loading...

Top post view

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.amaazingancienthisterry.blogspot.com "


इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म


  • ऐसा ही एक वाकया हाल ही में घटा है, जिसमें एक 101 साल की बूढ़ी महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, यह बात सुनने में काफी अजीब है परन्तु यह बिल्कुल सही है। यह घटना घटी है इटली के नपोली नामक स्थान पर। यहां पर एक 101 साल की महिला ने एक 9 पौंड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है लेकिन जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि इस बच्चे का जन्म अंडाशय प्रतिरोपण करने के बाद ही हुआ है हालांकि मेडिकल साइंस में ऐसा कुछ भी करना काफी विवादास्पद माना जाता है और इस महिला की लंबी उम्र को देखते हुए यह अमानवीय भी कहा जा सकता है।

यह सारी प्रक्रिया पूरी तरह वैध थी और यह ऑपरेशन तुर्की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया था क्योंकि यूरोप का कानून अंडाशय प्रतिरोपण को असंवैधानिक घोषित करता है। महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं धन्यवाद करती हूं, डाक्टर्स की पूरी टीम का क्योंकि उन्होंने मेरे ऑपेरशन में साथ जाने का फैसला किया और मैं बहुत आभारी हूं ईश्वर की मैंने अपने 17 वें बच्चे को जन्म दिया है। यह एक सच्चा आशीर्वाद और ईश्वर की सृजन क्षमता का सबूत है। स्थानीय पत्रकारों को उन्होंने कहा की “मैं काफी लंबे समय से ईश्वर को बेकार की ही चीज समझती थी, जब मैं 48 साल की थी तब मुझे अपने गर्भाशय के कैंसर का पता लगा और मैंने समझा ईश्वर मुझे सिर्फ 16 बच्चे ही पैदा करने के लिए दण्ड देंगे पर यह उसकी धार्मिक उदारता ही है की उसने मुझे इस उम्र में फिर से प्रजनन क्षमता प्रदान की है। इन सबके बावजूद यह सारी प्रक्रिया काफी विवादास्पद रही और डॉ. पोपोलिच्ची के अंतिम निर्णय के रूप में महिला को छुट्टी दे दी गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

loading...