Most Expensive Dog Breeds In The World, Hindi
Most Expensive Dog Breeds In The World, Hindi
यदि हम बात करें कुत्तों की महंगी प्रजातियों की तो इनकी कीमत लाखो से शुरू होकर करोड़ों तक जाती है। हाल ही में बेंगलुरू के रहने वाले सतीश एस नाम के एक शख्स ने कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के कुत्ते को एक करोड़ रुपए की लागत से खरीदा है।
हालांकि, इस प्रजाति के कुत्तों की शुरुआती कीमत 3 लाख 32 हजार रुपए से 7 लाख के बीच होती है। लेकिन बेहतर ट्रेनिंग की वजह से ये करोड़ों रुपए तक बिकते हैं। इस नस्ल के कुत्ते बड़ी तेजी से बढ़ते हैं और इनमें सूंघने की क्षमता जबर्दस्त होती है। इस कारण से स्निफर डॉग के रूप में इनका इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं, 7 से 12 वर्ष की औसत उम्र वाले ये कोरियन कुत्ते आसानी से खुद को किसी भी माहौल में ढाल लेते हैं। आज हम आपको दुनियाभर के 10 सबसे महंगे डॉग ब्रीड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Most Expensive Dog Breeds in The World in Hindi :
1. लाउचेन (Lowchen dog)
दुनिया में लाउचेन नस्ल के कुत्ते सबसे महंगे होते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 4 लाख 65 हजार रुपए है। इस नस्ल के कुत्तों को लिटिल लायन डॉग और ट्वॉय डॉग भी कहा जाता है। हर साल इस प्रजाति के लगभग 100 कुत्तों की बिक्री होती है।
2. रोटवेलर (Rottweiler dog)
रोटवेलर नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 65 हजार से शुरू होती है।
3. समोएड (Samoyed dog)
समोएड नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 32 हजार से शुरू होती है।
4. जर्मन शेफर्ड (German Shepherd dog)
जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 32 हजार से शुरू होती है।
5. कैनेडियन एस्किमो (Canadian Eskimo dog)
कैनेडियन एस्किमो नस्ल के कुत्तो की कीमत 3 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होती है।
6. तिब्बतन मस्टिफ/ कोरियन मस्टिफ (Tibetan Mastiff dog)
तिब्बतन मस्टिफ/ कोरियन मस्टिफ नस्ल के कुत्तो की कीमत 3 लाख 32 हजार से शुरू होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें