loading...

Top post view

सोमवार, 17 अक्टूबर 2016

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Send your story with photo- viivvekvasshishthha691116@gmail.com

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

×

मंदिर में भालूओं की टोली को दर्शन करते आपने कभी सुना है, नहीं न। लेकिन यह सच है छत्‍तीसगढ़ के एक मंदिर में देवी मां का एक मंदिर है। जहां रोजाना भालुओं की टोली दर्शन करने आती है और प्रसाद लेकर चली जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर में आकर करते हैं आरती
छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हर शाम भक्‍तों की भीड़ तो होती है, साथ ही भालूओं की टोली भी माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। ये भालू इंसानों के बीच आकर बैठते हैं और मंदिर की आरती में शामिल होते हैं। इन भालूओं ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ये तो इंसानों के साथ आसानी से बैठकर पूजा करते हैं। 


माता का प्रसाद भी लेते हैं भालू
खबरों की मानें तो ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले कभी भालू यहां नहीं आया करते थे। यहां भालुओं की संख्‍या तो बहुत है लेकिन पहले दिखाई नहीं देते थे। पिछले कुछ सालों से मंदिर परिसर में भालूओं का आना शुरु हुआ है। भालुओं की यह टोली आरती के समय में मंदिर में आ जाती है। लोग भालूओं का मंदिर में आना चमत्कार समझते है। यहां के लोग भालूओं के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं लोग उन्‍हें खाने-पीने की चीजे देते हैं और साथ में सेल्फी भी खींचते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...