loading...

Top post view

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

3:37:00 pm

Ufologists claim an Alien creature has been discovered on Mars

Ufologists claim an Alien creature has been discovered on Mars

www.yebhiezindagge.blogpdot.com

According to ‘sensationalistic’ claims, an alien creature may have been discovered roaming on the surface of the red planet. An image sent back by NASA’s rovers on Mars has created controversy whether or not there is life on Mars. What do you think?

Mars has given us so many interesting things in the last couple of years. Thanks to NASA’s rovers exploring the red planet, we have received thousands of images from Mars. In most of these images, we can see mysterious features that according to many are inexplicable, and anything but ordinary. Many suggest that the numerous anomalous features seen on the surface of the red planet are in fact evidence of ancient Alien civilizations on Mars, and that we can see structures and ruins of buildings that were once home to Martian civilizations.

But not only do Ufologists and Alien hunters believe Mars was inhabited in the distant past, there are some researchers who also share this view on Mars.

Dr. Brandeburg is one of them. Dr. John Brandenburg believes that an old Martian civilization was wiped from the face of Mars in the distant past. Dr. John Brandenburg has a Ph.D. in Theoretical Plasma Physics from the University of California and he is currently working as a plasma physicist at Orbital Technologies in Madison Wisconsin.

According to Dr. John Brandenburg, there is enough evidence to prove that at least two major nuclear blasts went off on the surface of the red planet in the distant past. The theory proposed by Dr. Brandenburg is based on the traces of uranium and thorium that have been registered on the surface of Mars. This Martian civilization was wiped out by another hostile alien race from elsewhere in the. universe. Dr. Brandenburg warns that our civilization could face the same faith.

However, many others share similar views on Mars, theorizing that while it is unlikely that Mars was inhabited by intelligent beings, it is or was inhabited by primitive life forms.

Many ufologists state that some images from the red planet are the ultimate evidence of primitive life on Mars.

The image presented here is one of those ultimate pieces of evidence. Many believe that what NASA’s rover photographed on Mars is, in fact, a primitive life form on Mars.

According to readers from ufo sightings daily, we are looking at a Gorilla-like creature that somehow, survived on the red planet.

One reader stated: “I don`t know if I`m sure, but looks like there`s too a baby gorilla next to the bigger. Watch again, with the same black pelage on the body and white pelage on the head, exactly in front of the bigger.”

Whether this image depicts an actual ‘alien’ creature on Mars or not is something up for debate. While many skeptics will suggest this is nothing more than our brain playing tricks with us, many people are convinced that the truth about Mars is far more mysterious than what we are being told.

3:36:00 pm

ओबामा-पुतिन का सीक्रेट वीडियो लीक, धरती पर हमला करने आ रहे हैं एलियन

ओबामा-पुतिन का सीक्रेट वीडियो लीक, धरती पर हमला करने आ रहे हैं एलियन


वॉशिंगटन। क्रेमलिन का एक वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें एलियन के धरती पर हमले की बात कही गई है। इस वीडियो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ राष्ट्रपति ओबामा के बीच हुई बातचीत को सुना जा सकता है।

इसमें सितंबर 2017 में एक कथित एलियन अटैक की चेतावनी अमेरिका की ओर से दी गई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को सामने आए इस वीडियो में अमेरिका ने चेतावनी दी है कि एलियंस धरती पर आ रहे हैं और साल 2017 में वे यहां आ जाएंगे।

वीडियो में एक नरेटर कहता है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से संदेश देते हुए बिडेन ने एलियन के धरती पर आक्रमण करने की स्थिति में वर्ल्ड वाइट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की योजना पर बात की। इस मामले में बराक ओबामा रूस के राष्ट्रपति से सहयोग की मांग कर रहे हैं।

इस कथित छह मिनट के वीडियो में कहा गया है कि नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि यूएफओ की एक लहर हमारे सिस्टम में आ रही है और एलियन का आक्रमण धरती पर सितंबर 2017 में होगा। वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नूरेमबर्ग, जर्मनी के आकाश के ऊपर सैकड़ों की तादात में यूएफओ को लड़ते हुए देखा जा सकेगा।

1:47:00 pm

10 bewildering facts about the Great Pyramid of Giza that you probably didn’t know

10 bewildering facts about the Great Pyramid of Giza that you probably didn’t know

From being the only eight-sided pyramid in existence to the fact that the weight of the pyramid is estimated at 5,955,000 tons and multiplied by 10^8 gives a reasonable estimate of the earth’s mass, there are some things worth knowing about the Great Pyramid of Giza which you history teachers most likely never mentioned in school.

The Great Pyramid of Giza has been one of the most mysterious structures for centuries. It truly is one of the most marvelous ancient wonders on the surface of the planet, and there are countless details about the Great Pyramid and its companions at the Giza plateau that are worth mentioning. However, for some reason we aren’t taught about them in history books, even though they define the structure up to its core, demonstrating just how complex and mind-boggling the Great Pyramid Really is. Whoever built the Great Pyramid of Giza (Some still are unsure whether it was Cheops although evidence strongly suggests he may have commissioned the pyramid) probably pulled off the most extravagant construction on the surface of the planet in the history of mankind.

Today many questions regarding the Great Pyramid remain unanswered, but we still are completely perplexed by the precision and accuracy embedded within the structure. Just imagine, how was it possible that the builders of the Great Pyramid erected the structure with such precision thousands of years ago, making it the most accurately aligned structure in existence that faces true north with only 3/60th of a degree of error?

Not only is the Great Pyramid of Gita one of the most accurately aligned structure on the surface of the planet, but it is also the center of land mass according to numerous researchers. The great Pyramid of Giza was placed at the center of the land mass of our planet. This means that the east and west parallels that cross the land and the north and south meridian that cross the most land intersect in two places on Earth: One of them is exactly where the Great Pyramid of Giza is located while the another location is somewhere in the ocean.

Precision as its best right? But there’s a lot more about the great Pyramid of Giza that you probably didn’t know about. Furthermore, the Great Pyramid of Giza is perhaps the most unique structure on Earth as researchers have demonstrated that the four faces of the pyramid are in fact slightly concave, it is the only Pyramid built that way.

Oh… Did I forget to mention that the original entrance to the Great Pyramid of Giza was HUGE? Image Credit

But not only is the Great Pyramid of Giza concave, aerial images have demonstrated that the four sides of the pyramid are indented with a fascinating degree of precision forming the ONLY 9-sided pyramid in existence. This fascinating phenomenon is not visible from the ground, but only from the air and then only under the proper lighting conditions. Researchers have still no idea why the Great Pyramid of Giza was built this way.

We know that it is a unique Pyramid, but we have absolutely no idea just how unique. From what we know about the Great Pyramid of Giza, it is the only Pyramid in Egypt with both descending and ascending inner passages. While the reason behind it still remains a mystery, it is evident that the Great Pyramid was the most unique structure built in ancient Egypt.

Oh and… the Great Pyramid of Giza once shined like a star! In fact, the ancient Egyptians called the Great Pyramid “Ikhet,” meaning the “Glorious Light.” The Great Pyramid of Giza was originally covered with casing stones (made of highly polished limestone). These casing stones reflected the sun’s light and made the pyramid shine like a jewel. They are no longer present being used by Arabs to build mosques after an earthquake in the 14th century loosened many of them. It has been calculated that the original pyramid with its casing stones would act like gigantic mirrors and reflect light so powerful that it would be visible from the moon (I doubt that one thought) as a shining star on earth.

Mathematical precision: If the above details didn’t catch your attention the following surely will. Did you know that the weight of the pyramid is estimated at 5,955,000 tons? Multiplied by 10^8 gives a reasonable estimate of the earth’s mass. Pretty awesome right?

If we look further into the structure we will find the Sun’s radius: Twice the perimeter of the bottom of the granite coffer times 10^8 is the sun’s mean radius. [270.45378502 Pyramid Inches* 10^8 = 427,316 miles]

Crazy right? But there’s more to the structure than you ever thought possible. Did you know that the relationship between Pi (p) and Phi (F) is expressed in the fundamental proportions of the Great Pyramid? Doesn’t all of this make you wonder how all of this was possible thousands of years ago?

Oh and… thousands of years after someone built the most extravagant ancient structure on the planet, the Great Pyramid still offers many details proving just how mysterious and full of surprises it is. Recently researcher belonging to the Scan Pyramids Project have found numerous peculiarities within the Pyramid. First of all, there are thermal anomalies present within the Pyramid. Secondly, researchers firmly believe there are TWO secret chambers hidden from sight somewhere inside the Pyramid. This proves just how complex the structure really is.


बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

5:07:00 pm

Top 15 Places You’re NOT Allowed To Visit on Earth

Top 15 Places You’re NOT Allowed To Visit on Earth


BY - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "



They say ‘Free World’… but the truth is that its not as free as you may think.

In fact, there are over a dozen places on our planet which you CANNOT gain access to.

From top-secret military bases to exclusive clubs and Armageddon bunkers.

In this article, we take a look at the FIFTEEN most restricted places on the surface of out planet.

RAF Menwith Hill. UK.

One of the most secretive complexes in Europe, and one of the most peculiar looking one’s as well. These fascinating and somewhat weird structures provide communication and intelligence support to countries like the UK and the Us.

This complex is so vast; it has been cataloged as the BIGGEST electronic monitoring station on the entire planet.

The Bohemian Groove

This one is really strange. It’s something nearly out of a Hollywood cult-like movie. The Bohemian Groove is a –forbidden— 2,700-acre rural location located ‘somewhere’ in California. The land is believed to be owned by a private San Francisco-based arts club called the Bohemian Club.

In the past, presidents such as Richard Nixon and Herbert Hoover have attended. Women are not allowed.

It turns out that every summer, the Bohemian Club hosts a two-week camp in the woods were the most influential people in the world gather. Are they worshiping reptilian gods?

Snake Island

A place you cannot access and a place where you really don’t want to go. Snake Island is a small Island located off the coast of Brazil and contains 4,000 of the DEADLIEST snakes on the planet. Their venom is so powerful that it can MELT human flesh.

The Island has been deemed so dangerous that the Brazilian Government banned visitors from accessing it.

The Coca-Cola Vault

Have you ever wondered the true recipe of Coca Cola? It turns out that the secret formula behind the Coca Cola recipe is one of the most heavily guarded secrets on the planet.

In order to protect their recipe, the Coca-Cola Company has a high-tech vault that holds the recipe and protects it from prying eyes.

Only a couple of people knows the actual formula.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

Fort Knox

Fort Know is a reserve that holds the United States Gold Bullion Reserve and a number of other national treasures. It is considered as one of the most secure places on the planet.

It is protected by around 30,000 soldiers and a flotilla of attack helicopters.

The Gold-Vault is allegedly protected by a 22-ton blast-proof door, and visitors are STRICTLY forbidden.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The Svalbard Seed Vault

Another really cool place that you cannot gain access to. It was constructed to store the seeds that could be utilized in the event of a catastrophic environmental disaster.

Only a couple of people are allowed access to the vault.

In fact, not even countries that have lend seeds are allowed access to the site. The vault is located on the Norwegian island of Spitsbergen near Longyearbyen in the remote Arctic Svalbard archipelago.

The Vatican’s Secret Archive

No its not just a really old library. The Vatican Library is one of the largest and  most secretive libraries on the planet. In fact, only a sacred few have access to the wonders that the vaults contain.

From ancient Maya codices to ancient books that ‘allegedly’ are proof of alien contact, the Vatican Secret Archive is said to have it all and is another place on Earth you cannot access.

Pine Gap Australia

Meet Australia’s version of Area 51. One Gap is located in Central Australia and is operated by the Australian Government and the Central Intelligence Agency.

It is the only place in Australia that is strictly designated as a no-fly zone and is used as a monitoring station.

The secret facility is said to operate a number of drone stripe programs.

The Lascaux Caves, France

The Lascaux Caves in France contain ancient cave paintings that are believed to be over 17,000 years old, created by early humans depicting animals and curious geometric shapes.

The caves are a no-access zone since 1963. The caves have since been threatened by a strange fungal invasion that threatens the integrity of the paintings.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The Mormon Church Secret Vault

The Secret Vault was constructed into the side of a mountain and is a secret, heat-controlled vault.

According to reports, it continues over 3 BILLION pages of data on genealogy and family history of Americans.

Even though tours are given once in a while, most of the vault is completely off limits.

Room 39 North Korea

Obviously located in North Korea, the Room 39 is also commonly referred to as Bureau 39.

It is a secretive organization whose goal is to find ways to obtain foreign currency fo Kim Jong-un, Chairman of the Workers’ Party of Korea. It was established in 1970.

The secretive organization has been described as the ‘kingpin’ of North Korea’s ‘court economy’.

There is very limited data on Room 39, but it is believed to be an organization that has over 20 bank accounts in Switzerland and China and are used for money laundering operations and other illegal operations.

The secretive group has over 130 trading companies that are under its jurisdictions and directly controlled by Kim Jong-un.

Very little is known about what happens within its perimeters.

Mezhgorye, Russia

Mezghorye is believed to be a Russian secret nuclear missile site. It is one of the most protected places in Russia, where two battalions permanently guard the base, preventing anyone from accessing it.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The base is said to contain automatic ballistic missiles which van be remotely activated in the event of a nuclear strike which can be detected by seismic, light and pressure sensors.

Disney Club 33

One of the most expensive clubs on the planet. Not many people know about it but Club 33 At Disneyworld has a 14-year long waiting list. If you happen to get on the list, a $40,000 initiation fee is required. Plus, you have to be the annual fee of $27,000.

The Club is entirely of limits from the public. Its members include Presidents of the United States, business leaders, and actors.

Google Datacenter

Google eRuns the internet and its Data Center is as guarded as Area 51 is. It is a high-security location that contains trillions of records of our DATA.

You cannot access it, ever.

Area 51

Now that we mentioned Area 51, it is also one of the most secretive and well-protected locations on the surface of the planet.

This military base is located in Nevada, some 80 miles from downtown Las Vegas.

According to ‘official’ reports, the base’s primary purpose is the research and development of experimental aircraft and weaponry.

Interestingly, its existence has only been acknowledged in 2013, and until then the government claimed the base didn’t exist.

Many people believe that the base is not home to revolutionary aircraft and weaponry systems but is home to otherworldly technology.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "


10:08:00 am

किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com

हमारे समाज में किन्नरों को बुरी नजर से देखते हैं तो वहीं ये भी मानते हैं कि एक बार अगर इन लोगों की दुआ लग जाए तो उसकी बरक्कत निश्चित है। क्या कभी आपने सोचा है कि इन लोगों का जन्म क्यों होता है? शायद नहीं सोचा होगा इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा रहस्य है इस रहस्य को जानने के लिए आपको हम क्रमबद्ध तरीके से समझाएंगे।

तो तमाम तरह के सवाल मेरे जहन में आये हैं। जैसे कि यह कैसे रहते होंगे? किस वजह से ये ऐसे पैदा हुए? और इनकी शारीरिक इच्छाएं क्या होती होंगी! इन सब सवालों में से सबसे ज्यादा जिस बारे में जानने की इच्छा रहती थी, वो ये था कि आखिर इन लोगों का ऐसे पैदा होने का कारण क्या है? आखिर क्यों ये न ही लड़की की तरह दिखते हैं और न ही किसी लड़के की तरह। क्या ऐसा इनके मां-बाप में कमी के कारण होता है?

शायद आप लोगों में भी कुछ-एक को इस बात को जानने की इच्छा होगी। इसलिए आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष शास्त्र में छुपे वो तथ्य, जो बताते हैं कि एक किन्नर के किन्नर होने का कारण क्या है? आपको बता दें कि व्यक्ति की कुंडली यह भी बता सकती है कि उसमें कितनी प्रजनन क्षमता है? किसी व्यक्ति के नपुंसक होने का प्रमाण उसकी कुंडली भी दे सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मपत्री के आठवें घर में शुक्र और शनि मौजूद हों और इन्हें गुरू, चन्द्र नहीं देख रहे हों तो व्यक्ति नपुंसक हो सकता है।

जन्म के समय कुंडली में शनि छठे या बारहवें घर में, कुंभ या मीन राशि पर हों, और ऐसे में कोई शुभ ग्रह शनि को नहीं देख रहा हो तो व्यक्ति में प्रजनन क्षमता की कमी हो जाती है और व्यक्ति किन्नर हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र में कई और ग्रह योग बताए गए हैं, जिनके कारण व्यक्ति किन्नर पैदा होता है। वैसे शास्त्रों के अनुसार पूर्व जन्म के पाप कर्मों के कारण व्यक्ति को किन्नर रूप में जन्म लेना पड़ता है। शास्त्रों में इसे शाप से पाया हुआ जीवन कहा जाता है। अर्जुन शाप के कारण किन्नर हुए थे और शिखंडी पूर्व जन्म के कर्मों से।

9:52:00 am

नाथूराम गोडसे जी का आखरी बयान

नाथूराम गोडसे जी का आखरी बयान

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

गोडसे ने गाँधी के वध करने के १५० कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।


उन्होंने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़कर सुनाना चाहते है । अतः उन्होंने वो १५० बयान माइक पर पढ़कर सुनाए। लेकिन कांग्रेस सरकार ने (डर से) नाथूराम गोडसे के गाँधी वध के कारणों पर बैन  लगा दिया कि वे बयां भारत की जनता के समक्ष न पहुँच पायें। गोडसे के उन बयानों में से कुछ बयान क्रमबद्ध रूप में, में लगभग १० भागों में आपके समक्ष प्रस्तुत करूंगा। आप स्वं ही विचार कर सकते है कि गोडसे के बयानों पर नेहरू ने क्यो रोक लगाई ?और गाँधी वध उचित था या अनुचित। अनुच्छेद, १५ व १६….

..”इस बात को तो मै सदा बिना छिपाए कहता रहा हूँ कि में गाँधी जी के सिद्धांतों के विरोधी सिद्धांतों का प्रचार कर रहा हूँ। मेरा यह पूर्ण विशवास रहा है कि अहिंसा का अत्यधिक प्रचार हिदू जाति को अत्यन्त निर्बल बना देगा और अंत में यह जाति ऐसी भी नही रहेगी कि वह दूसरी जातियों से ,विशेषकर मुसलमानों के अत्त्याचारों का प्रतिरोध कर सके।”

—“हम लोग गाँधी जी कि अहिंसा के ही विरोधी ही नही थे,प्रत्युत इस बात के अधिक विरोधी थे कि गाँधी जी अपने कार्यों व विचारों में मुसलमानों का अनुचित पक्ष लेते थे और उनके सिद्धांतों व कार्यों से हिंदू जाति कि अधिकाधिक हानि हो रही थी।” —–


 

अनुच्छेद, ६९ ..

…..”३२ वर्ष से गाँधी जी मुसलमानों के पक्ष में जो कार्य कर रहे थे और अंत में उन्होंने जो पाकिस्तान को ५५ करोड़ रुपया दिलाने के लिए अनशन करने का निश्चय किया ,इन बातों ने मुझे विवश किया कि गाँधी जी को समाप्त कर देना चाहिए। “— अनुच्छेद,७०..भाग ख ..”खिलाफत आन्दोलन जब असफल हो गया तो मुसलमानों को बहुत निराशा हुई और अपना क्रोध उन्होंने हिन्दुओं पर उतारा।

–“मालाबार,पंजाब,बंगाल ,

सीमाप्रांत में हिन्दुओं पर अत्यधिक अत्याचार हुए। जिसको मोपला विद्रोह के नाम से पुकारा जाता है। उसमे हिन्दुओं कि धन, संपत्ति व जीवन पर सबसे बड़ा आक्रमण हुआ। हिन्दुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाया गया,स्त्रियों के अपमान हुए। गाँधी जी अपनी निति के कारण इसके उत्तरदायी थे,मौन  रहे।”-

—-“प्रत्युत यह कहना शुरू कर दिया कि मालाबार में हिन्दुओं को मुस्लमान नही बनाया गया।यद्यपि उनके मुस्लिम  मित्रों ने ये स्वीकार किया कि मुसलमान बनाने कि सैकडो घटनाएं हुई है।

-और उल्टे मोपला मुसलमानों के लिए फंड शुरू कर दिया। “———

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-3

जैसा की पिछले भाग में बताया गया है कि गोडसे गाँधी की मुस्लिम तुस्टीकरण की निति से किस प्रकार छुब्द था अब उससे आगे के बयान

अनुच्छेद ७० का भाग ग …जब खिलाफत आन्दोलन असफल हो गया – –इस ध्येय के लिए

गाँधी अली भाइयों ने गुप्त से अफगानिस्तान के अमीर को भारत पर हमला करने का निमंत्रण दिया.इस षड़यंत्र के पीछे बहुत बड़ा इतिहास है।

-गाँधी जी के एक लेख का अंश नीचे दिया जा रहा है….”मै नही समझता कि जैसे ख़बर फैली है,अली

भाइयों को क्यो जेल मे डाला जाएगा और मै आजाद रहूँगा?उन्होंने ऐसा कोई कार्य नही किया है कि जो मे न करू। यदि उन्होंने अमीर अफगानिस्तान को आक्रमण के लिए संदेश भेजा है,तो मै भी उसके पास संदेश भेज दूँगा कि जब वो

भारत आयेंगे तो जहाँ तक मेरा बस चलेगा एक भी भारतवासी उनको हिंद से बहार निकालने में सरकार कि सहायता नही करेगा।”

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-4

अनुच्छेद ७० का भाग ठ..हिन्द के विरूद्ध हिदुस्तानी –राष्ट्र भाषा के प्रश्न पर गाँधी जी ने मुसलमानों का जिस प्रकार अनुचित पक्षलिया—-किसी भी द्रष्टि से देखा जाय तो राष्ट्रभाषा बनने का अधिकार हिन्दी को है। परंतु मुसलमानों खुश करने के लिए वे हिन्दुस्तानी का प्रचार करने लगे-यानि बादशाह राम व बेगम सीता जैसे शब्दों का प्रयोग होने लगा। —हिन्दु स्तानी के रूप में स्कूलों में पढ़ाई जाने लगी इससे कोई लाभ नही था ,प्रत्युत इसलिए की मुस्लमान खुश हो सके। इससे अधिक सांप्रदायिक अत्याचार और क्या होगा?

अनुच्छेद ७० का भाग ड.—न गाओ वन्देमातरम कितनी लज्जा जनक बात है की मुस्लमान वन्देमातरम पसंद नही

करते। गाँधी जी पर जहाँ तक हो सका उसे बंद करा दिया। अनुच्छेद ७० का भाग ढ .

गाँधी ने शिवबवनी पर रोक लगवा दी —-शिवबवन

५२ छंदों का एक संग्रह है,जिसमे शिवाजी महाराज की प्रशंसा की गई है.-इसमे एक छंद में कहा गया है की अगर शिवाजी न होते तो सारा देश मुस्लमान हो  जाता। -इतिहास और हिंदू धर्म के दमन के अतिरिक्त उनके सामने कोई सरल मार्ग न था।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-5

अनुच्छेद ७० का भाग फ

….कश्मीर के विषय में गाँधी हमेशा ये कहते रहे की सत्ता शेख अब्दुल्ला को सौप दी जाय, केवल इसलिए की कश्मीर में मुसाल्मान अधिक है। इसलिए गाँधी जी का मत था की महाराज हरी सिंह को सन्यास लेकर काशी चले जन चाहिए,परन्तु हैदराबाद के विषय में गाँधी की निति भिन्न थी। यद्यपि वहां हिन्दुओं की जनसँख्या अधिक थी ,परन्तु गाँधी जी ने कभी नही कहा की निजाम फकीरी लेकर मक्का चला जाय।

अनुच्छेद ७० का भाग म …………………………

कोंग्रेस ने गाँधी जी को सम्मान देने के लिए चरखे वाले झंडे को राष्ट्रिय ध्वज बनाया। प्रत्येक अधिवेशन में प्रचुर मात्रा में ये झंडे लगाये जाते थे.

——————————

-इस झंडे के साथ कोंग्रेस का अति घनिष्ट समबन्ध था। नोआखली के १९४६ के दंगों के बाद वह ध्वज गाँधी जी की कुटिया पर भी लहरा रहा था, परन्तु जब एक मुस्लमान को ध्वज के लहराने से आपत्ति हुई तो गाँधी ने तत्काल उसे उतरवा दिया। इस प्रकार लाखों करोडो  देशवासियों की इस ध्वज के प्रति श्रद्धा को अपमानित किया। केवल इसलिए की ध्वज को उतरने से एक मुस्लमान खुश होता था।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-6

अनुच्छेद ७८ …………………….गाँधी

जी —————————–सुभाषचंद्र बोस अध्यक्ष पद पर रहते हुए गाँधी जी की निति पर नही चले। फ़िर भी वे इतने लोकप्रिय हुए की गाँधी जी की इच्छा के विपरीत पत्ताभी सीतारमैया के विरोध में प्रबल बहुमत से चुने गए ————————गाँधी जी को दुःख हुआ.उन्होंने कहा की सुभाष की जीत गाँधी की हार है। —————–जिस समय तक सुभाष बोस को कोंग्रेस की गद्दी से नही उतरा गया तब तक गाँधी का क्रोध शांत नही हुआ।

अनुच्छेद ८५ …………………..मुस्लिम

लीग देश की शान्ति को भंग कर रही थी। और हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही थी। ——————-कोंग्रेस

इन अत्याचारों को रोकने के लिए कुछ भी नही करना चाहती थी,क्यो की वह मुसलमानों को प्रसन्न रखना चाहती थी। गाँधी जी जिस बात को अपने अनुकूल नही पते थे ,उसे दबा देते थे। इसलिए मुझे यह सुनकर आश्चर्य होता है की आजादी गाँधी जी ने प्राप्त की । मेरा विचार है की मुसलमानों के आगे झुकना आजादी के लिए लडाई नही थी।——————गाँधी व उनके साथी सुभाष को नष्ट करना चाहते थे।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-7 एवं इति 

अनुच्छेद ८८ .गाँधी जी के हिंदू मुस्लिम एकता का सिद्धांत तो उसी समय नष्ट हो गया, जिस समय पाकिस्तान बना। प्रारम्भ से ही मुस्लिम लीग का मत था की भारत एक देश नही है।

हिंदू तो गाँधी के परामर्श पर चलते रहे किंतु मुसलमानों ने गाँधी की तरफ़ ध्यान नही दिया और अपने व्यवहार से वे सदा हिन्दुओं का अपमान और अहित करते रहे और अंत में देश दो टुकडों में बँट गया।


दी गई तस्वीर असली नाथूराम गोडसे जी कि नहीं हैं सिर्फ फोटो में दिए गए सन्देश कि महत्वता पर ध्यान दे तस्वीर सिर्फ संकेतात्मक हैं

1. अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गोली काण्ड (1919) से समस्त देशवासी आक्रोश में थे तथा चाहते थे कि इस नरसंहार के नायक जनरल डायर पर अभियोग चलाया जाए। गान्धी जी ने भारतवासियों के इस आग्रह को समर्थन देने से मना कर दिया। इसके बाद जब उधम सिंह ने जर्नल डायर की हत्या इंग्लैण्ड में की तो, गाँधी ने उधम सिंह को एक पागल उन्मादी व्यक्ति कहा, और उन्होंने अंग्रेजों से आग्रह किया की इस हत्या के बाद उनके राजनातिक संबंधों में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए |

2. भगत सिंह व उसके साथियों के मृत्युदण्ड के निर्णय से सारा देश क्षुब्ध था व गान्धी जी की ओर देख रहा था कि वह हस्तक्षेप कर इन देशभक्तों को मृत्यु से बचाएं, किन्तु गान्धी जी ने भगत सिंह की हिंसा को अनुचित ठहराते हुए जनसामान्य की इस माँग को अस्वीकार कर दिया। क्या आश्चर्य कि आज भी भगत सिंह वे अन्य क्रान्तिकारियों को आतंकवादी कहा जाता है।

3. 6 मई 1946 को समाजवादी कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में गान्धी जी ने मुस्लिम लीग की हिंसा के समक्ष अपनी आहुति देने की प्रेरणा दी। 

4. मोहम्मद अली जिन्ना आदि राष्ट्रवादी मुस्लिम नेताओं के विरोध को अनदेखा करते हुए 1921 में गान्धी जी ने खिलाफ़त आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की। तो भी केरल के मोपला मुसलमानों द्वारा वहाँ के हिन्दुओं की

मारकाट की जिसमें लगभग 1500 हिन्दु मारे गए व 2000 से अधिक को मुसलमान बना लिया गया। गान्धी जी ने इस हिंसा का विरोध नहीं किया, वरन् खुदा के बहादुर बन्दों की बहादुरी के रूप में वर्णन किया।

5. 1926 में आर्य समाज द्वारा चलाए गए शुद्धि आन्दोलन में लगे स्वामी श्रद्धानन्द की अब्दुल रशीद नामक मुस्लिम युवक ने हत्या कर दी, इसकी प्रतिक्रियास्वरूप गान्धी जी ने अब्दुल रशीद को अपना भाई कह कर उसके इस कृत्य को उचित ठहराया व शुद्धि आन्दोलन को अनर्गल राष्ट्र-विरोधी तथा हिन्दु-मुस्लिम एकता के लिए अहितकारी घोषित किया।

6. गान्धी जी ने अनेक अवसरों पर छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप व गुरू गोविन्द सिंह जी को पथभ्रष्ट देशभक्त कहा।

7. गान्धी जी ने जहाँ एक ओर कश्मीर के हिन्दु राजा हरि सिंह को कश्मीर मुस्लिम बहुल होने से शासन छोड़ने व काशी जाकर प्रायश्चित करने का परामर्श दिया, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के निज़ाम के शासन का हिन्दु बहुल

हैदराबाद में समर्थन किया।

8. यह गान्धी जी ही थे, जिसने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे-आज़म की उपाधि दी।

9. कॉंग्रेस के ध्वज निर्धारण के लिए बनी समिति (1931) ने सर्वसम्मति से चरखा अंकित भगवा वस्त्र पर निर्णय लिया किन्तु गाँधी जी कि जिद के कारण उसे तिरंगा कर दिया गया।

10. कॉंग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को बहुमत से कॉंग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया किन्तु गान्धी जी पट्टभि सीतारमय्या का समर्थन कर रहे थे, अत: सुभाष बाबू ने निरन्तर विरोध व असहयोग के कारण

पदत्याग कर दिया।

11. लाहोर कॉंग्रेस में वल्लभभाई पटेल का बहुमत से चुनाव सम्पन्न हुआ किन्तु गान्धी जी की जिद के कारण यह पद जवाहरलाल नेहरु को दिया गया।

12. 14-15 जून 1947 को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कॉंग्रेस समिति की बैठक में भारत विभाजन का प्रस्ताव अस्वीकृत होने वाला था, किन्तु गान्धी जी ने वहाँ पहुंच प्रस्ताव का समर्थन करवाया। यह भी तब जबकि उन्होंने स्वयं ही यह कहा था कि देश का विभाजन उनकी लाश पर होगा।

13. मोहम्मद अली जिन्ना ने गान्धी जी से विभाजन के समय हिन्दु मुस्लिम जनसँख्या की सम्पूर्ण अदला बदली का आग्रह किया था जिसे गान्धी ने अस्वीकार कर दिया।

14. जवाहरलाल की अध्यक्षता में मन्त्रीमण्डल ने सोमनाथ मन्दिर का सरकारी

व्यय पर पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पारित किया, किन्तु गान्धी जो कि

मन्त्रीमण्डल के सदस्य भी नहीं थे ने सोमनाथ मन्दिर पर सरकारी व्यय के

प्रस्ताव को निरस्त करवाया और

13 जनवरी 1948 को आमरण अनशन के माध्यम से सरकार पर दिल्ली की मस्जिदों का

सरकारी खर्चे से पुनर्निर्माण कराने के लिए दबाव डाला।

15. पाकिस्तान से आए विस्थापित हिन्दुओं ने दिल्ली की खाली मस्जिदों में

जब अस्थाई शरण ली तो गान्धी जी ने उन उजड़े हिन्दुओं को जिनमें वृद्ध,

स्त्रियाँ व बालक अधिक थे मस्जिदों से से खदेड़ बाहर ठिठुरते शीत में रात

बिताने पर मजबूर किया गया।

16. 22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया, उससे

पूर्व माउँटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की

राशि देने का परामर्श दिया था। केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने आक्रमण को

देखते हुए, यह राशि देने को टालने का निर्णय लिया किन्तु गान्धी जी ने

उसी समय यह राशि तुरन्त दिलवाने के लिए आमरण अनशन किया- फलस्वरूप यह राशि

पाकिस्तान को भारत के हितों के विपरीत दे दी गयी।

उपरोक्त परिस्थितियों में नथूराम गोडसे नामक एक युवक ने गान्धी का वध कर

दिया न्यायलय में गोडसे को मृत्युदण्ड मिला किन्तु गोडसे ने न्यायालय में अपने कृत्य

का जो स्पष्टीकरण दिया उससे प्रभावित होकर न्यायधीश श्री जे. डी. खोसला ने अपनी एक

पुस्तक में लिखा- “नथूराम का अभिभाषण दर्शकों के लिए एक आकर्षक दृश्य था।

खचाखच भरा न्यायालय इतना भावाकुल हुआ कि लोगों की आहें और सिसकियाँ सुनने

में आती थीं और उनके गीले नेत्र और गिरने वाले आँसू दृष्टिगोचर होते थे।

न्यायालय में उपस्थित उन मौजूद आम लोगों को यदि न्यायदान का कार्य सौंपा

जाता तो मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि उन्होंने अधिकाधिक सँख्या में यह

घोषित किया होता कि नथूराम निर्दोष है।”

9:36:00 am

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.amaazingancienthisterry.blogspot.com "


इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म


  • ऐसा ही एक वाकया हाल ही में घटा है, जिसमें एक 101 साल की बूढ़ी महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, यह बात सुनने में काफी अजीब है परन्तु यह बिल्कुल सही है। यह घटना घटी है इटली के नपोली नामक स्थान पर। यहां पर एक 101 साल की महिला ने एक 9 पौंड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है लेकिन जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि इस बच्चे का जन्म अंडाशय प्रतिरोपण करने के बाद ही हुआ है हालांकि मेडिकल साइंस में ऐसा कुछ भी करना काफी विवादास्पद माना जाता है और इस महिला की लंबी उम्र को देखते हुए यह अमानवीय भी कहा जा सकता है।

यह सारी प्रक्रिया पूरी तरह वैध थी और यह ऑपरेशन तुर्की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया था क्योंकि यूरोप का कानून अंडाशय प्रतिरोपण को असंवैधानिक घोषित करता है। महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं धन्यवाद करती हूं, डाक्टर्स की पूरी टीम का क्योंकि उन्होंने मेरे ऑपेरशन में साथ जाने का फैसला किया और मैं बहुत आभारी हूं ईश्वर की मैंने अपने 17 वें बच्चे को जन्म दिया है। यह एक सच्चा आशीर्वाद और ईश्वर की सृजन क्षमता का सबूत है। स्थानीय पत्रकारों को उन्होंने कहा की “मैं काफी लंबे समय से ईश्वर को बेकार की ही चीज समझती थी, जब मैं 48 साल की थी तब मुझे अपने गर्भाशय के कैंसर का पता लगा और मैंने समझा ईश्वर मुझे सिर्फ 16 बच्चे ही पैदा करने के लिए दण्ड देंगे पर यह उसकी धार्मिक उदारता ही है की उसने मुझे इस उम्र में फिर से प्रजनन क्षमता प्रदान की है। इन सबके बावजूद यह सारी प्रक्रिया काफी विवादास्पद रही और डॉ. पोपोलिच्ची के अंतिम निर्णय के रूप में महिला को छुट्टी दे दी गई थी।


सोमवार, 17 अक्टूबर 2016

2:14:00 pm

Trishul boy : न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान



By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com




बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।


डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


×

वैसे तो हम सभी के शरीर पर बर्थ मार्क होते हैं, पर ये बर्थ मार्क ना तो रोज बदलते हैं और नाही शाम होते होते धुंधले पड़ते हैं। अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती है तो उसे आप क्‍या मानेंगे चमत्‍कार, कुदरत का कमाल या कोई बीमारी। बहरहाल रामगढ़ नाम के एक गांव में ऐसा ही कुछ हुआ है। एक बच्‍चे के माथे में त्रिशूल का निशान उभर आया और वो अक्‍सर बदल भी रहा है। आइये जाने क्‍या है पूरा मामला।


कभी स्‍वास्‍तिक तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार
वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं।

8:52:00 am

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं  

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं

 

 By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "


Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com


मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

पुणे से लगभग 48 किलोमीटर दूर स्थित पुणे जिले में ही पड़ने वाला धार्मिक मगर जेजुरी, अपने खंडोबा मंदिर के लिए पूरे देश में सुप्रसिद्ध है। यह देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। इसे मराठी भाषा में 'खंडोबाची जेजुरी' (खंडोबा की जेजुरी) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ की शोभा और लोगों की भक्ति भावना इस मंदिर में देखते ही बनती है। चलिए आज हम आपको सुनहरे रंग से चमकते हुए इसी मंदिर की पवित्र यात्रा पर लिए चलते हैं।

कैसे पहुँचें?

जेजुरी में स्थित खंडोबा मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थापित है, जहाँ पहुँचने के लिए करीब दो सौ से अधिक सीढ़ियाँ चढ़नी होती हैं। जब आप इस पहाड़ी पर पहुँच जाते हैं तो यहाँ से आपको सम्पूर्ण जेजुरी का मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ता है। जेजुरी मुख्यतः अपनी दीपमालाओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिनका चढ़ाई करते समय मंदिर के प्रांगण से अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है।

मंदिर के देवता

जेजुरी के इस प्रसिद्ध मंदिर के मुख्य देवता खंडोबा देवता हैं जिनके नाम पर इस मंदिर का नाम है। जेजुरी नगर खंडोबा भगवान के लिए ही समर्पित है। इन्हें मार्तण्ड, भैरव और मल्हारी जैसे अन्य नामों से भी पुकारा जाता है, जो भगवान शिव जी के ही अन्य रूप हैं। मंदिर के देवता मराठी में किसी बड़े को सम्मान देते हुए नाम के बाद 'बा', 'राव' या 'राया' लगाया जाता है इसलिए इन्हें खंडोबा, खंडेराया और खंडेराव के नाम से भी पुकारा जाता है।मंदिर के देवता खंडोबा की प्रतिमा एक घोड़े की सवारी करते हुए एक योद्धा के रूप में यहाँ विराजमान है। उनके हाथ में राक्षसों को मारने के लिए एक बड़ी खड्ग है। खंडोबा नाम, इस शस्त्र खड्ग के नाम से ही लिया गया है। कुछ लोग खंडोबा को शिव, भैरव (शिव का क्रूर रूप ), सूर्य देवता और कार्तिकेय, देवताओं के समामेलन के रूप में विश्वास करते हैं।

मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

खंडोबा का महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई लोक गीतों और साहित्यिक कृतियों में उल्लेख है। ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, राक्षसों मल्ला और मणि को भगवान ब्रह्मा से वरदान द्वारा संरक्षण प्राप्त था। इस वरदान के साथ वे अपने आपको अजेय मानने लगे और पृथ्वी पर संतों और लोगों को आतंकित करने लगे। यह सब देख गुस्से में भगवान शिव जी ने मार्तण्ड भैरव के रूप में जिन्हें खंडोबा भी कहते हैं, नंदी की सवारी करते हुए पृथ्वी को बचाने के लिए दोनों राक्षसों को मारने का जिम्मा उठाया। कहा जाता है कि इस उत्तेजना में मार्तण्ड भैरव चमकते हुए सुनहरे सूरज की तरह लग रहे थे, पूरे शरीर पर हल्दी लगा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें हरिद्रा भी कहा जाता है।

×

जब भगवान मार्तण्ड ने दोनों राक्षसों को मर दिया, तब मरने के दौरान मणि ने पश्चाताप के रूप में उन्हें अपना सफ़ेद घोडा प्रदान किया और उनसे वरदान माँगा। वरदान यह था कि वह खंडोबा के हर मंदिर में स्थापित होगा जिससे कि मानव जाति की भलाई हो। खंडोबा ने ख़ुशी ख़ुशी यह वरदान दे दिया।

इसके उलट मल्ला ने वरदान माँगा कि मानव जाति का विनाश हो। जिससे भगवान ने गुस्से में आकर उसका सर धड़ से अलग कर दिया और मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया ताकि मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों द्वारा वह कुचला जा सके। मंदिर की वास्तुकला पूरा मंदिर मुख्य रूप से पत्थर का निर्मित है। मंदिर को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला भाग मंडप कहलाता है, जहाँ श्रद्धालु एकत्रित होकर पूजा भजन इत्यादि में भाग लेते हैं जबकि दूसरा भाग गर्भगृह है, जहाँ खंडोबा की चित्ताकर्षक प्रतिमा विद्यमान है।

मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव किया गया है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है जिसकी वजह से इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

हेमाड़पंथी शैली में बने इस मंदिर में 10/12 फीट आकार का पीतल से बना कछुआ भी स्थापित है। मंदिर में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई हथियार रखे गए हैं। दशहरे के दिन यहाँ तलवारों को ज़्यादा समय तक उठाने की प्रतिस्पर्द्धा भी प्रसिद्ध है। खंडोबा मंदिर भक्तों के अनुसार माना जाता है कि खंडोबा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं। इनकी पूजा सारे रीती रिवाज़ों के साथ पूरी सख्ती से निभाई जाती हैं। मणि दानव की प्रतिमा के समक्ष बकरी की बलि भी दी जाती है।खंडोबा मंदिर हर साल मल्ला और मणि पर उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए एक छह दिवसीय मेला भी यहाँ आयोजित किया जाता है। इस मेले को मार्गशीर्ष के हिंदू महीने में मनाते हैं। अंतिम दिन को चंपा षष्टी कहा जाता है और इस दिन भक्तगण भगवान जी के लिए व्रत रखते हैं।

जेजुरी पहुँचें कैसे?

पुणे से जेजुरी लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सोलापुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर। सड़क यात्रा द्वारा: पुणे से और महाराष्ट्र के कई अन्य प्रमुख शहरों से जेजुरी तक के लिए कई बस सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

रेल यात्रा द्वारा: जेजुरी रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जहाँ तक के लिए पुणे और महाराष्ट्र के मुख्य शहरों से कई लोकल ट्रेनें चलती हैं।

7:54:00 am

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Send your story with photo- viivvekvasshishthha691116@gmail.com

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

×

मंदिर में भालूओं की टोली को दर्शन करते आपने कभी सुना है, नहीं न। लेकिन यह सच है छत्‍तीसगढ़ के एक मंदिर में देवी मां का एक मंदिर है। जहां रोजाना भालुओं की टोली दर्शन करने आती है और प्रसाद लेकर चली जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर में आकर करते हैं आरती
छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हर शाम भक्‍तों की भीड़ तो होती है, साथ ही भालूओं की टोली भी माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। ये भालू इंसानों के बीच आकर बैठते हैं और मंदिर की आरती में शामिल होते हैं। इन भालूओं ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ये तो इंसानों के साथ आसानी से बैठकर पूजा करते हैं। 


माता का प्रसाद भी लेते हैं भालू
खबरों की मानें तो ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले कभी भालू यहां नहीं आया करते थे। यहां भालुओं की संख्‍या तो बहुत है लेकिन पहले दिखाई नहीं देते थे। पिछले कुछ सालों से मंदिर परिसर में भालूओं का आना शुरु हुआ है। भालुओं की यह टोली आरती के समय में मंदिर में आ जाती है। लोग भालूओं का मंदिर में आना चमत्कार समझते है। यहां के लोग भालूओं के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं लोग उन्‍हें खाने-पीने की चीजे देते हैं और साथ में सेल्फी भी खींचते हैं।

loading...