loading...

Top post view

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

3:54:00 pm

बृहस्पति देव की पूजा अर्थ और लाभ

देवगुरु बृहस्पति की आराधना से मनोवांछित वरदान मिलता है इसलिए ऐसे जातक जिनकी शादी नहीं हो रही हो, उन्हें अथवा जिनका अपने जीवन साथी से सामंजस्य नहीं बनता हो, उन्हें भी गुरु को प्रसन्न रखने की हिदायत दी जाती है। इसी क्रम में आज हम देवगुरु बृहस्पति से संबंधित मंत्र, पूजा पद्धति और उन्हें प्रसन्न करने के अन्य उपायों को जानेंगे। शास्त्रों में बृहस्पति को देवगुरु माना गया है।
बृहस्पति यानि गुरु बुद्धि, ज्ञान और विद्या के देवता। ------- ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बृहस्पति यानि गुरु बुद्धि, ज्ञान और विद्या के देवता हैं। यह गुण ही किसी व्यक्ति के चरित्र, व्यक्तित्व और भाग्य को नियत करते हैं। ------- किसी व्यक्ति का सुंदर, सात्विक, धार्मिक और आध्यात्मिक होना गुरु के शुभ होने के कारण ही होता है। दाम्पत्य सुख भी गुरु की अच्छे या बुरे योग पर निर्भर रहते हैं।
यहीं नहीं जब व्यक्ति पूरे प्रयास और समय देकर भी अगर कामयाबी से दूर रहता हो, तब ऐसे वक्त नसीब का निर्णायक भी गुरु ही होता है। इस तरह गुरु बृहस्पति की पूजा से विद्या, ज्ञान प्राप्ति के साथ भाग्य बाधा खत्म हो जाती है। ------ जब किसी व्यक्ति को हर मनचाहा सुख मिलता है, तब वह स्वयं को खुशकिस्मत मानता है। किंतु थोड़ा ही कष्ट मिलने पर वह स्वयं की किस्मत को कोसने लगता है। तब वह उनसे छुटकारे के लिए तरह-तरह से धार्मिक उपायों को अपनाता है। किंतु कोई भी व्यक्ति दैनिक देव उपासना से ऐसी बदकिस्मती और परेशानियों से दूर रह सकता है।

गुरुवार का दिन बृहस्पति आराधना के लिए नियत है। --------इस दिन सुबह नित्यकर्मों से निवृत होकर सर्वप्रथम स्नान करें। पीले वस्त्र पहनें। ------------- पीला वस्त्र पर गुरु बृहस्पति की प्रतिमा को रखकर देवगुरु चार भुजाधारी मूर्ति का पंचामृत स्नान यानि दही, दूध, शहद, घी, शक्कर कराएं। स्नान के बाद गंध, अक्षत, पीले फूल, चमेली के फूलों से पूजा करें l
1:07:00 pm

300 किलोग्राम की थी ये लड़की, वजन घटाकर अब दिखती है ग्लैमरस

कहते हैं ना कि अगर आप ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एंबर राच्डी़ ने.  24 साल की उम्र तक एंबर का वजन सामान्य से बहुत ज्यादा था. उनका वजन लगभग 300 किलोग्राम हो चुका था और वो अपना कोई भी काम करने में असमर्थ थीं. हर काम के लिए उन्हें अपने पेरेंट्स और ब्वॉयफ्रेंड राउडी पर डिपेंड रहना पड़ता था. लेकिन अब एंबर का वजन सामान्य हो गया है. वो अब एकदम फिट दिखती हैं. जानें एंबर ने कैसे किया ये काम.
एंबर एक सामान्य लड़की की तरह नहीं थीं, उनका वजन बहुत ज्यादा था. इतना ज्यादा कि वो अपने रुटीन के काम भी नहीं कर पाती थीं. उनकी स्किन के बीच आने वाले फोलड्स में उन्हें इंफेक्शन होने लगा था जिसे वो किसी लंबे ब्रश से ही साफ कर सकती थी. ना तो वो कोई काम कर पाती थीं ना ही ठीक से चल फिर पाती थी. जिसके चलते वो घर से बाहर भी बहुत कम जाती थीं. (तस्वीरें- इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब)
अपनी सर्जरी के लिए एंबर को ह्यूस्टन जाना था तो वो कार में नहीं बैठ सकती थी और प्लेन में भी उनके लिए दो सीट बुक करवाई गईं. वो पहली बार अपने डॉक्टर नोवजाराडन से मिलीं. उनके डॉक्टर ने उनका इलाज करने से मना कर दिया. लेकिन एंबर अपना वजन कम करने का फैसला कर चुकी थीं. अपने डॉक्टर को राजी करने के लिए एंबर को अपना लगभग 10 किलो (20 पाउंड) वजन कम करना था. 
loading...