पेटीएम के नए क्यूआर कोड फ़ीचर से अब फिज़िकल रिटेल स्टोर से कर पाएंगे ऑनलाइन ऑर्डर Gadgets 360 Staff | Updated: Apr 11, 2017 13:25 IST पेटीएम ने अपने ऐप और पेटीएम मॉल में एक नया क्यूआर कोड फ़ीचर लॉन्च किया है। इस फ़ीचर से यूज़र फिज़िकल रिटेल स्टोर में क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। पेटीएम का कहना है कि, इच्छुक ग्राहक किसी भी पार्टनर फिज़िकल स्टोर पर जाकर सैमसंग के स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं। ग्राहक पेटीएम या पेटीएम मॉल ऐप के जरिए नए क्यूआर कोड फ़ीचर का इस्तेमाल कर खरीदारी कर सकते हैं। खरीदारी करने के लिए, ग्राहक पेटीएम के पार्टनर आउटलेट पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें पेटीएम मॉल के प्रोडक्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां वे अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। उपभोक्ता पेटीएम वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या कैश ऑन डिलिवरी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का जोर देकर कहना है कि, इससे लॉजिस्टिक और डिलिवरी से जुड़ी परेशानी कम होगी और यूज़र अपने पास के ऑथराइज़्ड सेलर से प्रोडक्ट ले सकते हैं। पेटीएम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हमारा उद्देश्य ग्राहकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन को आसान बनाना है। हमें लगता है कि इस वाणिज्यिक मॉडल से रेगुलर बिज़नेस बदल जाएगा। कल्पना करें कि, एक कपड़ा विक्रेता अब इलेक्ट्रॉनिक या किराने का सामान बेच पाएगा। इसमें अपार संभावनाए हैं।'' इसके अलावा, पेटीएम टीम ने स्पष्ट करते हुए बताया कि नए क्यूआर कोड फ़ीचर से पेटीएम के साझेदारों को मदद मिलेगी। क्योंकि अब वे बिना लॉजिस्टिक में निवेश किए बिना ही प्रोडक्ट बेच पाएंगे और ग्राहकों को उसी दिन डिलिवरी भी मिल सकेगी। नए विकल्प के साथ ही, पेटीएम पार्टनर अब अपने स्टोर में कई तरह के प्रोडक्ट बेच सकते हैं। पेटीएम ने वादा किया है कि कंपनी जल्द दूसरे कैटेगरी में भी अपनी तरह का पहला सेल्स मॉडल लाने के लिए दूसरे ब्रांड के साथ काम कर रही है। सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी जे3 प्रो लॉन्च किया था, जो एक्सक्लूसिव तौर पर पेटीएम मॉल की वेबसाइट और ऐप पर 8,490 रुपये में उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें