loading...

Top post view

शनिवार, 19 नवंबर 2016

दुनिया के इस सबसे छोटे कपल के लिए बड़ा दिन

दुनिया के इस सबसे छोटे कपल के लिए बड़ा दि

www.yebhiezindagge.blogspot.com

https://youtu.be/Pwu80dnVUr4

सबसे छोटा नवविवाहित जोड़ा

ब्राजील के रहने वाले पाउलो गैब्रियल डिसिल्‍वा बारॉस और कात्‍युसिआ ली हॉसिनो ने बीते बुधवार शादी की है। इसके साथ ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में शामिल हो गया है। दोनों को दुनिया का सबसे छोटे न्‍यूलीमैरिड कपल घोषित किया गया है। इन दोनों की शादी इसीलिए बेहद खास बन गयी है क्‍योंकि ये एक वर्ल्‍ड टाइटिल के अधिकारी हो गए हैं।

दोनों की मिला कर पांच फीट से कम है लंबाई
पाउलो और ली की लंबाई अगर मिला दी जाये तो भी महज 70 इंचेज होती है। इसका मतलब है दोनों को एक के ऊपर एक खड़ा कर दिया जाये तो भी दोनों पांच फीट के नहीं होंगे।

सात साल के रिलेशन के बाद की शादी
दोनों की मुलाकात करीब सात साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। बातों का सिलसिला बढ़ने पर उनकी मुलाकात हुई और अफेयर शुरू हुआ। इसके बाद अब उन्‍होंने लंदन के सेंट थॉमस हॉस्‍पिटल में शादी की है।

बने नाटों के लिए मिसाल
ली और पाउलो अपनी शादी से बेहद खुश हैं और उम्‍मीद करते हैं कि अब दुनिया छोटे या बौने लोगों को एक नई और सम्‍मानजनक दृष्‍टि से देखना शुरू करेगी और उन्‍हें सामान्‍य लोगों से अलग नहीं समझेगी।

क्‍या है दोनों की व्‍यक्‍तिगत लंबाई
दुनिया के इस सबसे छोटे जोड़े में पाउलो की लंबाई दो फुट नौ इंच है और ली की लंबाई दो फुट एक इंच है।

ये दिन भी था खास
वैसे इस जोड़े की शादी का ये दिन गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्डस के लिए भी खास था। उस दिन गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...