एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन में सुधार किया Bhasha | Updated: Apr 13, 2017 09:50 IST दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के वाणिज्यिक विज्ञापन में संशोधन किया है। इसमें ‘आधिकारिक’ तौर पर शब्द को हटा दिया गया है। कंपनी के इस विज्ञापन का रिलायंस जियो ने विरोध किया था। विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कंपनी से 11 अप्रैल तक उस विज्ञापन में सुधार करने या उसे वापस लेने को कहा था जिसमें दावा किया गया था कि एयरटेल ‘आधिकारिक रूप से सबसे तेज नेटवर्क’ है। सुधार किए गए विज्ञापन में एयरटेल को ‘भारत का सबसे तेज नेटवर्क’ बताया गया है लेकिन इसमें ‘आधिकारिक’ शब्द हटा दिया गया। एयरटेल ने ओकला की रिपोर्ट के आधार पर सबसे तेज नेटवर्क का दावा किया था। प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो ने दावे का विरोध किया और एएससीआई में इसको लेकर अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें