loading...

Top post view

रविवार, 2 अप्रैल 2017

7:54:00 am

स्पोर्ट्स कारों से भी महंगा ये लग्जरी ट्रैक्टर, जानें कीमत और Specification


स्पोर्ट्स कारों से भी महंगा ये लग्जरी ट्रैक्टर, जानें कीमत और Specification



ऑटो डेस्क. आपने कभी ट्रैक्टर ऑफ दी ईयर जैसे किसी खिताब के बारे में सुना है ?? अगर नहीं तो आप इसकी पहली झलक दिखते ही समझ जाएंगे ऐसा क्यों कहा जा रहा है। केस IH ऑप्टम 270 CVX मॉडल का यह ट्रैक्टर किसी लग्जरी कार से कम नहीं है। यह लग्जरी ट्रैक्टर 18.7 फीट ऊंचा और इसका वजन 10500 किलो है। इसकी कीमत जान हैरान रह जाएंगे आज...

 

इस ट्रैक्टर का इंजन 2100rpm पर 271 हॉर्स पावर जनरेट करता है। यह इतना पावरफुल है कि 11 हजार किलो का वजन उठा सकता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 50 किमी प्रति घंटा है। इसमें डुअल क्लच गियर सेट के साथ बेहद पावरफुल 6.7 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है। 4 व्हील ड्राइव इस ट्रैक्टर में 6 सिलेंडर इंजन और 4 स्टेज कन्टीन्युअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन लगा है। भारत में इस ट्रैक्टर की कीमत लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपए है जो भारत में बिक रहीं अधिकतर लग्जरी कारों से भी ज्यादा है।

7:51:00 am

रिलीज नहीं होगी प्रत्‍युषा की शॉर्ट फिल्‍म, कोर्ट ने लगाया स्‍टे

रिलीज नहीं होगी प्रत्‍युषा की शॉर्ट फिल्‍म, कोर्ट ने लगाया स्‍टे


1/5मुंबई की अदालत ने लगाई रोक

मुंबई की एक अदालत ने टीवी एक्‍ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। प्रत्युषा ने बीते साल सुसाइड कर जान दे दी थी। उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने याचिका दायर कर रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इसी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर स्टे लगा दिया।

2/5काम्‍या पंजाबी ने लॉन्‍च किया था प्रोमो

प्रत्युषा बनर्जी की पहली बरसी पर उनकी दोस्त और टीवी एक्‍ट्रेस काम्या पंजाबी ने शॉर्ट फिल्म लाने की बात की थी। पिछले दिनों काम्‍या ने शॉर्ट फिल्म का प्रोमो भी लॉन्च किया था। काम्या के मुताबिक, फिल्म में वही दिखाया गया है जो आखि‍री दिनों में प्रत्युषा की जिंदगी में चल रहा था।

3/5‘क्‍लाइमैक्‍स शूट से पहले किया था सुसाइड’

दूसरी ओर, प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल का आरोप है कि फिल्‍म के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशि‍श की जा रही है। उन्‍होंने काम्‍या के ख‍िलाफ मानहानि की भी शि‍कायत की है। काम्या ने बताया कि फिल्म का क्लाइमैक्स शूट होने से पहले ही प्रत्युषा ने सुसाइड कर लिया था।

4/5राहुल ने लगाए ये आरोप

राहुल का आरोप है कि काम्या पंजाबी फर्जी शॉर्ट फिल्म बनाकर उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा, ‘प्रत्युषा ने ऐसी कोई भी फिल्म शूट नहीं की थी।’ उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

5/5कुछ ऐसा है शॉर्ट फिल्‍म का प्रोमो

गौरतलब है कि इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘हम कुछ कह ना सके’ है। यह फिल्म लव एंगल में डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है। फिल्म के प्रोमो में प्रत्युषा कहती है, ‘अगर आज तुम गए तो फिर मुझे देख नहीं पाओगे।’ इस वीडियो में काम्या भी नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ‘हर अश्क की अपनी एक दास्तां हैं… कुछ बह गए और कुछ रह गए।’

7:45:00 am

आशुतोष गोवारिकर का ट्वीट- अगली फिल्‍म में होंगे तीनों खान!

आशुतोष गोवारिकर का ट्वीट- अगली फिल्‍म में होंगे तीनों खान!


‘लगान’ फेम डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर अपने अगले फिल्‍म की घोषणा की है! आशुतोष ने लिखा है कि उनकी अगली फिल्‍म में तीनों खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एकसाथ नजर आएंगे। उनके इस ट्वीट को लगातार शेयर भी किया जाने लगा है, लेकिन ठहरिए इसमें एक झोल है।

ये रहा आशुतोष गोवारिकर का ट्वीट

आशुतोष ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अब यह आध‍िकारिक है!! अब यह कहा जा सकता है। मेरी अगली फिल्‍म में तीनों खान होंगे! आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान। और इसका नाम होगा? कोई अनुमान?’

अप्रैल फूल की मस्‍ती में किया ट्वीट

नहीं समझे! दरअसल, आशुतोष ने यह ट्वीट फर्स्‍ट अप्रैल की मस्ती में किया है। वह भी इस बात से वाकिफ हैं कि आज के दौर में किसी फिल्मेमकर के पास इतना बड़ा बजट नहीं है कि वे तीनों खान को एकसाथ ला सकें। यही नहीं, शूटिंग के लिए तीनों खान के डेट्स को मैनेज करना भी मुश्‍क‍िल है।

दूसरे ट्वीट में किया खुलासा

आशुतोष ने इसके बाद एक अन्‍य ट्वीट किया। इसमें उन्‍होंने साफ-साफ लिखा कि उनकी पिछली घोषणा महज एक मजाक थी। व‍ह लिखते हैं, ‘गुस्‍सा मत होइए! माफी चाहूंगा अगर आपको इसमें आनंद नहीं आया! काश ऐसा हो पाता! अप्रैल फूल डे पर मस्‍ती कीजिए।’

7:43:00 am

हुस्‍न-ए-जाना की तारीफ मुमकीन नहीं…

हुस्‍न-ए-जाना की तारीफ मुमकीन नहीं…

BBE THIINKOON

चंचल मुस्‍कान, बच्‍चों जैसी आंखें

मोमिना मुस्‍तेहसन पाकिस्‍तान से है। सिंगर है। वह जितनी खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्‍यादा प्‍यारी आवाज की मलिका भी। उनकी चंचल मुस्‍कान और बच्‍चों जैसी आंखें एक पल के लिए किसी को भी दीवाना बना सकती हैं

BBE THIINKOON

‘कोक स्‍टूडियो’ से रातों-रात बन गईं स्‍टार

साल 2010 से मोमिना प्रोफेशन सिंगर के तौर पर काम रही हैं। हिंदुस्‍तानी फलक पर इस मोहतरमा का नाम तब चमका जब 2016 में वह ‘कोक स्‍टूडियो’ पहुंचीं। राहत फतेह अली खान के साथ ‘आफरीन आफरीन’ गीत इन्‍होंने ही गाया है।

हिंदुस्‍तान में भी खूब हैं चर्चे

BBE THIINKOON

‘कोक स्‍टूडियो सीजन-9’ से मोमिना की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि वह पाकिस्‍तान के साथ ही हिंदुस्‍तान और दूसरे अन्‍य मुल्‍कों में भी चर्चा-ए-आम हो गईं।

स्‍नैपचैट ने बयान किया रिलेशनशिप स्‍टेटस

अभी हाल ही फरवरी महीने में वह अपने स्‍नैपचैट स्‍टेटस के कारण भी चर्चा में रहीं। पहले यह बात सामने आई कि इस 24 साल की नाजनीन ने सितंबर 2016 में ही अमेरिकी बैंकर अली नकवी से सगाई कर ली है। लेकिन फरवरी में इन्‍होंने स्‍पैनचैट पर वेलेंटाइन डे पर ‘सिंगल’ होने का स्‍टेटस डाला।

रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी

BBE THIINKOON

मोमिना का जन्‍म 5 नवंबर 1992 को पाकिस्‍तान के लाहौर में हुआ है। उनकी मां हुमा मुस्‍तेहसन डॉक्‍टर है, जबकि पिता काजिम मुस्‍तेहसन पाकिस्‍तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर।न्‍

यूयॉर्क से डबल मेजर डिग्री

मोमिना ने बोर्ड स्‍तर तक की पढ़ाई लाहौर से की है। जबकि इसके बाद वह अमेरिका में बस गईं। उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क के स्‍टोनी ब्रूक यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और अप्‍लाइड मैथेमेटिक्‍स में डबल डिग्री ली है।

BBE THIINKOON

दो भाई भी हैं मोमिना के

मोमिना के दो भाई हैं। इनमें बड़ा भाई हासिम मुस्‍तेहसन डॉक्‍टर है, जबकि छोटा भाई हैदर अभी न्‍यूयॉर्क से ही पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है।

स्‍कूल में बजाया वॉयलिन, नहीं ली ट्रेनिंग

संगीत और मोमिना का रिश्‍ता बड़ा अनोखा है। स्‍कूल के दिनों में ही उन्‍होंने वॉयलिन बजाना शुरू किया। इसके लिए उन्‍होंने कभी ट्रेनिंग नहीं ली।

टीचर के सुझाव पर पहली बार गाया

मोमिना कहती हैं, ‘मेरी टीचर ने एक बार मुझसे पूछा कि कुछ करके दिखाओ। मैंने कहा कि मैं नहीं जानती, मैं क्‍या कर सकती हूं। टीचर ने कहा कि तुम अच्‍छा गा सकती हो। तुम्‍हारी आवाज बड़ी प्‍यारी है। वह पहली बार था, जब मैंने गाना गाया।’

2004 में रिकॉर्ड किया सॉन्‍ग

साल 2004 में मोमिना ने आइरिश सिंगर डैमिन राइस के साथ ‘द ब्‍लोअर्स डॉटर’ सॉन्‍ग के लिए जुगलबंदी की। संगीत की कोई शि‍क्षा-दीक्षा नहीं मिलने के बावजूद मोमिना की उस समय भी खूब तारीफ हुई।

‘जुनून’ के लिए भी गाया गाना

‘जुनून’ के 20वें सालगिरह पर मोमिना ने उनके लिए ‘सजना’ गीत रिकॉर्ड किया। यह ‘जुनून 20’ एलबम में शामिल किया गया।

याद है ‘एक विलेन’ का ये सॉन्‍ग

साल 2014 में मोमिना ने बॉलीवुड फिल्‍म ‘एक विलेन’ के लिए ‘आवारी’ सॉन्‍ग को आवाज दी। यह गाना प्राची देसाई पर फिल्‍माया गया था।

पिज्‍जा की हैं शौकीन

मोमिना न्‍यूयॉर्क में रहती हैं और उन्‍हें खाने-पीने का बड़ा शौक है। खासकर पिज्‍जा में उनकी जान बसती है।

क्रिकेट टीम की गुडविल एंबेसडर

मोमिना को क्रिकेट का भी खूब शौक है। दिसंबर 2016 में उन्‍हें पाकिस्‍तान सुपर लीग की टीम ‘इस्‍लामाबाद यूनाइटेड’ का गुडविल एंबेसडर भी बनाया गया।

BBE THIINKOON

7:34:00 am

सलमान ने इसलिए नवाज को पार्टियों में बुलाना कर दिया बंद!

सलमान ने इसलिए नवाज को पार्टियों में बुलाना कर दिया बंद!

BBE THIINKOON

बॉलीवुड के सेल्फमेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन सितारों में से एक हैं, जो बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) के साथ काम कर चुके हैं। इन तीनों खानों में से नवाज ने सबसे ज्‍यादा काम सलमान के साथ किया है। यूं तो दोनों की आपस में अच्‍छी दोस्‍ती है। लेकिन फिर भी नवाज उनकी पार्टियों का हिस्‍सा नहीं बनते। वो इन पार्टियों का हिस्सा क्यों नहीं होते? इसी का खुलासा नवाज ने एक इंटरव्यू में किया है।

BBE THIINKOON

अब नहीं आता पार्टियों का न्योता

नवाजुद्दीन, सलमान खान के साथ ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्‍यू में नवाज ने कहा, ‘क्योंकि मैं अक्‍सर बॉलीवुड पार्टियों का हिस्‍सा बनने से मना कर देते हैं, इसलिए अब मुझे बुलाया ही नहीं जाता।’

BBE THIINKOON

पार्टियों में नहीं लगता उनका मन

उन्होंने आगे कहा, ‘पहले मुझे सलमान खान की पार्टी में बुलाया जाता था। लेकिन अब नहीं बुलाया जाता। सुडान, बर्लिन और कांस के रेड कार्पेट पर चलने के बाद भी मैं बॉलीवुड की देसी पार्टियों में असहज महसूस करता हूं। इसलिए मुझे लगता है, सभी ने यह तय कर लिया है कि मुझे बुलाया ही न जाए, क्‍योंकि मैं ना ही करूंगा।’

BBE THIINKOON

सलमान की पार्टी में नहीं हुए शरीक

सलमान खान के 51 वें जन्‍मदिन की पार्टी हो या फिर कुछ और, बॉलीवुड के कई सितारें इनका हिस्‍सा बनते हैं। सलमान की इस बर्थडे पार्टी में ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्‍टर कबीर खान भी थे, लेकिन नवाजुद्दीन इस मौके पर नजर नहीं आए।

BBE THIINKOON

अब मंटो बनकर आएंगे सामने

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘मंटो’ में लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें नवाज मंटो के अंदाज में एक क्लास को पढ़ाते नजर आ रहे थे।

BBE THIINKOON

मंगलवार, 28 मार्च 2017

3:59:00 pm

अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये 6 सवाल


लड़के अक्सर लड़कियों पर अपना प्रभाव जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कई बार वे प्रभाव जमाने के चक्कर में खुद बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं। यदि हम बात करें अरेंज्ड मैरिज की, तो उस वक्त लड़के लड़कियों से इस तरह के बेतुके सवालों की लाइन लगा देते हैं, जिसके चलते लड़कियां उन्हे रिजेक्ट करने पर मजबूर हो जाती हैं। आपके इस तरह के बेतुके सवालों का जवाब देना किसी लड़की के लिए मुमकिन ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता है। आप किसी भी लड़की से उस तरीके के सवाल करें, जिससे लड़कियां आपको बेवकूफ न समझें। ये समझ लें कि सात सवाल, सात वचन की तरह हैं, जिन्हें शादी से पहले निभाना अनिवार्य है, वरना...।
तो आइए हम हम आपको उन सात सवालों से रूबरू करवाते हैं जिसकी वजह से अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां करती हैं रिश्ते से मना...
सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





पहला सवाल...
आपको किस तरह का पति चाहिए?
ये विश्व प्रसिद्ध सवाल है। आपको बता दें कि आपके इस सवाल का वे जवाब तो जरूर देंगी, लेकिन सिर्फ इसलिए, क्योंकि आपने ऐसा सवाल किया है। आपको बता दें कि अक्सर अरेंज्ड मैरिज में लड़कियां इस तरह के सावल से परेशान हो जाती हैं। तो आप इस तरह के सवाल करने से परहेज करें, क्योंकि इस बेतुके सवाल का आपका बेतुका जवाब भी मिल सकता है। हां ये बात अलग है कि उस वक्त लड़कियां सिर्फ मन में ही बेतुका जवाब दे सकती है। वे अक्सर मन में यही कहती हैं कि मुझे ऐसा पति चाहिए, जिसके सिर पर पैर हो। 

सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल














चौथा सवाल
वैसे मुझे पास्ट से कोई मतलब नहीं है, लेकिन फिर भी कितने बॉयफ्रैंड रह चुके हैं आपके?
अब आप खुद सोचिए... लड़की इसका क्या जवाब दे। मान लीजिए लड़कियां इसका जवाब दे भी देती हैं, लेकिन वे आपको जरूर रिजेक्ट कर देंगी। वे खुद से ये सवाल जरूर करेंगी कि पहले खुद ही इसका जवाब दे दो आप। बॉयफ्रैंड को लेकर सवाल करना ही बेमानी है।

सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल





पांचवां सवाल
ड्रिंक करती हो... कभी वोडका ट्राई किया है?
अक्सर लड़के ये सवाल जरूर पूछते हैं और जब लड़की की तरफ से जवाब हां में मिलता है, तो अपने आपको कहते है कि मैं तो कभी हाथ भी नहीं लगाता। 21वीं सदी में रहते हुए भी यदि लड़के इस तरह का सवाल पूछते हैं तो इस हिसाब से या तो वो बेवकूफ माने जाएंगे या फिर जानबूझकर लड़की को ये दिखाना चाहते है कि मैं तुमसे ज्यादा शरीफ हूं। 


सात वचन: अरेंज्ड मैरिज में लड़के गलती से भी न पूछें लड़की से ये सात सवाल






3:43:00 pm

एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बना दी इस कपल की जिंदगी, पुलिस ने कराई शादी

एक तरफ पुलिस की मनमानी की वजह से एंटी रोमियो स्क्वॉड की लोग आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन इस अभियान की वजह से एक कपल की जिंदगी बन गई।
ये मामला है यूपी के औरैया का। बलबीर और संगीता के लिए योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान वाकई वरदान बन गया। दरअसल, रविवार को लड़की ने थाना प्रभारी को बताया कि परिवार के दबाव में आकर उसने अपने प्रेमी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था।
BBE THIINKOON
लड़की की प्रेम कहानी सुन थाना इंचार्ज ने दोनों के परिवार को समझाकर दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का पूरा खर्चा भी उठाया। दरअसल, दोनों का परिवार इनके प्रेम प्रसंग से खुश नहीं था। उन्होंने लड़की से जबरन प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था।
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस बलवीर को थाने ले गई तो संगीता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में संगीता को वक्त मिल गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपनी लव स्टोरी सुना दी। इस पर देवकली चौकी इंचार्ज उपेंद्र नाथ राय ने दोनों प्रेमियों को मिलाने की ठान ली।
3:38:00 pm

15 fascinating images of the ‘1000-ton monoliths’ hidden deep in the Siberian Mountains

loading...