असद ने कहा, रासायनिक हमले की बात पूरी तरह मनगढ़ंत 11h Source: India TV News Desk दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने गुरुवार को कहा कि रासायनिक हमले की बात गढ़ी गई है ताकि अमेरिकी हमले को जायज ठहराया जा सके। असद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका द्वारा किए गए मिसाइल हमले से सीरियाई शस्त्र क्षमता प्रभावित नहीं हुई है। सीरियाई राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि उनके सुरक्षा बलों ने एक साल पहले ही रासायनिक हथियारों के भंडारों को नष्ट कर दिया और प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। असद ने एक इंटरव्यू में रासायनिक हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘निश्चित तौर पर 100 फीसदी मनगढ़ंत बात है। हमें लगता है कि पश्चिम खासकर अमेरिका आतंकवादियों के साथ मिला हुआ है।’ असद ने कहा, ‘उन लोगों ने पूरी कहानी को गढ़ा ताकि हमले का बहाना ढूंढा जा सके।’ पिछले दिनों खान शेखुन कस्बे में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में 31 बच्चों सहित कम से कम 87 लोग मारे गए थे। अमेरिका और कई देशों ने इस हमले के लिए असद प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें