loading...

Top post view

रविवार, 28 जनवरी 2018

7:33:00 pm

पहली बार में नहीं पहचान सकेंगे इन तस्वीरों की असलियत , जूम करके जानिए तस्वीरों का राज


जब से समाज मे डिजिटल होना शुरु किया है तब से अजीब ओर गरीब तस्वीरे ओर वीडियोस लोगो के सामने आती रही हैं जहाँ कई बात एलियंस के दिखने का दावा होता है कुछ तस्वीरों में तो कहीं तस्वीरे 19 करोड़ से भी ज्यादा मेंघि बिकती हैं । लेकिन इस डिजिटल होती दुनिया ने बड़ी ही अजीब ओर भ्रम में डालने वाली तस्वीर भी खिंची हैं जिनकी देखर पहली बार में तो इंसान को सब नार्मल लगेगा लेकिन फिर जब इन तस्वीरों को ध्यान से देखा जाए तो समझ आयेगा की मामला तो कुछ और ही है और जो हम तस्वीर में देख रहे थे तस्वीर उससे उलट ही है , तो आइए को दिखाते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें ।
नीचे दी गई पहली तस्वीर में आप देखेंगे कि एक लड़का स्कूटर चलाकर ले जा रहा है और पीछे ले लड़की बैठी है लेकिन अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा ही तस्वीर की असलियत कुछ और ही है । अगर आपको समझ न आये तो हम आपको बताते हैं असल मे लड़की रास्ते पर चल रही है और लड़का उसके ठीक बगल से स्कूटी निकालकर ले जा रहा है ।

अगली तस्वीर एक लड़की की है । यह तस्वीर 2013 में अपलोड की गई थी और फिर 2017 में रिअपलोड करी गई थी । पहले समय मे तो इस तस्वीर पर कोई प्रतिक्रिया नही आई थी लेकिन जब इसको 2017 में अपलोड किया गया तो पूरे सोशल मीडिया पर बबाल मच गया । अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा को इस लड़की के लेगी का कलर ओर होटल के कारपेट का कलर ठीक एक जैसा है जिसके कारण उस लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है कि उस लड़की के पैर कटे हुए हैं और वो हवा में उड़ रही है लेकिन यह इफ़ेक्ट सिर्फ लेगी ओर कारपेट के एक ही रंग के होने की वजह से बना है ।
7:31:00 pm

दुनिया की सबसे छोटे कद वाली मॉडल , देखें और जाने उसके बारे में रोचक जानकारी

अगर आपसे पूछा जाए कि एक महिला मॉडल का रूप क्या होंगे , उसके शरीर की बनावट क्या होगी तो शायद आप लंबी लड़की के बारे में शोचेंगे जिसके हाथ लंबे और पतले होंगे जो पैरो से भी लंबी होगी और 5.5 के कद की तो होगी ही होगी , लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मॉडल से मिलवाने जा रहें है जिसकी हाइट मात्र 3 फुट और 4 इंच है और ये दुनिया की सबसे छोटी मॉडल है।
कैलिफोर्निया के नेवदा की 21 वर्षीय Dru Presta फैशन की दुनिया में बुलंदियों को छू रही हैं। उनका कद भले ही छोटा सा है मगर उनका आत्मविश्वास इतना बड़ा है की उसका अंदाज़ा उनके मॉडल बनने से ही लगाया जा सकता है।
छोटी लम्बाई होने पर लोग तरह तरह की बातें करने लगते है और मजाक बनाते है। ऐसा नहीं है की इस मॉडल के साथ ऐसा नहीं हुआ।
वह अपने बचपन के दिनों से ही achondroplasi नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। अपनी बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया और खूबसूरती की नई परिभाषा कायम की है।

3:53:00 pm

Beautiful girl : दुनिया की सबसे खूबसूरत और खतरनाक लड़की , इसके आगे परियाँ भी फेल



loading...
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैंनल पर और आज हम आपको रूबरू करवाने जा रहे है,दुनिया की सबसे खूबसूरत और खतरनाक लड़की से जो मनो जन्नत की अप्सरा सी लगती है।


इनका जन्म 21 मई,1996 को येकातेरिनबर्ग में हुआ था,ये"रूस" के 'इन्जेल्स' की रहने वाली है,इनकी उम्र महज 21 साल है,बता दे की जूलिया एक बॉडीबिल्डर जिसे 'पॉवर लिफ्टर' कहा जाता है।
इनका वज़न 120 किलोग्राम है,जो सामान्य लड़की से दोगुना है इन्होंने विश्व भर में (पावर लिफ्टिंग) में कई रिकार्ड अपने नाम किये है। जूलिया शुरू से ही पहलवानी का शोक रखती थी,जिसके चलते ये 'बॉडीबिल्डिंग' करने का फैसला लिया,इन्होंने ये काम अपनी सुरक्षा के लिए ये काम किया।
और इन्हें ये कार्य करने में मन लगने लगा इन्होने भी मन में सोच लिया कि अब इसी क्षेत्र में ही कुछ कर दिखाना है। बता दे की जूलिया के 'इंस्टाग्राम' पर लाखो 'फॉलोवर्स' है,जिसके चलते ये हर रोज अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती है।

आज ये सोशल साइटों पर इतनी ज्यादा पसंद की जाती हैं कि इन्हें दुनिया में लाखों लोग फालो करते है ,और इनके दीवाने हैं । जूलिया ने इंस्टाग्राम पर बताया की वो 'ओलम्पिक' में भाग लेकर मैडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहतीं हैं। दोस्तों हमारा ये लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट द्वारा जरूर बताइये और दोस्तों साथ में ही मुझे फालो करना न भूलें ताकि मैं आपको और भी ऐसी ही जानकारियाँ देता रहूँ। 


https://bbethiinkoon.blogspot.in/p/scadvout-window.html?m=1
1:40:00 pm

Muslim husband wife : देशभक्ति की वजह से परिवार-समाज ने किया इस मुस्लिम पति पत्नी को

देश मे जहाँ आज कल हिन्दू मुस्लिम करके गलत राजनीति खेली जा रही है वहीं एक मुस्लिम पति पत्नी ने यह साबित कर दिखाया कि देशभक्ति का धर्म से कोई लेना देना नही होता । इनकी भारत से प्रेम इस कदर है कि इन्होंने अपने घर को तिरंगे रंग में रंगवाया है , कपड़े तिरंगे रंग के पहनते हैं ओर नमाज़ भी तिरंगे के आगे भी पढ़ते हैं । इस परिवार के मुखिया का नाम गुलचमन है । गुलचमन बताते हैं कि उनके पिताजी ने उनको इस लिए घर से निकाल दिया था क्योंकि वो भारत माता की जय बोल रहे थे । उन्होंने कहा की उनके समाज के लोगो ने उनका बहिष्कार कर दिया है लोग मुझे पागल समझते हैं ।

यह मामला सहागंज का है जहाँ गुलचमन ओर उनका परिवार अपनी देशभक्ति का खामियाजा पूरे 10 सालो से भुगत रहा है । उन्होंने बताया उनके बच्चों को स्कूल में इसी कारण से नही मिला । उनका एक बेटा 10 साल का है तो एक बेटी 6 साल की । वो बताने हैं कि उनके बच्चे को कैंसर है और उनको सिर्फ इसलिए कर्ज देने से मना कर दिया क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत प्यार करते हैं । उनकी पत्नी ने बताया कि वो जब उनसे शादी करने बारात लेकर उनके घर पहुँचे तो भी उन्होंने देशभक्ति की ही धुन बजवाई थी । लेकिन अफ़सोस तो ये है कि इतने बड़े देशभक्ति परिवार का यह हाल है ।

बुधवार, 10 मई 2017

6:31:00 am

Exclusive : सुनिए निर्भया की कहानी, इलाज करने वाले पहले डॉक्टर की जुबानी...


Exclusive : सुनिए निर्भया की कहानी, इलाज करने वाले पहले डॉक्टर की जुबानी...

Bbethiinkoon
Hindi news

पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले 16 दिसंबर 2012 के निर्भया कांड में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने चारों दरिदों को फांसी की सजा बरकरार रखी। अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि निर्भया के दोषी जीने लायक नहीं हैं। उस काली रात में जब निर्भया को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां सबसे पहले डॉ. विपुल कंडवाल ने निर्भया का इलाज किया। आइए डॉ. कंडवाल की जुबानी जानते हैं कि आखिर उस रात की कहानी...
समय : रात करीब 01:30 बजे
दिन : 16-17 दिसंबर 2012
स्थान : सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
सायरन बजाती तेज रफ्तार एंबुलेंस अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर आकर रुकी। मैं (डॉ. विपुल कंडवाल) उस वक्त इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी पर था। तत्काल ही घायल का इमरजेंसी में उपचार शुरू किया गया। हमारे सामने मरीज के रूप में एक 20-21 साल की युवती थी, जो बुरी तरह जख्मी थी। मैं तुरंत इमरजेंसी में मरीज के सामने पहुंचा। उसके शरीर से फटे कपड़े हटाए और जांच की तो दिल दहल गया। मैंने ऐसा केस अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा था। मन में सवाल उठा कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है? मैंने खून रोकने के लिए प्रारंभिक सर्जरी शुरू की। खून नहीं रुक रहा था। क्योंकि रॉड से किए गए जख्म इतने गहरे थे कि उसे बड़ी सर्जरी की जरूरत थी। आंत भी गहरी कटी हुई थी। मुझे नहीं पता था कि ये युवती कौन है। इतने में पुलिस के कई वाहन भी अस्पताल पहुंचने लगे। थोड़ी देर में बड़े अधिकारी भी इमरजेंसी के बाहर पहुंच गए। मीडिया भी आने लगा था। मैने अपने सीनियरों को इसकी सूचना दी।
प्रोफेशन जिंदगी में ऐसा केस कभी नहीं देखा
मैने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कई गैंगरेप के मामले पूर्व में भी देखे हैं, लेकिन ये एक ऐसा मामला था, जिसे देख मैं अंदर तक हिल गया। कई दिन तक मैं गुमसुम रहा। फिर अपने परिवार के बीच में सामान्य हो पाया। बाद में मीडिया और सड़कों पर चले ऐतिहासिक निर्भया आंदोलन ने इस मामले को नई दिशा दी। इधर, पूरी कोशिश के बाद भी निर्भया की हालत नहीं सुधर पा रही थी। इसलिए उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों का एक पैनल बनाया गया। इसमें मैं भी था। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां से एयर एम्बुलेंस के जरिए सिंगापुर भी भेजा गया। लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद निर्भया को बचाया नहीं जा सका। उसके कुछ समय बाद मैंने सफदरजंग अस्पताल से नौकरी छोड़ दी। आज सुप्रीम कोर्ट से निर्भया के दरिंदों को मौत की सजा मिलने पर मन हल्का हुआ। ऐसा लगा जैसे मन का बोझ उतर गया है।

मंगलवार, 9 मई 2017

1:39:00 pm

देख न सको इतनी हैवान है ये औरत एक बुजुर्ग को इतने बेरहमी से पिट रही है ये जानवर औरत , उमीद है इसको कानून और मीडिया तक आप सब जरूर लेकर जाओगे ओर इस औरत को जेल करवाओगे( An elderly woman is beaten by such cruelty, this animal woman, Umeed, you will definitely take it to law and the media and you will get this woman in jail )

An elderly woman is beaten by such cruelty, this animal woman, Umeed, you will definitely take it to law and the media and you will get this woman in jail.
Video in down




हम अक्सर विदेशी लड़कियों को बेसंस्कारी ओर माता पिता की इज्जत न करने वाला समझते है पर इन वीडियोस को देखकर आप समझ जाओगे की हैवानियत का कोई धर्म नही होता , न कोई देश होता है , न कोई पहनावा होता है , न कोई भासा होती है| 
ये वीडियो whatsapp पर धड़ा धड़ viral हो रही है और इस औरत है अब तक कोई पता नही चल सका है तो में ओर मेरी website ओर हमारी टीम यही उमीद करती है कि इस औरत हो जेल करवाने में आप सब हमारी help करोगे ओर इस बेचारे बुजुर्ग को न्याय दिलाओगे ओर अगर एसा नही होता तो में यही समझूंगा की कानून एक वो नामर्द है जिसकी किसी की जरूरत नही ओर मीडिया एक बिकने वाला दल्ला है ।
Plz bbe help this man∆


By
Bbethiinkoon




       



        

         
7:42:00 am

नया शोध : बाथरूम में फोन ले जाने के नुकसान( New research: loss of phone carrying in the bathroom )

बाथरूम में फोन लेकर जाना
New research: loss of phone carrying in the bathroom

अक्सर लोगों की आदत होती है बाथरूम में फोन लेकर जाने की, लेकिन आपकी यह आदत कितनी घातक हो सकती है इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते। विशेषज्ञों की इसपर राय चौंकाने वाली है। आपकी यह छोटी सी आदत आपको ‘इकोलाई’ और ‘सलमोनेला (एक प्रकार की फूड पॉइजनिंग)’ जैसी घातक बीमारियां दे सकती हैं।
हेपाटाइटिस-बी
डॉक्टरों के अनुसार खाली पैर बाथरूम जाने से ‘हेपाटाइटिस-बी’ के वायरस तलवे के रास्ते शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और व्यक्ति के शरीर में पलने लगते हैं। युवावस्था में ऐसा होने पर व्यक्ति पर तत्काल इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखता।
हेपाटाइटिस-बी
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि युवा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है जो वायरस से लड़ लेती है, हालांकि ‘हेपाटाइटिस बी’ के ये वायरस इससे खत्म नहीं होते और शरीर में पलते रहते हैं। उम्र बढ़ने के साथ जैसे-जैसे शरीर कमजोर होता है, इसकी रक्षा प्रणाली भी कमजोर हो जाती है और इस वायरस से लड़ नहीं पाती।
हेपाटाइटिस बी
इसलिए उम्र बढ़ने के साथ ये अपना असर दिखाने लगते हैं। इस वक्त हेपाटाइटिस बी की बीमारी अपने भयानक रूप में उभरकर सामने आती है जो आखिकार यह व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है। क्योंकि यह अक्सर बीमारी का अंतिम चरम होता है, इसलिए अक्सर इसे ठीक कर पाना मुश्किल होता है। बाथरूम में फोन लेकर जाने से हुए नुकसानों के बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं।
बाथरूम में फोन लेकर जाने के नुकसान
डॉ लीजा के अनुसार, "बाथरूम में फ्लश या नल छूने के बाद आप उसी हाथ से फोन छूते हैं जो उसपर सीधे बाथरूम के बैक्टीरिया को ट्रांसफर कर देता है। आप बाद में भले ही साबुन या पानी से हाथ धुल लें, लेकिन फोन पर जो बैक्टीरिया पहले ही जा चुका है, फोन दुबारा पकड़ने के साथ ही वो आपके हाथों पर भी वापस आ जाते हैं।"
बाथरूम में फोन लेकर जाने के नुकसान
डॉ रॉन कटलर के अनुसार, "इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि बाथरूम में फोन लेकर ना जाएं। सबसे घातक यह है कि बाथरूम के बैक्टीरिया सिर्फ छूने से ट्रांसफर नहीं होते, बल्कि एक बार फ्लश करने से उसका स्प्रे 6 फीट तक जाता है। इसके साथ इसके बैक्टीरिया आसपास की किसी भी चीज पर जा सकते हैं, यहां तक कि बाथरूम में रखे टूथब्रश तक पर भी।"
बाथरूम में रोजाना इस्तेमाल के सामान रखना
इसलिए बाथरूम में टूथब्रश खुला रखने की बजाय इसे कैप के साथ ज्यादा अच्छा है। इसके अलावा बाथरूम में रोजाना प्रयोग किए जाने वाले सामान जैसे साबुन, प्यूमिक स्टोन जैसी चीजें भी या तो ना रखें, या अगर रखें तो उसके लिए आपके बाथरूम में एक अलमारी जरूर होनी चाहिए।
बैक्टीरिया का प्रभाव
डॉ कटलर के अनुसार, "फोन पर बैक्टीरिया ट्रान्सफर होने में एक और जरूरी बात यह भी है कि एक बार इसपर ये घातक बैक्टीरिया आने के बाद ये दूसरे सामानों की अपेक्षा यहां ज्यादा समय तक रहते हैं। इसकी एक बड़ी वजह है फोन का गर्म होना, जो बैक्टीरिया को लम्बे समय तक जीवित रहने में मदद करते हैं।"
शास्त्र वचन
शायद यही वजह है कि शास्त्रानुसार हर बार बाथरूम जाने के बाद हाथ के अलावा पैरों को भी अच्छी तरह धुलना जरूरी माना गया है। इसलिए अगली बार जब भी बाथरूम जाएं, साबुन और पानी से अच्छी तरह हाथ धुलना ना भूलें और अगर स्वस्थ रहना है, तो बाथरूम में फोन ले जाने की गलती कभी ना करें।
Translation by google
(Take a phone in the bathroom
New research: loss of phone in the bathroom
People often get used to taking phone calls in the bathroom, but you can not even imagine how bad your habit can be. The opinions of experts are shocking. This small habit can give you dangerous diseases like 'Ikolai' and 'Salmonella (a type of food poisoning)'.
Hepatitis B
According to the doctors, the empty legs of the Hepatitis B virus enter the body through the soles of the foot and go into the body of the person. In such a situation, the person does not immediately notice any side effects.
Hepatitis B
This is because the immune system of the young body is strong which is fighting with the virus, although these viruses of 'Hepatitis B' do not end it and keep growing in the body. As the body becomes weak with aging, its defense system also weakens and does not fight with this virus.
Hepatitis B
So, with age, they start showing their effects. At this time, the disease of hepatitis B emerges in its horrible form, which can eventually become the cause of this person's death. Because it is often the last extreme of the disease, so it is often difficult to repair it. Very few people know about losses due to taking phone calls in the bathroom.
Damage to carry phone in bathroom
According to Dr. Lisa, "After touching the flush or taps in the bathroom, you touch the phone with the same hand that directs it to the bacteria directly on the bathroom. You may wash hands with soap or water later, but on the phone Bacteria has already gone, as soon as the phone is re-captured, they also come back on your hands. "
Damage to carry phone in bathroom
According to Dr. Ron Cutler, "The best way to avoid this is to avoid taking a phone in the bathroom. The most fatal is that the bathroom bacteria do not transfer only by touching, but once the flush spray goes up to 6 feet With this, its bacteria can go anywhere near the toothbrush, even in the bathroom. "
To keep things in bathroom daily
So instead of keeping the toothbrush open in the bathroom, it is better with the cap. Apart from this, there should be a cupboard in your bathroom in the bathroom, such as soap, pumic stone, or if you keep it, you should have a cupboard in your bathroom.
Influence of bacteria
According to Dr Cutler, "Another essential thing to transfer bacteria to the phone is that once they have these deadly bacteria, they stay here longer than other things. One of the main reasons for this is the heating of the phone , Which help bacteria to survive for a long time. "
Scripture
Probably this is the reason that after bathing every time as per the scriptures, it is considered necessary to wash the feet well apart from the hands. So, whenever the bathroom goes next, do not forget to wash hands well with soap and water and if you have to stay healthy then do not make the mistake of taking the phone in the bathroom.)
By
Bbethiinkoon
Hindi news
12:16:00 am

What is linux operating system and its features | लिनक्स क्या है




What is linux operating system and its features | लिनक्स क्या है




Linux Operating System Kya haiLinux एक computer operating system (OS) है जिसको की free and open-source software development and distribution model के project मे design किया गया है | इसका सबसे important component है Linux kernel | operating system का kernel सबसे पहले October 5, 1991 को Linus Torvalds ने release किया था | Linux को originally Intel x86 architecture based personal computers के लिए as free OS develop किया गया था |

लिनक्स का development free and open-source software collaboration का सबसे बड़ा example है | इसकी सबसे खास बात है की source code को कोई भी, respective licenses की terms and conditions पर ( जैसे की GNU General Public License) ​​commercially or non-commercially काम मे ले सकता है, modify or distribute भी कर सकता है | Linux को एक customize package मे deliver किया जाता है जिसको की Linux distribution कहते है एवं ये package desktop and server दोनों के लिए बनाया जाता है | कुछ popular Linux distributions का नाम है Arch Linux, CentOS,Debian, Fedora, Gentoo Linux, Linux Mint, Mageia, openSUSE and Ubuntu, एवं कुछ commercial रेंज distributions package है – Red Hat Enterprise Linux and SUSE Linux Enterprise Server.

What is लिनक्स Kernel – kernel operating system का central module है | यह operating system का वो पार्ट होता है जो की सबसे पहले load होता है और फिर main memory मे transfer हो जाता है | kernel किसी भी computer मे hardware से interact करने वाला interface होता है |

लिनक्स is fast, free and powerful ोस | Linux के कुछ important and basic features है –
  • Portable – यहाँ Portability का मतलब software different types of hardware को support करता है Linux kernel एवं application programs किसी भी तरह के  hardware प्लेटफार्म पर installation सपोर्ट करता है | 
  • Open Source – लिनक्स source code freely available है एवं ये एक community based development प्रोजेक्ट है | लिनक्स की कैपेबिलिटी को enhance एवं evolve करने के लिए Multiple teams लगातार लिनक्स पर काम करती है |
  • Multi-User – System resources like memory/ ram/ application programs को Multiple users एक साथ (simultaneously) access कर सकते है|
  • Multiprogramming – Multiple applications को एक time पर एक साथ run किया जा सकता है | 
  • Hierarchical File System – Ye, Standard file structure को सपोर्ट करता है जिसमे की system files/ user files hierarchical manner मे arrange होती है | 
  • Security – लिनक्स, authentication features जैसे की password protection or encryption features को use करते हुए user सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है |

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

8:18:00 am

फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 अकाउंट्स को इसलिए कर दिया बंदफर्जी सूच





5:51:00 am

एप्पल चौथी पीढ़ी के आईपैड की जगह लाएगा आईपैड एयर-2




loading...