loading...

Top post view

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

सम्वन्ध बनते समय न करे ये हरकत

डेस्क-लोग अक्सर #Relationship के दौरान गलतियां करते हैं। कुछ गलतियां तो बहुत कॉमन होती हैं जिससे ना सिर्फ संबंध का मजा खराब हो सकता है बल्कि #Relationship  लाइफ खराब होने की आशंका भी बढ़ जाती है। कई गलतियां लोग #Relationship के दौरान कर जाते हैं। आइए जानें कुछ कॉमन #Relationship ब्लंडर जिनसे बचकर आप अपनी #Relationship लाइफ को मजेदार बना सकते हैं। संबंध के बाद पुरुष सोना चाहते है #Relationship
 डिस्चार्ज होते ही #Relationship  खत्म अक्सर पुरुष ये सोचते हैं कि अगर वे डिस्चार्ज हो गए हैं तो संबंध खत्म। आमतौर पर पुरुषों की सोच होती है कि उनके रिलैक्स और डिस्‍चार्ज होते ही महिला को भी #Relationship  सेटिस्फेक्‍शन हो गया है। जबकि ऐसा नहीं होता। आपको अपनी पार्टनर से #Relationship  के बारे में डिस्कशन करना चाहिए ताकि आप उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें। उनकी #Relationship  इच्छाओं के बारे में जान सकें।#Relationship  के तुरंत बाद सोना आम तौर पर देखा जाता है कि पुरुष #Relationship  करने के तुरंत बाद ही सो जाते हैं। पुरुषों का ऐसा करना उनके पार्टनर को अच्छा नही लगता है। यदि आप अपने पार्टनर को सचमुच अच्छा महसूस करना चाहते हैं तो उससे कूचा टाइम बाते करे।
मुझे #Relationship के बारे में बहुत कुछ पता है कि वे #Relationship के बारे में बहुत जानते हैं इसीलिए उन्हें अपने पार्टनर से इस बारे में सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है। ये जरूरी नहीं कि आपको#Relationship  के बारे में बहुत पता है तो आपके पार्टनर को कुछ भी नहीं पता। आप अपने पार्टनर के #Relationship गुरू या टीचर बनने की कोशिश ना करें बल्कि पार्टनर की ख्वाहिशों का भी ध्यान रखें। नई पोजीशन ट्राई ना करना आमतौर पर पुरुष सोचते हैं कि #Relationship में कुछ नया ट्राई करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ शारीरिक #Relationship  बनाने हैं। जबकि ऐसा नहीं है यदि आप पार्टनर के साथ #Relationship के दौरान प्रयोग करते हैं या फिर नई पोजीशन ट्राई करते हैं तो आपके रिश्ते में नयापन आएगा। हो सकता है आपका ये प्रयोग आपके पार्टनर को पसंद आए......

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...