loading...

Top post view

शनिवार, 19 नवंबर 2016

8:04:00 pm

SpaceX Successfully Tests its Mars Ship Out at Sea

SpaceX Successfully Tests its Mars Ship Out at Sea

www.yebhiezindagge.blogspot.com

https://youtu.be/Pwu80dnVUr4

A Small Step to Mars

Mars just got a step closer for SpaceX this week. On Wednesday, Elon Musk’s venture space company announced that it successfully tested the liquid oxygen tank (LOX) for its Interplanetary Transport System (ITS). The huge piece, which looks like a giant black orb, is critical for its Mars spaceship.

In a tweet, SpaceX confirmed that the test “[h]it both of our pressure targets.”  The LOX is a fuel tank made of carbon fiber and has a diameter of roughly 12 meters (about 40 ft). According to ITS plans from SpaceX, the LOX will be fitted in the rocket’s upper stage.

Musk previously showed photos of a prototype LOX, presumably the same one used in the test, during his September 27 presentation at the 67th International Astronomical Congress (IAC) in Guadalajara, Mexico. “This is really the hardest part of the spaceship,” Musk said then. “The other pieces … we have a pretty good handle on, but this was the trickiest one. So we wanted to tackle it first.”

From Dream to Reality

In an October 23 Reddit AMA, Musk said that SpaceX will “take [the tank] up to 2/3 of burst pressure on an ocean barge in the coming weeks.” Last Wednesday’s tweet confirmed that this was actually done successfully.

Ever since his announcement last September, all curious eyes are on SpaceX as it seems to take the lead in bringing humanity to Mars. While it isn’t the only Mars program in development, with NASA having its own and Boeing recently joining the race, SpaceX’s plans appear to be the most far along of the bunch.

SpaceX understands the importance of getting the LOX right, as the company isn’t unfamiliar with fuel tank mishaps. Soon, as the tweet also announced, SpaceX will move to “full cryo testing” for the LOX.

7:46:00 pm

जब इंदिरा गांधी ने बचपन में अपनी प्‍यारी गुड़िया आग के हवाले कर दी

जब इंदिरा गांधी ने बचपन में अपनी प्‍यारी गुड़िया आग के हवाले कर दी

www.yebhiezindagge.blogdpot.com

https://youtu.be/Pwu80dnVUr4

1. इंदिरा गांधी की प्रतिभा बचपन से ही दिखने लगी थी। पांच साल की इंदिरा ने स्वदेशी आंदोलन से प्रभावित होकर अपनी सबसे पसंदीदा विदेशी गुड़िया जला दी थी। यह गुड़िया इंग्‍लैंड में बनी थी |

2. इंदिरा गांधी ने अपने जिंदगी का सबसे कठिन फैसला 25 साल की उम्र में लिया। कांग्रेस और परिवार के विरोध से बावजूद फिरोज गांधी से शादी की।

3. इंदिरा ने जब राजनीति में प्रवेश किया तो वो हमेशा चुप रहती थीं। जिसके कारण विपक्ष उन्हें 'गूंगी गुड़िया' कहकर पुकारने लगा। लेकिन 1971 में पाकिस्तान के विभाजन के बाद नेताओं की उनके बारे में छवि बदल गई और उन्हें 'दुर्गा' कहा जाने लगा। यही दुर्गा एटमी परीक्षण के बाद 'आयरन लेडी' कहलाने लगीं।

4. इंदिरा गांधी को अंधेरे से बहुत डर लगता था। अपने इस डर के बारे में एक बार खुद कहा था कि “मुझे अंधेरे से डर लगता है, रात को बेडरूम तक जाने में डरती हूं। लेकिन मैंने निश्चय किया है इससे जल्द छुटकारा पाना है।”

5. काफी कम लोगों को पता है कि इंदिरा गांधी जवाहर लाल नेहरू की इकलौती संतान नहीं थीं। दिसंबर 1924 में उनकी मां कमला नेहरू ने एक बेटे को भी जन्म दिया था, लेकिन जन्म के कुछ महीने तक ही वह जीवित रहा।

6. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाए। उन्होंने 1969 में 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। उस समय के वित्तमंत्री मोरारजी देसाई ने भी इंदिरा के इस कदम का विरोध किया था। हालांकि बाद में वे मान गए थे।

7. इंदिरा गांधी ने 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बाद बैंकों की 40 प्रतिशत पूंजी को प्राइमरी सेक्टर जैसे कृषि और मध्यम छोटे उधोगों में निवेश के लिए रखा। देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बैंक शाखाएं खोली गई। साल 1969 में 8261 शाखाएं थीं वहीं 2000 तक 65,521 शाखाएं हो गई।

8. 1971 में पूर्वी पाकिस्तान की जनता ने सिविल वॉर शुरू कर दिया। पाक से परेशान 10 लाख रिफ्यूजी भारत आ गए थे। लेकिन भारतीय सेना के हस्तक्षेप के बाद पाक सेना ने सरेंडर किया और बांग्लादेश अलग देश बना।

9. 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अगले 21 महीनों तक देश भर में आपातकाल लागू रहा। विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को रातों-रात जेल में डाल दिया गया। प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया गया। इन सबका असर ये हुआ कि 1977 में हुए आम चुनाव में इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी की क़रारी हार हुई। आपातकाल को भारतीय इतिहास का काला अध्याय माना जाता है।

10. सिख चरमपंथी नेता जरनेल सिंह भिंडरावाला के समर्थकों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को अपना ठिकाना बना लिया था। इंदिरा गांधी की सरकार ने सेना को स्वर्ण मंदिर पर हमला करने का निर्देश दिया। एक जून, 1984 से आठ जून, 1984 तक चले इस अभियान में सैकड़ों लोग मारे गए।

7:42:00 pm

दुनिया के इस सबसे छोटे कपल के लिए बड़ा दिन

दुनिया के इस सबसे छोटे कपल के लिए बड़ा दि

www.yebhiezindagge.blogspot.com

https://youtu.be/Pwu80dnVUr4

सबसे छोटा नवविवाहित जोड़ा

ब्राजील के रहने वाले पाउलो गैब्रियल डिसिल्‍वा बारॉस और कात्‍युसिआ ली हॉसिनो ने बीते बुधवार शादी की है। इसके साथ ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में शामिल हो गया है। दोनों को दुनिया का सबसे छोटे न्‍यूलीमैरिड कपल घोषित किया गया है। इन दोनों की शादी इसीलिए बेहद खास बन गयी है क्‍योंकि ये एक वर्ल्‍ड टाइटिल के अधिकारी हो गए हैं।

दोनों की मिला कर पांच फीट से कम है लंबाई
पाउलो और ली की लंबाई अगर मिला दी जाये तो भी महज 70 इंचेज होती है। इसका मतलब है दोनों को एक के ऊपर एक खड़ा कर दिया जाये तो भी दोनों पांच फीट के नहीं होंगे।

सात साल के रिलेशन के बाद की शादी
दोनों की मुलाकात करीब सात साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। बातों का सिलसिला बढ़ने पर उनकी मुलाकात हुई और अफेयर शुरू हुआ। इसके बाद अब उन्‍होंने लंदन के सेंट थॉमस हॉस्‍पिटल में शादी की है।

बने नाटों के लिए मिसाल
ली और पाउलो अपनी शादी से बेहद खुश हैं और उम्‍मीद करते हैं कि अब दुनिया छोटे या बौने लोगों को एक नई और सम्‍मानजनक दृष्‍टि से देखना शुरू करेगी और उन्‍हें सामान्‍य लोगों से अलग नहीं समझेगी।

क्‍या है दोनों की व्‍यक्‍तिगत लंबाई
दुनिया के इस सबसे छोटे जोड़े में पाउलो की लंबाई दो फुट नौ इंच है और ली की लंबाई दो फुट एक इंच है।

ये दिन भी था खास
वैसे इस जोड़े की शादी का ये दिन गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्डस के लिए भी खास था। उस दिन गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा था।

7:37:00 pm

रात को भूलकर भी न निकलें इन सड़कों पर, भूतों से हो जाएगी मुलाकात : Do not forget the night walk these streets, will be met by ghosts

रात को भूलकर भी न निकलें इन सड़कों पर, भूतों से हो जाएगी मुलाकात

www.yebhiezindagge.blogspot.com


गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर सफेद साड़ी में अगर कोई महिला दिख जाए और फिर आपकी गाड़ी का तेजी से पीछा करने लगे, तो डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी। लेकिन ये कोई फिल्म की कहानी नहीं है। बल्कि भारत में कई ऐसी सड़कें और हाइवे हैं जहां रात होते ही ऐसे डरावने नजारे दिखने लगते हैं। जानिए देश के ऐसे हॉन्टेड हाइवे के बारे में जहां लोगों का होता है भूतों से सामना।


कैंट रोड, दिल्ली 
देश की राजधानी दिल्ली में भी कैंट रोड पर अक्सर लोगों का सामना सफेद साड़ी पहनी हुई एक महिला से होता है। यहां सफेद साड़ी पहने एक महिला अक्सर आधी रात में लोगों से लिफ्ट मांगती नजर आती है। अक्सर ये लोगों की गाडियों का पीछा करती है। इसलिए यहां से जितनी तेजी से गाड़ी भगा सकते हैं भगा लें।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे-
इस हाइवे पर हमेशा ऐसे हादसे और मौतें होती हैं जिस पर आँखें यकीन नहीं कर पाती। एक आदमी का इस हाइवे पर बेहद डरावना अनुभव है। वह जब वह अपने पिता के साथ इस एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था तो एक औरत ने लिफ्ट मांगी तो उसके पिता ने लिफ्ट दे दी। कुछ देर उस औरत से बातचीत भी हुई। बाद में उसे जहा जाना था वहां छोड़ दिया। कुछ देर बाद फिर एक औरत ने लिफ्ट मांगी देर रात होने की वजह से उसे भी लिफ्ट दे दी। रास्ते भर कोई न कोई औरत लिफ्ट मांगती रही, लेकिन गाड़ी में पीछे देखने पर कोई नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को बिना रुके तेज भगा दिया।

मुंबई-गोवा हाइवे, कशेडी घाट
इस रास्ते पर एक रहस्यमयी आदमी रात को गाड़ियों के सामने आकर खड़ा हो जाता है और उन्हें रुकने के लिए कहता है। यहां कई हादसे हो चुके

अवेन्यू रोड, चेन्नई
बेसंट अवेन्यू रोड पर अक्सर लोगों को डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं। यहां लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं, कई लोगों ने एक अज्ञात ताकत से खुद को धक्का पाते हुए महसूस किया है।



7:32:00 pm

बेटी की मौत से पहले मां ने ली सेल्फी, नजर आया फरिश्ता : Lee Selfi daughter before the death of the mother, and saw the angel

बेटी की मौत से पहले मां ने ली सेल्फी, नजर आया फरिश्ता

www.yebhiezindagge.blogspot.com 




किसी भी मां के लिए उसकी जिंदगी का सबसे बुरा दिन तब होता है, जब उसकी आंखों के सामने उसके बच्चे की मौत हो जाए। ऐसा ही एक मां के साथ भी हुआ जब उसकी बेटी अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे गिन रही थी। मां ने बेटी की मुस्कराहट को कैमरे में सेल्फी के तौर पर कैद कर लिया। लेकिन तस्वीर में उनके साथ कुछ और भी कैद हो 

सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीड़ित थी। बेटी के आखिरी वक्त में उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। सारा की बेटी अपनी आखिरी सांसे गिन रही थी, लेकिन चेहरे पर मुस्कराहट कायम थी।

अपनी बेटी के हौसले और मुस्कान को सारा ने सेल्फी के तौर पर संजो लिया। लेकिन इस सेल्फी के कुछ पल बाद ही ऐमी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सारा ने जब अपनी बेटी की सेल्फी को देखा तो वह हैरान रह गई। क्योंकि तस्वीर में उनके साथ एक देवदूत भी मौजूद था, जो ऐमी को लेने आया था। सारा के अनुसार ऐमी बेहद बहादुर लड़की थी। वह अपनी बीमारी को लेकर कभी दुखी नहीं हुई और आखिरी सांस तक मौत से लड़ी। वह खुश हैं कि उनकी बेटी की देखभाल देवदूत करेंगे।


इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि शायद कमरे में मौजूद लाइट्स की वजह से ऐसा हुआ था, लेकिन सारा का कहना है कि कमरे के कोनों में लाइट मौजूद है और जिस वक्त ये तस्वीर ली गई इस वक्त कमरे की लाइट बंद थी। 


loading...