भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत. : Top 10 Richest Temples in India
भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत
Top 10 Richest Temples in India
भारत के 10 सबसे धनी मंदिर, जिनके पास है अकूत दौलत | Top 10 Richest & Popular Temple in India :
भारत हमेशा से ही अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र रहा है तथा सदा से ही भारतीय संस्कृति में धर्म के संस्थानों को कुछ ना कुछ दान देने की परंपरा रही है इसी कारण ने सदियो से यह परंपरा चलने के कारण कुछ मंदिर अत्यंत धनी मंदिर की श्रेणी में आते है | वही कुछ मंदिर ऐसे भी है जो श्रद्धालु की आस्था का केंद्र होने के कारण तथा करोडो श्रद्धालु के द्वारा चदाए गये धन के कारण अत्यंत धनी हो चुके है परंतु इन मंदिरों के बारे में बात करते समय यह स्मरण रखना अत्यंत आवश्यक है कि यह धन सदा से ही भक्तों एवं उस राज्य के नागरिकों की भलाई के काम आता रहा है तथा इतिहास में कई ऐसे वृतांत है जिससे यह पता लगता है कि उस समय पड़ने पर मंदिरों ने राज्य प्रशासन को भी धन दिया |
परंतु आजाद भारत में लगभग सभी प्रमुख मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण होने के पश्चात मंदिरों के परोपकारी कार्यो में अत्यंत तेजी से कमी आई है तथा एक बात और भी बताना चाहते है कि भारतीय सरकार समस्त भारतीय मंदिरों के दान पर टैक्स लगाती है एवं मंदिर से टैक्स लेती है फिलहाल यह अलग विषय है हम इसे छोड़ते हैं तथा जानते है भारत के सबसे धनी दस मंदिरों के बारे में
10. काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक है, जो भगवान शिव को समर्पित है | इस मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है तथा लाखों श्रद्धालु के इस मंदिर में चढायें गये इच्छानुसार दान के कारण यह मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है, तथा हमारी इस लिस्ट में यह मंदिर 10वे नंबर पर है |
9. जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा में स्थित पूरी का जगन्नाथ मंदिर भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिर में से एक है तथा यह भगवान श्री कृष्ण, उनकी बहन सुभद्रा एवं उनके बड़े भाई बलराम को समर्पित है | यह भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से भी एक माना जाता है, एवं इनकी प्रतिवर्ष निकलने वाली पूरी रथयात्रा तो विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें लाखों-करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है तथा इन्ही श्रद्धालुओं से मंदिर को अतुलनीय चंदा भी प्राप्त होता है | यह मंदिर हमारी इस लिस्ट में नौवे नंबर पर है |
8. मीनाक्षी मंदिर
हमारी सबसे धनी मंदिरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर मीनाक्षी मंदिर है, जो तमिलनाडु के मदूरई शहर में स्थित है | यह मंदिर माता पार्वती जी को समर्पित है तथा इसका वास्तुशिल्प अपने आप में अत्यंत ही अनूठा तथा रहस्यमई माना जाता है |
7. सोमनाथ मंदिर
दुनिया में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सोमनाथ मंदिर, गुजरात में स्थित है जो भारत के सबसे धनी मंदिर में अपना स्थान रखता है | यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक है, हम इसकी वैभवता एवं प्राचीन समय में इसकी प्रसिद्धि का अनुमान इस बात से भी लगा सकते है कि इस के धन की चर्चा सुनकर कोई विदेशी आक्रमणकारीयों ने भारत पर आक्रमण किया जिनका एक प्रमुख उद्देश्य इस मंदिर को लूटना था परंतु समय के इतने थपेड़े एवं आक्रमण झेलने के बाद भी यह मंदिर आज भी शान से खड़ा है, जिसमें हर भारतीय की आस्था शामिल है |
6. गोल्डन टेंपल
इस लिस्ट में छठे नंबर पर नाम है भारत के सम्मान एवं गरूर के प्रतीक गोल्डन टेंपल जिससे ‘श्री हरमंदिर साहिब’ के नाम से भी जाना जाता है | यह सिक्ख धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है जो पवित्र नगरी अमृतसर में स्थापित है, इस मंदिर की दीवारों एवं पर सोने एवं चांदी की परत चड़ाई गयी है जिस पर अद्भुत नक्काशी की गयी है | यहां पर लगभग हर धर्म के लोग जिनमें अधिकतर सिख एवं हिंदू शामिल है, रोज हजारों की संख्या से दुनिया के कोने-कोने से आते है |
5. सिद्धीविनायक मंदिर
विश्व प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिर मुंबई में स्थापित है तथा यह है भगवान श्री गणेश को समर्पित है | यह भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है तथा इसके अतिरिक्त इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है तथा मंदिर घूमने वालो का भी यहां ताँता लगा रहता है | इस मंदिर में बहुत से सेलिब्रिटी जैसे माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर एवं अमिताभ बच्चन नियमित रूप से इस मंदिर में आकर श्री गणेश का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं|
4. शिर्डी साईं बाबा
पिछले कुछ सालो से शिरडी स्थित “साईं बाबा मंदिर” तेजी से प्रसिद्ध हुआ है, जिस कारण इस मंदिर में तेजी से श्रद्धालु का आना-जाना एवं चंदे की मात्रा भी बड़ी है | इसी कारण इस मंदिर को भारत के सबसे धनी मंदिरों में शुमार किया जाता है | ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में प्रतिवर्ष करीब 300 करोड़ रुपए की आमदनी होती है |
3. वैष्णो देवी मंदिर
शक्ति-स्थलों में अपना विशेष स्थान रखने वाला “वैष्णो देवी मंदिर” भारत के सबसे धनी मंदिरों में शुमार है तथा इस मंदिर में प्रतिवर्ष करीब 500 करोड़ रुपए तक का चढ़ावा आता है | यह मंदिर जम्मू के कटरा शहर में स्थित है, जहां केवल भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया से हजारो श्रद्धालु रोज माता के दर्शन करने के लिए आते हैं |
2. तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अर्थात् भारत का दूसरा सबसे धनी मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित तिरुमाला बालाजी मंदिर है जहां रोज करीब 60,000 श्रद्धालु भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आते है तथा अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ ना कुछ धन भी अवश्य चढ़ाते है | यहां एक बात उल्लेखनीय है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में सबसे ज्यादा सोना भी चढ़ाया जाता है तथा इस मंदिर को एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष करीब से 60 करोड़ रुपए दान में प्राप्त होते हैं, इसके अलावा भारत के कुछ अत्यंत धनी बिजनेसमैन तथा सेलिब्रिटी कुछ-कुछ समय के पश्चात भगवान बालाजी के दर्शन करने आते रहते है, जिनमे अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी तथा अमिताभ बच्चन भी शामिल है |
1. पद्मनाभन मंदिर
पद्मनाभन मंदिर भारत का सबसे धनी मंदिर माना जाता है तथा केवल भारत ही नहीं अपितु दुनिया का सबसे धनी मंदिर माना जाता है | खबर के मुताबिक इस मंदिर में करीब 20 अरब रुपए की संपति जमा है क्योंकि हजारो साल से इस मंदिर में मिले दान को जमा जमा किया जाता रहा है | इसके प्राचीन खजानों में सोना तथा हीरे मोती के जवाहरात भी शामिल है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें