हुस्न-ए-जाना की तारीफ मुमकीन नहीं…
हुस्न-ए-जाना की तारीफ मुमकीन नहीं…
BBE THIINKOON
चंचल मुस्कान, बच्चों जैसी आंखें
मोमिना मुस्तेहसन पाकिस्तान से है। सिंगर है। वह जितनी खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा प्यारी आवाज की मलिका भी। उनकी चंचल मुस्कान और बच्चों जैसी आंखें एक पल के लिए किसी को भी दीवाना बना सकती हैं
BBE THIINKOON
‘कोक स्टूडियो’ से रातों-रात बन गईं स्टार
साल 2010 से मोमिना प्रोफेशन सिंगर के तौर पर काम रही हैं। हिंदुस्तानी फलक पर इस मोहतरमा का नाम तब चमका जब 2016 में वह ‘कोक स्टूडियो’ पहुंचीं। राहत फतेह अली खान के साथ ‘आफरीन आफरीन’ गीत इन्होंने ही गाया है।
हिंदुस्तान में भी खूब हैं चर्चे
BBE THIINKOON
‘कोक स्टूडियो सीजन-9’ से मोमिना की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि वह पाकिस्तान के साथ ही हिंदुस्तान और दूसरे अन्य मुल्कों में भी चर्चा-ए-आम हो गईं।
स्नैपचैट ने बयान किया रिलेशनशिप स्टेटस
अभी हाल ही फरवरी महीने में वह अपने स्नैपचैट स्टेटस के कारण भी चर्चा में रहीं। पहले यह बात सामने आई कि इस 24 साल की नाजनीन ने सितंबर 2016 में ही अमेरिकी बैंकर अली नकवी से सगाई कर ली है। लेकिन फरवरी में इन्होंने स्पैनचैट पर वेलेंटाइन डे पर ‘सिंगल’ होने का स्टेटस डाला।
रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी
BBE THIINKOON
मोमिना का जन्म 5 नवंबर 1992 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ है। उनकी मां हुमा मुस्तेहसन डॉक्टर है, जबकि पिता काजिम मुस्तेहसन पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर।न्
यूयॉर्क से डबल मेजर डिग्री
मोमिना ने बोर्ड स्तर तक की पढ़ाई लाहौर से की है। जबकि इसके बाद वह अमेरिका में बस गईं। उन्होंने न्यूयॉर्क के स्टोनी ब्रूक यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और अप्लाइड मैथेमेटिक्स में डबल डिग्री ली है।
BBE THIINKOON
दो भाई भी हैं मोमिना के
मोमिना के दो भाई हैं। इनमें बड़ा भाई हासिम मुस्तेहसन डॉक्टर है, जबकि छोटा भाई हैदर अभी न्यूयॉर्क से ही पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है।
स्कूल में बजाया वॉयलिन, नहीं ली ट्रेनिंग
संगीत और मोमिना का रिश्ता बड़ा अनोखा है। स्कूल के दिनों में ही उन्होंने वॉयलिन बजाना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने कभी ट्रेनिंग नहीं ली।
टीचर के सुझाव पर पहली बार गाया
मोमिना कहती हैं, ‘मेरी टीचर ने एक बार मुझसे पूछा कि कुछ करके दिखाओ। मैंने कहा कि मैं नहीं जानती, मैं क्या कर सकती हूं। टीचर ने कहा कि तुम अच्छा गा सकती हो। तुम्हारी आवाज बड़ी प्यारी है। वह पहली बार था, जब मैंने गाना गाया।’
2004 में रिकॉर्ड किया सॉन्ग
साल 2004 में मोमिना ने आइरिश सिंगर डैमिन राइस के साथ ‘द ब्लोअर्स डॉटर’ सॉन्ग के लिए जुगलबंदी की। संगीत की कोई शिक्षा-दीक्षा नहीं मिलने के बावजूद मोमिना की उस समय भी खूब तारीफ हुई।
‘जुनून’ के लिए भी गाया गाना
‘जुनून’ के 20वें सालगिरह पर मोमिना ने उनके लिए ‘सजना’ गीत रिकॉर्ड किया। यह ‘जुनून 20’ एलबम में शामिल किया गया।
याद है ‘एक विलेन’ का ये सॉन्ग
साल 2014 में मोमिना ने बॉलीवुड फिल्म ‘एक विलेन’ के लिए ‘आवारी’ सॉन्ग को आवाज दी। यह गाना प्राची देसाई पर फिल्माया गया था।
पिज्जा की हैं शौकीन
मोमिना न्यूयॉर्क में रहती हैं और उन्हें खाने-पीने का बड़ा शौक है। खासकर पिज्जा में उनकी जान बसती है।
क्रिकेट टीम की गुडविल एंबेसडर
मोमिना को क्रिकेट का भी खूब शौक है। दिसंबर 2016 में उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग की टीम ‘इस्लामाबाद यूनाइटेड’ का गुडविल एंबेसडर भी बनाया गया।
BBE THIINKOON
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें