Important information about River Ganga in Hindi
गंगा नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- गंगा नदी का उद्गम स्थल केदारनाथ चोटी के उत्तर में गऊमुख नामक स्थान पर 6600 मीटर की ऊॅचाई पर हमानी से है
- यह नदी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बांग्लादेश अदि प्रदेशों से होकर गुजरती है
- गंगा नदी की कुल लम्बाई 2525 किमी है
- इस नदी का अंंत ग्वालन्दों के निकट ब्रह्मपुत्र के साथ मिलकर बंगाल की खाडी में होता है
- इस नदी की सहायक नदीयां अलकनन्दा, भागीरथी, रामगंगा, यमुना (Yamuna), गोमती, घाघरा, गण्डक,और कोसी है
- इस नदी के किनारे बसे नगर हरिद्वार, कानपुर, हलाहाबाद, पटना, भागलपुर, वाराणसी, कोलकाता हैं
- इस नदी पर बने प्रमुुख बॉध फरक्का बॉध और टिहरी बॉध हैंं
- गंगा नदी को नवंबर 2008 में भारत सरकार द्वारा भारत की राष्ट्री्य नदी का दर्जा दिया गया है
- गंगा नदी केे इलाहाबाद और हल्दिया के बीच गंगा नदी जलमार्ग- को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है
- गंगा नदी के जल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो जीवाणुओं व अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों को जीवित नहीं रहने देते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें