Without female born a beby : तो अब दो मर्द मिलकर पैदा कर सकेंगे बच्चा!
तो अब दो मर्द मिलकर पैदा कर सकेंगे बच्चा!
वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक रिसर्च में सफलता पायी है। उनका कहना है कि अब दो पुरुष मिलकर बच्चा पैदा कर सकते हैं। अब बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं की जरूरत नहीं होगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती प्रयोगों से ऐसा लगता है कि एक दिन अंडाणुओं की मदद के बिना भी बच्चे पैदा किए जा सकेंगे। वैज्ञानिकों ने इस दिशा में चूहे के स्वस्थ बच्चे को पैदा करने में कामयाबी हासिल की है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ शुक्राणुओं की मदद ली
नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में छपे इस शोध के निष्कर्षों से यह पता चला है कि भविष्य में बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया से औरतों को दूर रखा जा सकता है। बाथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक अनिषेचित अंडे से इस प्रयोग की शुरुआत की थी। उन्होंने रसायनों का इस्तेमाल कर एक नकली भ्रूण बनाया। इस 'नकली भ्रूण' के कई गुण दूसरी आम कोशिकाओं की तरह थे जैसे कि ये त्वचा की कोशिकाओं की तरह विभाजित होते थे और अपने डीएनए को नियंत्रित करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें