवमानना के आदेश पर चार सप्ताह के अंदर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा था। न्यायाधीश कर्णन ने हालांकि शीर्ष अदालत की इस नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया था।
गुरुवार को शीर्ष अदालत के सात न्यायाधीशों के खिलाफ समन जारी करते हुए न्यायाधीश कर्णन ने कहा, "मैं सातों माननीय न्यायाधीशों को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकीलों के माध्यम से दोषी पाए जाने और सुनाई गई सजा के संबंध में 28 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे तक मेरे कोलकाता के न्यू टाउन में रोजडेल स्थित आवास पर अपना जवाब दें, क्योंकि मेरा आवास ही अब मेरी अस्थायी अदालत है।"

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

3:54:00 pm

बृहस्पति देव की पूजा अर्थ और लाभ

देवगुरु बृहस्पति की आराधना से मनोवांछित वरदान मिलता है इसलिए ऐसे जातक जिनकी शादी नहीं हो रही हो, उन्हें अथवा जिनका अपने जीवन साथी से सामंजस्य नहीं बनता हो, उन्हें भी गुरु को प्रसन्न रखने की हिदायत दी जाती है। इसी क्रम में आज हम देवगुरु बृहस्पति से संबंधित मंत्र, पूजा पद्धति और उन्हें प्रसन्न करने के अन्य उपायों को जानेंगे। शास्त्रों में बृहस्पति को देवगुरु माना गया है।
बृहस्पति यानि गुरु बुद्धि, ज्ञान और विद्या के देवता। ------- ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बृहस्पति यानि गुरु बुद्धि, ज्ञान और विद्या के देवता हैं। यह गुण ही किसी व्यक्ति के चरित्र, व्यक्तित्व और भाग्य को नियत करते हैं। ------- किसी व्यक्ति का सुंदर, सात्विक, धार्मिक और आध्यात्मिक होना गुरु के शुभ होने के कारण ही होता है। दाम्पत्य सुख भी गुरु की अच्छे या बुरे योग पर निर्भर रहते हैं।
यहीं नहीं जब व्यक्ति पूरे प्रयास और समय देकर भी अगर कामयाबी से दूर रहता हो, तब ऐसे वक्त नसीब का निर्णायक भी गुरु ही होता है। इस तरह गुरु बृहस्पति की पूजा से विद्या, ज्ञान प्राप्ति के साथ भाग्य बाधा खत्म हो जाती है। ------ जब किसी व्यक्ति को हर मनचाहा सुख मिलता है, तब वह स्वयं को खुशकिस्मत मानता है। किंतु थोड़ा ही कष्ट मिलने पर वह स्वयं की किस्मत को कोसने लगता है। तब वह उनसे छुटकारे के लिए तरह-तरह से धार्मिक उपायों को अपनाता है। किंतु कोई भी व्यक्ति दैनिक देव उपासना से ऐसी बदकिस्मती और परेशानियों से दूर रह सकता है।

गुरुवार का दिन बृहस्पति आराधना के लिए नियत है। --------इस दिन सुबह नित्यकर्मों से निवृत होकर सर्वप्रथम स्नान करें। पीले वस्त्र पहनें। ------------- पीला वस्त्र पर गुरु बृहस्पति की प्रतिमा को रखकर देवगुरु चार भुजाधारी मूर्ति का पंचामृत स्नान यानि दही, दूध, शहद, घी, शक्कर कराएं। स्नान के बाद गंध, अक्षत, पीले फूल, चमेली के फूलों से पूजा करें l
1:07:00 pm

300 किलोग्राम की थी ये लड़की, वजन घटाकर अब दिखती है ग्लैमरस

कहते हैं ना कि अगर आप ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एंबर राच्डी़ ने.  24 साल की उम्र तक एंबर का वजन सामान्य से बहुत ज्यादा था. उनका वजन लगभग 300 किलोग्राम हो चुका था और वो अपना कोई भी काम करने में असमर्थ थीं. हर काम के लिए उन्हें अपने पेरेंट्स और ब्वॉयफ्रेंड राउडी पर डिपेंड रहना पड़ता था. लेकिन अब एंबर का वजन सामान्य हो गया है. वो अब एकदम फिट दिखती हैं. जानें एंबर ने कैसे किया ये काम.
एंबर एक सामान्य लड़की की तरह नहीं थीं, उनका वजन बहुत ज्यादा था. इतना ज्यादा कि वो अपने रुटीन के काम भी नहीं कर पाती थीं. उनकी स्किन के बीच आने वाले फोलड्स में उन्हें इंफेक्शन होने लगा था जिसे वो किसी लंबे ब्रश से ही साफ कर सकती थी. ना तो वो कोई काम कर पाती थीं ना ही ठीक से चल फिर पाती थी. जिसके चलते वो घर से बाहर भी बहुत कम जाती थीं. (तस्वीरें- इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब)
अपनी सर्जरी के लिए एंबर को ह्यूस्टन जाना था तो वो कार में नहीं बैठ सकती थी और प्लेन में भी उनके लिए दो सीट बुक करवाई गईं. वो पहली बार अपने डॉक्टर नोवजाराडन से मिलीं. उनके डॉक्टर ने उनका इलाज करने से मना कर दिया. लेकिन एंबर अपना वजन कम करने का फैसला कर चुकी थीं. अपने डॉक्टर को राजी करने के लिए एंबर को अपना लगभग 10 किलो (20 पाउंड) वजन कम करना था. 
loading...