loading...

Top post view

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

नाक में अंगुली करें और धोएं नहीं...बहुत फायदे की चीज है!

नाक में अंगुली करें और धोएं नहीं...बहुत फायदे की चीज है!




नाक में हाथ डालने हर कोई शर्म महसूस करता है तथा दूसरों को भी यह देखना अच्छा नहीं लगता है। कुछ लोग ऐसा देखकर उल्टियां करने लगते है। परंतु केनेडियन बॉयोकेमिस्ट्री के प्रोफ्रेसर का इस बारे में कुछ और ही कहना है। प्रोफेसर ने इस पर एक अध्ययन किया।

प्रोफेसर के अनुसार नाक में उंगली डालना और फिर हाथों को हाथो हाथ साफ किए बिना खाना खा लेने से सेहत अच्छी बनी रहती है। ये उनका कहना है।

केनेडियन प्रोफेसर का अध्ययन कहता है कि नोज पिक यानिकी नाक साफ करने के बाद उससे निकलने वाले बूगर को खाने से सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं। यह हमारे शरीर से खतरनाक जर्मस के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।


जिससे हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिलती है। लोग इसे अपनी नाक और सेहत के लिए गंदा मानते हैं, लेकिन ऐसा करना वास्तव में फायदेमंद होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...