loading...

Top post view

मंगलवार, 28 मार्च 2017

3:59:00 pm

अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये 6 सवाल


लड़के अक्सर लड़कियों पर अपना प्रभाव जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कई बार वे प्रभाव जमाने के चक्कर में खुद बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। यदि हम बात करें अरेंज्ड मैरिज की, तो उस वक्त लड़के लड़कियों से इस तरह के बेतुके सवालों की लाइन लगा देते हैं, जिसके चलते लड़कियां उन्हे रिजेक्ट करने पर मजबूर हो जाती हैं। आपके इस तरह के बेतुके सवालों का जवाब देना किसी लड़की के लिए मुमकिन ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता है। आप किसी भी लड़की से उस तरीके के सवाल करें, जिससे लड़कियां आपको बेवकूफ न समझें। ये समझ लें कि सात सवाल, सात वचन की तरह हैं, जिन्हें शादी से पहले निभाना अनिवार्य है, वरना...।
तो आइए हम हम आपको उन सात सवालों से रूबरू करवाते हैं जिसकी वजह से अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां करती हैं रिश्ते से मना...
सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





पहला सवाल...
आपको किस तरह का पति चाहिए?
ये विश्व प्रसिद्ध सवाल है। आपको बता दें कि आपके इस सवाल का वे जवाब तो जरूर देंगी, लेकिन सिर्फ इसलिए, क्योंकि आपने ऐसा सवाल किया है। आपको बता दें कि अक्सर अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां इस तरह के सावल से परेशान हो जाती हैं। तो आप इस तरह के सवाल करने से परहेज करें, क्योंकि इस बेतुके सवाल का आपका बेतुका जवाब भी मिल सकता है। हां ये बात अलग है कि उस वक्त लड़कियां सिर्फ मन में ही बेतुका जवाब दे सकती है। वे अक्सर मन में यही कहती हैं कि मुझे ऐसा पति चाहिए, जिसके सिर पर पैर हो। 

सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल














चौथा सवाल
वैसे मुझे पास्ट से कोई मतलब नहीं है, लेकिन फिर भी कितने बॉयफ्रैंड रह चुके हैं आपके?
अब आप खुद सोचिए... लड़की इसका क्या जवाब दे। मान लीजिए लड़कियां इसका जवाब दे भी देती हैं, लेकिन वे आपको जरूर रिजेक्ट कर देंगी। वे खुद से ये सवाल जरूर करेंगी कि पहले खुद ही इसका जवाब दे दो आप। बॉयफ्रैंड को लेकर सवाल करना ही बेमानी है।

सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





पांचवां सवाल
ड्रिंक करती हो... कभी वोडका ट्राई किया है?
अक्सर लड़के ये सवाल जरूर पूछते हैं और जब लड़की की तरफ से जवाब हां में मिलता है, तो अपने आपको कहते है कि मैं तो कभी हाथ भी नहीं लगाता। 21वीं सदी में रहते हुए भी यदि लड़के इस तरह का सवाल पूछते हैं तो इस हिसाब से या तो वो बेवकूफ माने जाएंगे या फिर जानबूझकर लड़की को ये दिखाना चाहते है कि मैं तुमसे ज्यादा शरीफ हूं। 


सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल






3:43:00 pm

एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बना दी इस कपल की जिंदगी, पुलिस ने कराई शादी

एक तरफ पुलिस की मनमानी की वजह से एंटी रोमियो स्क्वॉड की लोग आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन इस अभियान की वजह से एक कपल की जिंदगी बन गई।
ये मामला है यूपी के औरैया का। बलबीर और संगीता के लिए योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान वाकई वरदान बन गया। दरअसल, रविवार को लड़की ने थाना प्रभारी को बताया कि परिवार के दबाव में आकर उसने अपने प्रेमी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था।
BBE THIINKOON
लड़की की प्रेम कहानी सुन थाना इंचार्ज ने दोनों के परिवार को समझाकर दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का पूरा खर्चा भी उठाया। दरअसल, दोनों का परिवार इनके प्रेम प्रसंग से खुश नहीं था। उन्होंने लड़की से जबरन प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था।
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस बलवीर को थाने ले गई तो संगीता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में संगीता को वक्त मिल गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपनी लव स्टोरी सुना दी। इस पर देवकली चौकी इंचार्ज उपेंद्र नाथ राय ने दोनों प्रेमियों को मिलाने की ठान ली।
3:38:00 pm

15 fascinating images of the ‘1000-ton monoliths’ hidden deep in the Siberian Mountains

रविवार, 26 मार्च 2017

2:41:00 pm

शुरू हुई चिकन की खेती... अब बिना हलाल के खाइए मुर्गा

शुरू हुई चिकन की खेती... अब बिना हलाल के खाइए मुर्गा


BBE THIINKOON
अमेरिका ने चिकन की खेती कर दी है. अमेरिका के एक फूड स्टार्टअप मेम्फिस मीट्स ने दुनिया में पहली बार लैब में चिकन तैयार करने का दावा किया है.

सोचिए आपको चिकन खाने को मिले और मुर्गे की मारने की भी जरूरत न पड़े तो... आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बेतुकी बात है. लेकिन अमेरिका ने ऐसा कर दिखाया है. अमेरिका ने चिकन की खेती कर दी है. अमेरिका के एक फूड स्टार्टअप मेम्फिस मीट्स ने दुनिया में पहली बार लैब में चिकन तैयार करने का दावा किया है.

यानी ऐसा चिकन जिसके लिए किसी मुर्गे को मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानी पशु प्रेमी भी खुश और आपको मिलेगा वैसा ही टेस्ट.

कंपनी की रिसर्च टीम ने इसे लैब में सेल्फ-रिप्रोड्यूसिंग सेल्स से तैयार किया है. इसके लिए रिसर्च टीम ने चिकन की एक सिंगल सेल (कोशिका) का इस्तेमाल किया है. इसका खुलासा 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में छपी एक रिपोर्ट में किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में कम्पनी ने कुछ स्वाद प्रेमियों को बुलाकर अपने लैब में बनाए हुए चिकन और डक का स्वाद भी टेस्ट करवाया. रिपोर्ट के मुताबिक ये काफी सफल रहा. जिन लोगों ने भी इस चिकन को चखा, उनका कहना था कि इसका स्वाद बिलकुल असली चिकन और डक के मीट से मिलता-जुलता है और वे इसे दोबारा खाना पसंद करेंगे.

फायदे भी बहुत * जानवरों को मारना नहीं पड़ेगा* बड़ी आबादी के लिए फूद मुहैया हो पाएगा. * लैब में मीट उत्पादन से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन रुकेगा* जानवरों को बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक्स खिलाई जाती हैं. इससे एंटीबायोटिक्स रेजिस्टेंस होने का खतरा पैदा हो गया है. उस पर भी रोक लगेगी.

BBE THIINKOON
1:32:00 pm

वधु चुनने का रिवाज़

विवाह के लिए वह कन्या उत्तम है जो अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचे। जिसमें ममता हो, सेवा भावना हो और प्रेम का दरिया हो। लेकिन जो किसी का ख्याल ना रखे, दूसरों को कष्ट दे और खुद भी अपने व्यवहार की वजह से कष्ट भोगे, ऐसी कन्या ठीक नहीं। भविष्य पुराण के अनुसार कुछ ऐसी ही होती हैं तेज़ गति से चलने वाली महिलाएं।
कुछ रुक-रुक कर
यह बात तय है कि लोगों को लगता होगा कि हिरण जैसी सुंदर आंखें, हिरण जैसी आकर्षक चाल वाली महिलाएं जरूर ही गुणी होंगी। इनमें किसी प्रकार का कोई खोट नहीं होता, लेकिन भविष्य पुराण में ऐसा नहीं लिखा है। हिरण जैसी चाल वाली महिलाएं जितनी स्वतंत्र दिखती हैं उतनी असल में होती नहीं हैं, वे आजाद नहीं रह सकती।
कौए जैसी चाल

शनिवार, 25 मार्च 2017

4:59:00 am

ये आंखें आपको दीवाना बना देंगी BBE THIINKOON

शनिवार, 18 मार्च 2017

10:28:00 am

The Mystery of the GIANT Swastika near Roswell, New Mexico

http://myymeapp.blogspot.in/2017/03/bbe-thiinkoon-inc-product-by-myymeapp_47.html?m=1


10:23:00 am

The Paracas Skulls: Evidence of Ancient Aliens?



Furthermore, another crucial piece of evidence which suggests the Paracas skulls belonged to a completely different species is the fact that unlike conventional human skulls, the “Paracas Skulls” only have one parietal bone. The human skull is composed of two parietal bones located between the frontal and occipital, forming the sides of the calvaria. The calvaria or also called skullcap, is made up of the superior portions of the frontal bone, occipital bone, and parietal bones. These differences show us that cranial deformation is unintentional, and makes the “Paracas Skulls” a highly debatable subject among researchers who according to their theories, have solid arguments that sustain their point of views. Yet, even though there are so many explanations regarding the elongated skulls, the “Paracas skulls” remain a mystery among scientists.





loading...