देश मे जहाँ आज कल हिन्दू मुस्लिम करके गलत राजनीति खेली जा रही है वहीं एक मुस्लिम पति पत्नी ने यह साबित कर दिखाया कि देशभक्ति का धर्म से कोई लेना देना नही होता । इनकी भारत से प्रेम इस कदर है कि इन्होंने अपने घर को तिरंगे रंग में रंगवाया है , कपड़े तिरंगे रंग के पहनते हैं ओर नमाज़ भी तिरंगे के आगे भी पढ़ते हैं । इस परिवार के मुखिया का नाम गुलचमन है । गुलचमन बताते हैं कि उनके पिताजी ने उनको इस लिए घर से निकाल दिया था क्योंकि वो भारत माता की जय बोल रहे थे । उन्होंने कहा की उनके समाज के लोगो ने उनका बहिष्कार कर दिया है लोग मुझे पागल समझते हैं । यह मामला सहागंज का है जहाँ गुलचमन ओर उनका परिवार अपनी देशभक्ति का खामियाजा पूरे 10 सालो से भुगत रहा है । उन्होंने बताया उनके बच्चों को स्कूल में इसी कारण से नही मिला । उनका एक बेटा 10 साल का है तो एक बेटी 6 साल की । वो बताने हैं कि उनके बच्चे को कैंसर है और उनको सिर्फ इसलिए कर्ज देने से मना कर दिया क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत प्यार करते हैं । उनकी पत्नी ने बताया कि वो जब उनसे शादी करने बारात लेकर उनके घर पहुँचे तो भी उन्होंने देशभक्ति की ही धुन बजवाई थी । लेकिन अफ़सोस तो ये है कि इतने बड़े देशभक्ति परिवार का यह हाल है ।
देश मे जहाँ आज कल हिन्दू मुस्लिम करके गलत राजनीति खेली जा रही है वहीं एक मुस्लिम पति पत्नी ने यह साबित कर दिखाया कि देशभक्ति का धर्म से कोई लेना देना नही होता । इनकी भारत से प्रेम इस कदर है कि इन्होंने अपने घर को तिरंगे रंग में रंगवाया है , कपड़े तिरंगे रंग के पहनते हैं ओर नमाज़ भी तिरंगे के आगे भी पढ़ते हैं । इस परिवार के मुखिया का नाम गुलचमन है । गुलचमन बताते हैं कि उनके पिताजी ने उनको इस लिए घर से निकाल दिया था क्योंकि वो भारत माता की जय बोल रहे थे । उन्होंने कहा की उनके समाज के लोगो ने उनका बहिष्कार कर दिया है लोग मुझे पागल समझते हैं । यह मामला सहागंज का है जहाँ गुलचमन ओर उनका परिवार अपनी देशभक्ति का खामियाजा पूरे 10 सालो से भुगत रहा है । उन्होंने बताया उनके बच्चों को स्कूल में इसी कारण से नही मिला । उनका एक बेटा 10 साल का है तो एक बेटी 6 साल की । वो बताने हैं कि उनके बच्चे को कैंसर है और उनको सिर्फ इसलिए कर्ज देने से मना कर दिया क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत प्यार करते हैं । उनकी पत्नी ने बताया कि वो जब उनसे शादी करने बारात लेकर उनके घर पहुँचे तो भी उन्होंने देशभक्ति की ही धुन बजवाई थी । लेकिन अफ़सोस तो ये है कि इतने बड़े देशभक्ति परिवार का यह हाल है ।
यह मामला सहागंज का है जहाँ गुलचमन ओर उनका परिवार अपनी देशभक्ति का खामियाजा पूरे 10 सालो से भुगत रहा है । उन्होंने बताया उनके बच्चों को स्कूल में इसी कारण से नही मिला । उनका एक बेटा 10 साल का है तो एक बेटी 6 साल की । वो बताने हैं कि उनके बच्चे को कैंसर है और उनको सिर्फ इसलिए कर्ज देने से मना कर दिया क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत प्यार करते हैं । उनकी पत्नी ने बताया कि वो जब उनसे शादी करने बारात लेकर उनके घर पहुँचे तो भी उन्होंने देशभक्ति की ही धुन बजवाई थी । लेकिन अफ़सोस तो ये है कि इतने बड़े देशभक्ति परिवार का यह हाल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें