loading...

Top post view

बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

5:07:00 pm

Top 15 Places You’re NOT Allowed To Visit on Earth

Top 15 Places You’re NOT Allowed To Visit on Earth


BY - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "



They say ‘Free World’… but the truth is that its not as free as you may think.

In fact, there are over a dozen places on our planet which you CANNOT gain access to.

From top-secret military bases to exclusive clubs and Armageddon bunkers.

In this article, we take a look at the FIFTEEN most restricted places on the surface of out planet.

RAF Menwith Hill. UK.

One of the most secretive complexes in Europe, and one of the most peculiar looking one’s as well. These fascinating and somewhat weird structures provide communication and intelligence support to countries like the UK and the Us.

This complex is so vast; it has been cataloged as the BIGGEST electronic monitoring station on the entire planet.

The Bohemian Groove

This one is really strange. It’s something nearly out of a Hollywood cult-like movie. The Bohemian Groove is a –forbidden— 2,700-acre rural location located ‘somewhere’ in California. The land is believed to be owned by a private San Francisco-based arts club called the Bohemian Club.

In the past, presidents such as Richard Nixon and Herbert Hoover have attended. Women are not allowed.

It turns out that every summer, the Bohemian Club hosts a two-week camp in the woods were the most influential people in the world gather. Are they worshiping reptilian gods?

Snake Island

A place you cannot access and a place where you really don’t want to go. Snake Island is a small Island located off the coast of Brazil and contains 4,000 of the DEADLIEST snakes on the planet. Their venom is so powerful that it can MELT human flesh.

The Island has been deemed so dangerous that the Brazilian Government banned visitors from accessing it.

The Coca-Cola Vault

Have you ever wondered the true recipe of Coca Cola? It turns out that the secret formula behind the Coca Cola recipe is one of the most heavily guarded secrets on the planet.

In order to protect their recipe, the Coca-Cola Company has a high-tech vault that holds the recipe and protects it from prying eyes.

Only a couple of people knows the actual formula.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

Fort Knox

Fort Know is a reserve that holds the United States Gold Bullion Reserve and a number of other national treasures. It is considered as one of the most secure places on the planet.

It is protected by around 30,000 soldiers and a flotilla of attack helicopters.

The Gold-Vault is allegedly protected by a 22-ton blast-proof door, and visitors are STRICTLY forbidden.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The Svalbard Seed Vault

Another really cool place that you cannot gain access to. It was constructed to store the seeds that could be utilized in the event of a catastrophic environmental disaster.

Only a couple of people are allowed access to the vault.

In fact, not even countries that have lend seeds are allowed access to the site. The vault is located on the Norwegian island of Spitsbergen near Longyearbyen in the remote Arctic Svalbard archipelago.

The Vatican’s Secret Archive

No its not just a really old library. The Vatican Library is one of the largest and  most secretive libraries on the planet. In fact, only a sacred few have access to the wonders that the vaults contain.

From ancient Maya codices to ancient books that ‘allegedly’ are proof of alien contact, the Vatican Secret Archive is said to have it all and is another place on Earth you cannot access.

Pine Gap Australia

Meet Australia’s version of Area 51. One Gap is located in Central Australia and is operated by the Australian Government and the Central Intelligence Agency.

It is the only place in Australia that is strictly designated as a no-fly zone and is used as a monitoring station.

The secret facility is said to operate a number of drone stripe programs.

The Lascaux Caves, France

The Lascaux Caves in France contain ancient cave paintings that are believed to be over 17,000 years old, created by early humans depicting animals and curious geometric shapes.

The caves are a no-access zone since 1963. The caves have since been threatened by a strange fungal invasion that threatens the integrity of the paintings.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The Mormon Church Secret Vault

The Secret Vault was constructed into the side of a mountain and is a secret, heat-controlled vault.

According to reports, it continues over 3 BILLION pages of data on genealogy and family history of Americans.

Even though tours are given once in a while, most of the vault is completely off limits.

Room 39 North Korea

Obviously located in North Korea, the Room 39 is also commonly referred to as Bureau 39.

It is a secretive organization whose goal is to find ways to obtain foreign currency fo Kim Jong-un, Chairman of the Workers’ Party of Korea. It was established in 1970.

The secretive organization has been described as the ‘kingpin’ of North Korea’s ‘court economy’.

There is very limited data on Room 39, but it is believed to be an organization that has over 20 bank accounts in Switzerland and China and are used for money laundering operations and other illegal operations.

The secretive group has over 130 trading companies that are under its jurisdictions and directly controlled by Kim Jong-un.

Very little is known about what happens within its perimeters.

Mezhgorye, Russia

Mezghorye is believed to be a Russian secret nuclear missile site. It is one of the most protected places in Russia, where two battalions permanently guard the base, preventing anyone from accessing it.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "

The base is said to contain automatic ballistic missiles which van be remotely activated in the event of a nuclear strike which can be detected by seismic, light and pressure sensors.

Disney Club 33

One of the most expensive clubs on the planet. Not many people know about it but Club 33 At Disneyworld has a 14-year long waiting list. If you happen to get on the list, a $40,000 initiation fee is required. Plus, you have to be the annual fee of $27,000.

The Club is entirely of limits from the public. Its members include Presidents of the United States, business leaders, and actors.

Google Datacenter

Google eRuns the internet and its Data Center is as guarded as Area 51 is. It is a high-security location that contains trillions of records of our DATA.

You cannot access it, ever.

Area 51

Now that we mentioned Area 51, it is also one of the most secretive and well-protected locations on the surface of the planet.

This military base is located in Nevada, some 80 miles from downtown Las Vegas.

According to ‘official’ reports, the base’s primary purpose is the research and development of experimental aircraft and weaponry.

Interestingly, its existence has only been acknowledged in 2013, and until then the government claimed the base didn’t exist.

Many people believe that the base is not home to revolutionary aircraft and weaponry systems but is home to otherworldly technology.

Go to more "www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.bbethiinkoon.blohspot.com "


10:08:00 am

किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com

हमारे समाज में किन्नरों को बुरी नजर से देखते हैं तो वहीं ये भी मानते हैं कि एक बार अगर इन लोगों की दुआ लग जाए तो उसकी बरक्कत निश्चित है। क्या कभी आपने सोचा है कि इन लोगों का जन्म क्यों होता है? शायद नहीं सोचा होगा इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा रहस्य है इस रहस्य को जानने के लिए आपको हम क्रमबद्ध तरीके से समझाएंगे।

तो तमाम तरह के सवाल मेरे जहन में आये हैं। जैसे कि यह कैसे रहते होंगे? किस वजह से ये ऐसे पैदा हुए? और इनकी शारीरिक इच्छाएं क्या होती होंगी! इन सब सवालों में से सबसे ज्यादा जिस बारे में जानने की इच्छा रहती थी, वो ये था कि आखिर इन लोगों का ऐसे पैदा होने का कारण क्या है? आखिर क्यों ये न ही लड़की की तरह दिखते हैं और न ही किसी लड़के की तरह। क्या ऐसा इनके मां-बाप में कमी के कारण होता है?

शायद आप लोगों में भी कुछ-एक को इस बात को जानने की इच्छा होगी। इसलिए आज हम आपको बताएंगे ज्योतिष शास्त्र में छुपे वो तथ्य, जो बताते हैं कि एक किन्नर के किन्नर होने का कारण क्या है? आपको बता दें कि व्यक्ति की कुंडली यह भी बता सकती है कि उसमें कितनी प्रजनन क्षमता है? किसी व्यक्ति के नपुंसक होने का प्रमाण उसकी कुंडली भी दे सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मपत्री के आठवें घर में शुक्र और शनि मौजूद हों और इन्हें गुरू, चन्द्र नहीं देख रहे हों तो व्यक्ति नपुंसक हो सकता है।

जन्म के समय कुंडली में शनि छठे या बारहवें घर में, कुंभ या मीन राशि पर हों, और ऐसे में कोई शुभ ग्रह शनि को नहीं देख रहा हो तो व्यक्ति में प्रजनन क्षमता की कमी हो जाती है और व्यक्ति किन्नर हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र में कई और ग्रह योग बताए गए हैं, जिनके कारण व्यक्ति किन्नर पैदा होता है। वैसे शास्त्रों के अनुसार पूर्व जन्म के पाप कर्मों के कारण व्यक्ति को किन्नर रूप में जन्म लेना पड़ता है। शास्त्रों में इसे शाप से पाया हुआ जीवन कहा जाता है। अर्जुन शाप के कारण किन्नर हुए थे और शिखंडी पूर्व जन्म के कर्मों से।

9:52:00 am

नाथूराम गोडसे जी का आखरी बयान

नाथूराम गोडसे जी का आखरी बयान

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

गोडसे ने गाँधी के वध करने के १५० कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।


उन्होंने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़कर सुनाना चाहते है । अतः उन्होंने वो १५० बयान माइक पर पढ़कर सुनाए। लेकिन कांग्रेस सरकार ने (डर से) नाथूराम गोडसे के गाँधी वध के कारणों पर बैन  लगा दिया कि वे बयां भारत की जनता के समक्ष न पहुँच पायें। गोडसे के उन बयानों में से कुछ बयान क्रमबद्ध रूप में, में लगभग १० भागों में आपके समक्ष प्रस्तुत करूंगा। आप स्वं ही विचार कर सकते है कि गोडसे के बयानों पर नेहरू ने क्यो रोक लगाई ?और गाँधी वध उचित था या अनुचित। अनुच्छेद, १५ व १६….

..”इस बात को तो मै सदा बिना छिपाए कहता रहा हूँ कि में गाँधी जी के सिद्धांतों के विरोधी सिद्धांतों का प्रचार कर रहा हूँ। मेरा यह पूर्ण विशवास रहा है कि अहिंसा का अत्यधिक प्रचार हिदू जाति को अत्यन्त निर्बल बना देगा और अंत में यह जाति ऐसी भी नही रहेगी कि वह दूसरी जातियों से ,विशेषकर मुसलमानों के अत्त्याचारों का प्रतिरोध कर सके।”

—“हम लोग गाँधी जी कि अहिंसा के ही विरोधी ही नही थे,प्रत्युत इस बात के अधिक विरोधी थे कि गाँधी जी अपने कार्यों व विचारों में मुसलमानों का अनुचित पक्ष लेते थे और उनके सिद्धांतों व कार्यों से हिंदू जाति कि अधिकाधिक हानि हो रही थी।” —–


 

अनुच्छेद, ६९ ..

…..”३२ वर्ष से गाँधी जी मुसलमानों के पक्ष में जो कार्य कर रहे थे और अंत में उन्होंने जो पाकिस्तान को ५५ करोड़ रुपया दिलाने के लिए अनशन करने का निश्चय किया ,इन बातों ने मुझे विवश किया कि गाँधी जी को समाप्त कर देना चाहिए। “— अनुच्छेद,७०..भाग ख ..”खिलाफत आन्दोलन जब असफल हो गया तो मुसलमानों को बहुत निराशा हुई और अपना क्रोध उन्होंने हिन्दुओं पर उतारा।

–“मालाबार,पंजाब,बंगाल ,

सीमाप्रांत में हिन्दुओं पर अत्यधिक अत्याचार हुए। जिसको मोपला विद्रोह के नाम से पुकारा जाता है। उसमे हिन्दुओं कि धन, संपत्ति व जीवन पर सबसे बड़ा आक्रमण हुआ। हिन्दुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाया गया,स्त्रियों के अपमान हुए। गाँधी जी अपनी निति के कारण इसके उत्तरदायी थे,मौन  रहे।”-

—-“प्रत्युत यह कहना शुरू कर दिया कि मालाबार में हिन्दुओं को मुस्लमान नही बनाया गया।यद्यपि उनके मुस्लिम  मित्रों ने ये स्वीकार किया कि मुसलमान बनाने कि सैकडो घटनाएं हुई है।

-और उल्टे मोपला मुसलमानों के लिए फंड शुरू कर दिया। “———

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-3

जैसा की पिछले भाग में बताया गया है कि गोडसे गाँधी की मुस्लिम तुस्टीकरण की निति से किस प्रकार छुब्द था अब उससे आगे के बयान

अनुच्छेद ७० का भाग ग …जब खिलाफत आन्दोलन असफल हो गया – –इस ध्येय के लिए

गाँधी अली भाइयों ने गुप्त से अफगानिस्तान के अमीर को भारत पर हमला करने का निमंत्रण दिया.इस षड़यंत्र के पीछे बहुत बड़ा इतिहास है।

-गाँधी जी के एक लेख का अंश नीचे दिया जा रहा है….”मै नही समझता कि जैसे ख़बर फैली है,अली

भाइयों को क्यो जेल मे डाला जाएगा और मै आजाद रहूँगा?उन्होंने ऐसा कोई कार्य नही किया है कि जो मे न करू। यदि उन्होंने अमीर अफगानिस्तान को आक्रमण के लिए संदेश भेजा है,तो मै भी उसके पास संदेश भेज दूँगा कि जब वो

भारत आयेंगे तो जहाँ तक मेरा बस चलेगा एक भी भारतवासी उनको हिंद से बहार निकालने में सरकार कि सहायता नही करेगा।”

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-4

अनुच्छेद ७० का भाग ठ..हिन्द के विरूद्ध हिदुस्तानी –राष्ट्र भाषा के प्रश्न पर गाँधी जी ने मुसलमानों का जिस प्रकार अनुचित पक्षलिया—-किसी भी द्रष्टि से देखा जाय तो राष्ट्रभाषा बनने का अधिकार हिन्दी को है। परंतु मुसलमानों खुश करने के लिए वे हिन्दुस्तानी का प्रचार करने लगे-यानि बादशाह राम व बेगम सीता जैसे शब्दों का प्रयोग होने लगा। —हिन्दु स्तानी के रूप में स्कूलों में पढ़ाई जाने लगी इससे कोई लाभ नही था ,प्रत्युत इसलिए की मुस्लमान खुश हो सके। इससे अधिक सांप्रदायिक अत्याचार और क्या होगा?

अनुच्छेद ७० का भाग ड.—न गाओ वन्देमातरम कितनी लज्जा जनक बात है की मुस्लमान वन्देमातरम पसंद नही

करते। गाँधी जी पर जहाँ तक हो सका उसे बंद करा दिया। अनुच्छेद ७० का भाग ढ .

गाँधी ने शिवबवनी पर रोक लगवा दी —-शिवबवन

५२ छंदों का एक संग्रह है,जिसमे शिवाजी महाराज की प्रशंसा की गई है.-इसमे एक छंद में कहा गया है की अगर शिवाजी न होते तो सारा देश मुस्लमान हो  जाता। -इतिहास और हिंदू धर्म के दमन के अतिरिक्त उनके सामने कोई सरल मार्ग न था।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-5

अनुच्छेद ७० का भाग फ

….कश्मीर के विषय में गाँधी हमेशा ये कहते रहे की सत्ता शेख अब्दुल्ला को सौप दी जाय, केवल इसलिए की कश्मीर में मुसाल्मान अधिक है। इसलिए गाँधी जी का मत था की महाराज हरी सिंह को सन्यास लेकर काशी चले जन चाहिए,परन्तु हैदराबाद के विषय में गाँधी की निति भिन्न थी। यद्यपि वहां हिन्दुओं की जनसँख्या अधिक थी ,परन्तु गाँधी जी ने कभी नही कहा की निजाम फकीरी लेकर मक्का चला जाय।

अनुच्छेद ७० का भाग म …………………………

कोंग्रेस ने गाँधी जी को सम्मान देने के लिए चरखे वाले झंडे को राष्ट्रिय ध्वज बनाया। प्रत्येक अधिवेशन में प्रचुर मात्रा में ये झंडे लगाये जाते थे.

——————————

-इस झंडे के साथ कोंग्रेस का अति घनिष्ट समबन्ध था। नोआखली के १९४६ के दंगों के बाद वह ध्वज गाँधी जी की कुटिया पर भी लहरा रहा था, परन्तु जब एक मुस्लमान को ध्वज के लहराने से आपत्ति हुई तो गाँधी ने तत्काल उसे उतरवा दिया। इस प्रकार लाखों करोडो  देशवासियों की इस ध्वज के प्रति श्रद्धा को अपमानित किया। केवल इसलिए की ध्वज को उतरने से एक मुस्लमान खुश होता था।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-6

अनुच्छेद ७८ …………………….गाँधी

जी —————————–सुभाषचंद्र बोस अध्यक्ष पद पर रहते हुए गाँधी जी की निति पर नही चले। फ़िर भी वे इतने लोकप्रिय हुए की गाँधी जी की इच्छा के विपरीत पत्ताभी सीतारमैया के विरोध में प्रबल बहुमत से चुने गए ————————गाँधी जी को दुःख हुआ.उन्होंने कहा की सुभाष की जीत गाँधी की हार है। —————–जिस समय तक सुभाष बोस को कोंग्रेस की गद्दी से नही उतरा गया तब तक गाँधी का क्रोध शांत नही हुआ।

अनुच्छेद ८५ …………………..मुस्लिम

लीग देश की शान्ति को भंग कर रही थी। और हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही थी। ——————-कोंग्रेस

इन अत्याचारों को रोकने के लिए कुछ भी नही करना चाहती थी,क्यो की वह मुसलमानों को प्रसन्न रखना चाहती थी। गाँधी जी जिस बात को अपने अनुकूल नही पते थे ,उसे दबा देते थे। इसलिए मुझे यह सुनकर आश्चर्य होता है की आजादी गाँधी जी ने प्राप्त की । मेरा विचार है की मुसलमानों के आगे झुकना आजादी के लिए लडाई नही थी।——————गाँधी व उनके साथी सुभाष को नष्ट करना चाहते थे।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-7 एवं इति 

अनुच्छेद ८८ .गाँधी जी के हिंदू मुस्लिम एकता का सिद्धांत तो उसी समय नष्ट हो गया, जिस समय पाकिस्तान बना। प्रारम्भ से ही मुस्लिम लीग का मत था की भारत एक देश नही है।

हिंदू तो गाँधी के परामर्श पर चलते रहे किंतु मुसलमानों ने गाँधी की तरफ़ ध्यान नही दिया और अपने व्यवहार से वे सदा हिन्दुओं का अपमान और अहित करते रहे और अंत में देश दो टुकडों में बँट गया।


दी गई तस्वीर असली नाथूराम गोडसे जी कि नहीं हैं सिर्फ फोटो में दिए गए सन्देश कि महत्वता पर ध्यान दे तस्वीर सिर्फ संकेतात्मक हैं

1. अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गोली काण्ड (1919) से समस्त देशवासी आक्रोश में थे तथा चाहते थे कि इस नरसंहार के नायक जनरल डायर पर अभियोग चलाया जाए। गान्धी जी ने भारतवासियों के इस आग्रह को समर्थन देने से मना कर दिया। इसके बाद जब उधम सिंह ने जर्नल डायर की हत्या इंग्लैण्ड में की तो, गाँधी ने उधम सिंह को एक पागल उन्मादी व्यक्ति कहा, और उन्होंने अंग्रेजों से आग्रह किया की इस हत्या के बाद उनके राजनातिक संबंधों में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए |

2. भगत सिंह व उसके साथियों के मृत्युदण्ड के निर्णय से सारा देश क्षुब्ध था व गान्धी जी की ओर देख रहा था कि वह हस्तक्षेप कर इन देशभक्तों को मृत्यु से बचाएं, किन्तु गान्धी जी ने भगत सिंह की हिंसा को अनुचित ठहराते हुए जनसामान्य की इस माँग को अस्वीकार कर दिया। क्या आश्चर्य कि आज भी भगत सिंह वे अन्य क्रान्तिकारियों को आतंकवादी कहा जाता है।

3. 6 मई 1946 को समाजवादी कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में गान्धी जी ने मुस्लिम लीग की हिंसा के समक्ष अपनी आहुति देने की प्रेरणा दी। 

4. मोहम्मद अली जिन्ना आदि राष्ट्रवादी मुस्लिम नेताओं के विरोध को अनदेखा करते हुए 1921 में गान्धी जी ने खिलाफ़त आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की। तो भी केरल के मोपला मुसलमानों द्वारा वहाँ के हिन्दुओं की

मारकाट की जिसमें लगभग 1500 हिन्दु मारे गए व 2000 से अधिक को मुसलमान बना लिया गया। गान्धी जी ने इस हिंसा का विरोध नहीं किया, वरन् खुदा के बहादुर बन्दों की बहादुरी के रूप में वर्णन किया।

5. 1926 में आर्य समाज द्वारा चलाए गए शुद्धि आन्दोलन में लगे स्वामी श्रद्धानन्द की अब्दुल रशीद नामक मुस्लिम युवक ने हत्या कर दी, इसकी प्रतिक्रियास्वरूप गान्धी जी ने अब्दुल रशीद को अपना भाई कह कर उसके इस कृत्य को उचित ठहराया व शुद्धि आन्दोलन को अनर्गल राष्ट्र-विरोधी तथा हिन्दु-मुस्लिम एकता के लिए अहितकारी घोषित किया।

6. गान्धी जी ने अनेक अवसरों पर छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप व गुरू गोविन्द सिंह जी को पथभ्रष्ट देशभक्त कहा।

7. गान्धी जी ने जहाँ एक ओर कश्मीर के हिन्दु राजा हरि सिंह को कश्मीर मुस्लिम बहुल होने से शासन छोड़ने व काशी जाकर प्रायश्चित करने का परामर्श दिया, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के निज़ाम के शासन का हिन्दु बहुल

हैदराबाद में समर्थन किया।

8. यह गान्धी जी ही थे, जिसने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे-आज़म की उपाधि दी।

9. कॉंग्रेस के ध्वज निर्धारण के लिए बनी समिति (1931) ने सर्वसम्मति से चरखा अंकित भगवा वस्त्र पर निर्णय लिया किन्तु गाँधी जी कि जिद के कारण उसे तिरंगा कर दिया गया।

10. कॉंग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को बहुमत से कॉंग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया किन्तु गान्धी जी पट्टभि सीतारमय्या का समर्थन कर रहे थे, अत: सुभाष बाबू ने निरन्तर विरोध व असहयोग के कारण

पदत्याग कर दिया।

11. लाहोर कॉंग्रेस में वल्लभभाई पटेल का बहुमत से चुनाव सम्पन्न हुआ किन्तु गान्धी जी की जिद के कारण यह पद जवाहरलाल नेहरु को दिया गया।

12. 14-15 जून 1947 को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कॉंग्रेस समिति की बैठक में भारत विभाजन का प्रस्ताव अस्वीकृत होने वाला था, किन्तु गान्धी जी ने वहाँ पहुंच प्रस्ताव का समर्थन करवाया। यह भी तब जबकि उन्होंने स्वयं ही यह कहा था कि देश का विभाजन उनकी लाश पर होगा।

13. मोहम्मद अली जिन्ना ने गान्धी जी से विभाजन के समय हिन्दु मुस्लिम जनसँख्या की सम्पूर्ण अदला बदली का आग्रह किया था जिसे गान्धी ने अस्वीकार कर दिया।

14. जवाहरलाल की अध्यक्षता में मन्त्रीमण्डल ने सोमनाथ मन्दिर का सरकारी

व्यय पर पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पारित किया, किन्तु गान्धी जो कि

मन्त्रीमण्डल के सदस्य भी नहीं थे ने सोमनाथ मन्दिर पर सरकारी व्यय के

प्रस्ताव को निरस्त करवाया और

13 जनवरी 1948 को आमरण अनशन के माध्यम से सरकार पर दिल्ली की मस्जिदों का

सरकारी खर्चे से पुनर्निर्माण कराने के लिए दबाव डाला।

15. पाकिस्तान से आए विस्थापित हिन्दुओं ने दिल्ली की खाली मस्जिदों में

जब अस्थाई शरण ली तो गान्धी जी ने उन उजड़े हिन्दुओं को जिनमें वृद्ध,

स्त्रियाँ व बालक अधिक थे मस्जिदों से से खदेड़ बाहर ठिठुरते शीत में रात

बिताने पर मजबूर किया गया।

16. 22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया, उससे

पूर्व माउँटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की

राशि देने का परामर्श दिया था। केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने आक्रमण को

देखते हुए, यह राशि देने को टालने का निर्णय लिया किन्तु गान्धी जी ने

उसी समय यह राशि तुरन्त दिलवाने के लिए आमरण अनशन किया- फलस्वरूप यह राशि

पाकिस्तान को भारत के हितों के विपरीत दे दी गयी।

उपरोक्त परिस्थितियों में नथूराम गोडसे नामक एक युवक ने गान्धी का वध कर

दिया न्यायलय में गोडसे को मृत्युदण्ड मिला किन्तु गोडसे ने न्यायालय में अपने कृत्य

का जो स्पष्टीकरण दिया उससे प्रभावित होकर न्यायधीश श्री जे. डी. खोसला ने अपनी एक

पुस्तक में लिखा- “नथूराम का अभिभाषण दर्शकों के लिए एक आकर्षक दृश्य था।

खचाखच भरा न्यायालय इतना भावाकुल हुआ कि लोगों की आहें और सिसकियाँ सुनने

में आती थीं और उनके गीले नेत्र और गिरने वाले आँसू दृष्टिगोचर होते थे।

न्यायालय में उपस्थित उन मौजूद आम लोगों को यदि न्यायदान का कार्य सौंपा

जाता तो मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि उन्होंने अधिकाधिक सँख्या में यह

घोषित किया होता कि नथूराम निर्दोष है।”

9:36:00 am

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

" www.amaazingancienthisterry.blogspot.com "


इस 101 साल की महिला ने दिया एक नवजात बच्चे को जन्म


  • ऐसा ही एक वाकया हाल ही में घटा है, जिसमें एक 101 साल की बूढ़ी महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, यह बात सुनने में काफी अजीब है परन्तु यह बिल्कुल सही है। यह घटना घटी है इटली के नपोली नामक स्थान पर। यहां पर एक 101 साल की महिला ने एक 9 पौंड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है लेकिन जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि इस बच्चे का जन्म अंडाशय प्रतिरोपण करने के बाद ही हुआ है हालांकि मेडिकल साइंस में ऐसा कुछ भी करना काफी विवादास्पद माना जाता है और इस महिला की लंबी उम्र को देखते हुए यह अमानवीय भी कहा जा सकता है।

यह सारी प्रक्रिया पूरी तरह वैध थी और यह ऑपरेशन तुर्की के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया था क्योंकि यूरोप का कानून अंडाशय प्रतिरोपण को असंवैधानिक घोषित करता है। महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं धन्यवाद करती हूं, डाक्टर्स की पूरी टीम का क्योंकि उन्होंने मेरे ऑपेरशन में साथ जाने का फैसला किया और मैं बहुत आभारी हूं ईश्वर की मैंने अपने 17 वें बच्चे को जन्म दिया है। यह एक सच्चा आशीर्वाद और ईश्वर की सृजन क्षमता का सबूत है। स्थानीय पत्रकारों को उन्होंने कहा की “मैं काफी लंबे समय से ईश्वर को बेकार की ही चीज समझती थी, जब मैं 48 साल की थी तब मुझे अपने गर्भाशय के कैंसर का पता लगा और मैंने समझा ईश्वर मुझे सिर्फ 16 बच्चे ही पैदा करने के लिए दण्ड देंगे पर यह उसकी धार्मिक उदारता ही है की उसने मुझे इस उम्र में फिर से प्रजनन क्षमता प्रदान की है। इन सबके बावजूद यह सारी प्रक्रिया काफी विवादास्पद रही और डॉ. पोपोलिच्ची के अंतिम निर्णय के रूप में महिला को छुट्टी दे दी गई थी।


सोमवार, 17 अक्टूबर 2016

2:14:00 pm

Trishul boy : न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


न्‍यू बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान



By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com




बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।


डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार

वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं। बॉर्न बेबी के माथे पर उभरा त्रिशूल, डॉक्‍टर भी हैरान


×

वैसे तो हम सभी के शरीर पर बर्थ मार्क होते हैं, पर ये बर्थ मार्क ना तो रोज बदलते हैं और नाही शाम होते होते धुंधले पड़ते हैं। अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती है तो उसे आप क्‍या मानेंगे चमत्‍कार, कुदरत का कमाल या कोई बीमारी। बहरहाल रामगढ़ नाम के एक गांव में ऐसा ही कुछ हुआ है। एक बच्‍चे के माथे में त्रिशूल का निशान उभर आया और वो अक्‍सर बदल भी रहा है। आइये जाने क्‍या है पूरा मामला।


कभी स्‍वास्‍तिक तो कभी त्रिशूल
रामगढ़ के एक गांव में बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। आप सोचेंगे में इसमें अनोखा क्‍या है। तो अनोखा है उस बच्‍चे का बर्थमार्क जो हर रोज बदल भी जाता है या नये सिरे से उभर आता है। ये मार्क उसके माथे पर तो है ही साथ ही उसकी बांह और छाती पर भी नजर आ रहे हैं। बच्‍चे के इन अंगों पर त्रिशूल, स्वास्तिक, ऊं और  त्रिनेत्र जैसे निशान नजर आते हैं। हाल ही में उसके माथे पर त्रिशूल की आकृति उभर आयी है। ये आकृति शाम तक धुंधली पढ़ जाती है।

डाक्‍टरों के पास नहीं है जवाब
इस बच्‍चे के शरीर के अंगों पर बनते इन निशानों की क्‍या वजह है इसका जवाब डाक्‍टरों के पास भी नहीं है। डाक्‍टरों का कहना है कि वे खुद हैरान हैं और सही वजह बताने में असर्मथ हैं। हालाकि उनका कहना है कि रक्‍त से संबंधित ब्लड कैपलरीज डिफेक्ट से एक बीमारी हिमान्जयोमा इसकी वजह हो सकती है। वहीं परिवारजनों का कहना है कि बच्‍चे में किसी बीमारी के लक्षण अब तक दिखाई नहीं दिये हैं। वो पूरी तरह स्‍वस्‍थ लग रहा है और सामान्‍य बच्‍चे की तरह ही बर्ताव कर रहा है।   

लोग मान रहे है ईश्‍वर का चमत्‍कार
वहीं इन आकृतियों का उभरना, मिटना और फिर प्रकट होना स्‍थानीय लोगों के लिए किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। लोग इसे ईश्‍वर की कृपा मान रहे हैं। उनके लिए ये बच्‍चा ईश्‍वर की सत्‍ता का प्रतीक बनता जा रहा है। लोग उस बच्‍चे को भगवान शिव और देवी दुर्गा का स्‍वरूप या आर्शिवाद मान कर उसके दर्शन के लिए आ रहे हैं। बच्‍चे के माता पिता भी फिल्‍हाल अपनी अनोखी संतान के जन्‍म से बेहद खुश और संतुष्‍ट हैं। उनके घर में उत्‍सव जैसा माहौल बन गया है और वे विशाल कीर्तन करवाने की योजना बना रहे हैं।

8:52:00 am

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं  

इनकी पूजा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं

 

 By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "


Send your story - viivvekvasshishthha691116@gmail.com


मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

पुणे से लगभग 48 किलोमीटर दूर स्थित पुणे जिले में ही पड़ने वाला धार्मिक मगर जेजुरी, अपने खंडोबा मंदिर के लिए पूरे देश में सुप्रसिद्ध है। यह देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। इसे मराठी भाषा में 'खंडोबाची जेजुरी' (खंडोबा की जेजुरी) के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ की शोभा और लोगों की भक्ति भावना इस मंदिर में देखते ही बनती है। चलिए आज हम आपको सुनहरे रंग से चमकते हुए इसी मंदिर की पवित्र यात्रा पर लिए चलते हैं।

कैसे पहुँचें?

जेजुरी में स्थित खंडोबा मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थापित है, जहाँ पहुँचने के लिए करीब दो सौ से अधिक सीढ़ियाँ चढ़नी होती हैं। जब आप इस पहाड़ी पर पहुँच जाते हैं तो यहाँ से आपको सम्पूर्ण जेजुरी का मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ता है। जेजुरी मुख्यतः अपनी दीपमालाओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिनका चढ़ाई करते समय मंदिर के प्रांगण से अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है।

मंदिर के देवता

जेजुरी के इस प्रसिद्ध मंदिर के मुख्य देवता खंडोबा देवता हैं जिनके नाम पर इस मंदिर का नाम है। जेजुरी नगर खंडोबा भगवान के लिए ही समर्पित है। इन्हें मार्तण्ड, भैरव और मल्हारी जैसे अन्य नामों से भी पुकारा जाता है, जो भगवान शिव जी के ही अन्य रूप हैं। मंदिर के देवता मराठी में किसी बड़े को सम्मान देते हुए नाम के बाद 'बा', 'राव' या 'राया' लगाया जाता है इसलिए इन्हें खंडोबा, खंडेराया और खंडेराव के नाम से भी पुकारा जाता है।मंदिर के देवता खंडोबा की प्रतिमा एक घोड़े की सवारी करते हुए एक योद्धा के रूप में यहाँ विराजमान है। उनके हाथ में राक्षसों को मारने के लिए एक बड़ी खड्ग है। खंडोबा नाम, इस शस्त्र खड्ग के नाम से ही लिया गया है। कुछ लोग खंडोबा को शिव, भैरव (शिव का क्रूर रूप ), सूर्य देवता और कार्तिकेय, देवताओं के समामेलन के रूप में विश्वास करते हैं।

मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

खंडोबा का महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई लोक गीतों और साहित्यिक कृतियों में उल्लेख है। ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, राक्षसों मल्ला और मणि को भगवान ब्रह्मा से वरदान द्वारा संरक्षण प्राप्त था। इस वरदान के साथ वे अपने आपको अजेय मानने लगे और पृथ्वी पर संतों और लोगों को आतंकित करने लगे। यह सब देख गुस्से में भगवान शिव जी ने मार्तण्ड भैरव के रूप में जिन्हें खंडोबा भी कहते हैं, नंदी की सवारी करते हुए पृथ्वी को बचाने के लिए दोनों राक्षसों को मारने का जिम्मा उठाया। कहा जाता है कि इस उत्तेजना में मार्तण्ड भैरव चमकते हुए सुनहरे सूरज की तरह लग रहे थे, पूरे शरीर पर हल्दी लगा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें हरिद्रा भी कहा जाता है।

×

जब भगवान मार्तण्ड ने दोनों राक्षसों को मर दिया, तब मरने के दौरान मणि ने पश्चाताप के रूप में उन्हें अपना सफ़ेद घोडा प्रदान किया और उनसे वरदान माँगा। वरदान यह था कि वह खंडोबा के हर मंदिर में स्थापित होगा जिससे कि मानव जाति की भलाई हो। खंडोबा ने ख़ुशी ख़ुशी यह वरदान दे दिया।

इसके उलट मल्ला ने वरदान माँगा कि मानव जाति का विनाश हो। जिससे भगवान ने गुस्से में आकर उसका सर धड़ से अलग कर दिया और मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया ताकि मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों द्वारा वह कुचला जा सके। मंदिर की वास्तुकला पूरा मंदिर मुख्य रूप से पत्थर का निर्मित है। मंदिर को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला भाग मंडप कहलाता है, जहाँ श्रद्धालु एकत्रित होकर पूजा भजन इत्यादि में भाग लेते हैं जबकि दूसरा भाग गर्भगृह है, जहाँ खंडोबा की चित्ताकर्षक प्रतिमा विद्यमान है।

मंदिर के हर कदम पर हल्दी का छिड़काव किया गया है। मंदिर में हर जगह हल्दी के छिड़काव से पूरा मंदिर सुनहरा दिखाई देता है जिसकी वजह से इसे मराठी में सोन्याची जेजुरी कहते हैं।

हेमाड़पंथी शैली में बने इस मंदिर में 10/12 फीट आकार का पीतल से बना कछुआ भी स्थापित है। मंदिर में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई हथियार रखे गए हैं। दशहरे के दिन यहाँ तलवारों को ज़्यादा समय तक उठाने की प्रतिस्पर्द्धा भी प्रसिद्ध है। खंडोबा मंदिर भक्तों के अनुसार माना जाता है कि खंडोबा बच्चे के जन्म और विवाह में बाधाओं को दूर करते हैं। इनकी पूजा सारे रीती रिवाज़ों के साथ पूरी सख्ती से निभाई जाती हैं। मणि दानव की प्रतिमा के समक्ष बकरी की बलि भी दी जाती है।खंडोबा मंदिर हर साल मल्ला और मणि पर उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए एक छह दिवसीय मेला भी यहाँ आयोजित किया जाता है। इस मेले को मार्गशीर्ष के हिंदू महीने में मनाते हैं। अंतिम दिन को चंपा षष्टी कहा जाता है और इस दिन भक्तगण भगवान जी के लिए व्रत रखते हैं।

जेजुरी पहुँचें कैसे?

पुणे से जेजुरी लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सोलापुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर। सड़क यात्रा द्वारा: पुणे से और महाराष्ट्र के कई अन्य प्रमुख शहरों से जेजुरी तक के लिए कई बस सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

रेल यात्रा द्वारा: जेजुरी रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जहाँ तक के लिए पुणे और महाराष्ट्र के मुख्य शहरों से कई लोकल ट्रेनें चलती हैं।

7:54:00 am

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती

इस मंदिर के सामने भालू हाथ जोड़कर करते हैं आरती


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Send your story with photo- viivvekvasshishthha691116@gmail.com

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

×

मंदिर में भालूओं की टोली को दर्शन करते आपने कभी सुना है, नहीं न। लेकिन यह सच है छत्‍तीसगढ़ के एक मंदिर में देवी मां का एक मंदिर है। जहां रोजाना भालुओं की टोली दर्शन करने आती है और प्रसाद लेकर चली जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर में आकर करते हैं आरती
छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां हर शाम भक्‍तों की भीड़ तो होती है, साथ ही भालूओं की टोली भी माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। ये भालू इंसानों के बीच आकर बैठते हैं और मंदिर की आरती में शामिल होते हैं। इन भालूओं ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ये तो इंसानों के साथ आसानी से बैठकर पूजा करते हैं। 


माता का प्रसाद भी लेते हैं भालू
खबरों की मानें तो ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले कभी भालू यहां नहीं आया करते थे। यहां भालुओं की संख्‍या तो बहुत है लेकिन पहले दिखाई नहीं देते थे। पिछले कुछ सालों से मंदिर परिसर में भालूओं का आना शुरु हुआ है। भालुओं की यह टोली आरती के समय में मंदिर में आ जाती है। लोग भालूओं का मंदिर में आना चमत्कार समझते है। यहां के लोग भालूओं के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं लोग उन्‍हें खाने-पीने की चीजे देते हैं और साथ में सेल्फी भी खींचते हैं।

7:41:00 am

Ancient Anunnaki Metropolises on Earth that mainstream history isn’t telling you about

Ancient Anunnaki Metropolises on Earth that mainstream history isn’t telling you about


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

Send your story- viivvekvasshishthha691116@gmail.com


According to many researchers and a lot of ancient astronaut theorists, in the distant past, before the dawn of civilization, our planet was visited by beings not from Earth, these otherworldly visitors were the Anunnaki, creators of the world we live in today, ancient engineers that helped mankind evolve through history. It is believed that in the 19th century archaeologists exploring the ancient ruins of Nineveh discovered 22,000 clay tablets which are directly connected to the Anunnaki.

Today when we read or seek information about the Sumer and the Anunnaki or the people that inhabited that part of the world we come across controversial author Zecharia Sitchin. In 1976 author Sitchin published his personal translations of the Sumerian texts in a series of books called “The Earth Chronicles“. According to Sitchin the clay tablets describe an alien race known as the Anunnaki who came to Earth to mine gold. Sitchin practically suggests that extraterrestrial visited earth in the past because their home-planet needed gold to survive.

The gold deposits in their atmosphere were depleting so they came to Earth, mined old and took it back to their planet to save it, but what is it that makes gold so special and important? Gold reflects infrared light. Infrared is basically light you don’t see it, but we interact with it in the form of heat,  the radiation interacts with our molecules and that makes them vibrate faster and you’ll feel that as heat, gold also makes a good heat shield, partly because it’s so malleable. You can make gold very thin; it’s easy to work with; and it has great properties for reflecting and heat protection making it a “must have” resource not only for us but potentially for extraterrestrial visitors as Sitchin suggests.

Do you believe the Ancient Anunnaki left evidence of their existence on Earth?

If these otherworldly beings visited Earth in the distant past as many suggest today, you would expect them to leave evidence behind, monuments, buildings and other structures that were used by them during their stay on planet Earth, and according to many Ancient Astronauts theorists, evidence is found all over our planet.

Ancient sites like Puma Punku, Tiahuanaco, Baalbek and others are said to be directly connected to the missing link in the history of mankind

If ancient visitors wanted to build something that would last through countless generations then the material to use is stone. Stone can withstand the test of time, which is why we see so many incredible structures around the globe, countless structures that follow a curious pattern, as if they were built by the same beings, by the same civilizations or were taught by the same teacher. It isn’t a coincidence that Pyramids were built on all continents on our planet. It isn’t a coincidence that thousands of years ago, people in Africa managed to transport huge megaliths and erect some of the most incredible structures on our planet, while at the same time, people in other parts of the world were doing the same. These historic enigmas have not been addressed by mainstream researchers who prefer to ignore the parts in our ancient history which cannot be logically explained.

Tiahuanaco and Puma Punku

It’s said that Tiahuanaco displays all the races of mankind, even elongated skulls, people wearing turbans, people with broad noses, people with thin noses, people with thick lips, people with thin lips, and some of the statues are particularly unusual and are unlike the ones found in the nearby area.

Based on the blocks and monumental ruins of Tiahuanaco, located in the vicinity of Lake Titicaca, researchers believe that Tiahuanaco archaeological site is evidence of an extremely advanced ancient civilization, one with a history of more than 12,000 years, and this ancient civilization might have been directly connected to the Ancient Anunnaki, who visited our planet in the distant past. These rocks of stone demonstrate incredible precision cuts, smooth surfaces and other incredible masonry features and some of the structures found at Tiahuanaco appear to have been used in previous constructions.

Mysterious Puma Punku

Surveys done, using ground-penetrating radar, magnetometry, induced electrical conductivity, and magnetic susceptibility reveal the presence of numerous man-made structures such as wall foundations of buildings and compounds, water conduits, pool-like features, revetments, terraces, residential compounds, and widespread gravel pavements all of which now lie buried and hidden beneath the modern ground’s surface and all that within a kilometer between Pumapunku and Kalasasaya — another incredible archaeological structure. Perhaps the biggest mystery involving Puma Punku is, how ancient mankind managed to transport these huge blocks of stone from quarries within 10 to 100 km. How did they manage to achieve this type of precision cuts and how did they place the blocks in such a perfect manner. Engineers and constructors around the world today cannot answer nor replicate these achievements done by ancient mankind thousands of years ago. The answer to some of these ancient enigmas could be found in the theories of Zecharia Sichtchin and other Ancient Astronaut theorists.

Teotihuacan: An Ancient city like no other

According to archaeologists the advanced design of Teotihuacan suggests that ancient builders had knowledge, not only of architecture, but of complex mathematical and astronomical sciences, and one of the things that is just incredibly amazing and different from all other ancient sites is the fact that from the air, Teotihuacan‘s city layout strangely resembles a computer circuit board with two large processor chips— the Sun Pyramid and the Moon Pyramid. Researchers have also found numerous and remarkable similarities to the Great Pyramids of Egypt. One of the most interesting things about Teotihuacan is the finding by archaeologists of the extensive use ofmica embedded in numerous structures. This mineral is found 3,000 miles away in Brazil and it is found in all buildings, housing complexes, temples and along the roads so basically this mineral is all over Teotihuacan. The pyramid of the Sun in Teotihuacan contained considerable amounts of mica in layers up to 30 cm. Human use of mica dates back to prehistoric times. Mica was known to ancient IndianEgyptianGreek and Roman andChinese civilizations, as well as the Aztec civilization of the New World. The earliest use of mica has been found in cave paintings created during the Upper Paleolithic period (40,000 BC to 10,000 BC).

Obviously Mica was not incorporated to these constructions for decoration purposes because you couldn’t see it, so it is clear that this mineral was incorporated into these monuments for another purpose.

Mica is stable when exposed to electricity, light, moisture, and extreme temperatures. It has superior electrical properties as an insulator and as a dielectric, and can support an electrostatic field while dissipating minimal energy in the form of heat; it can be split very thin (0.025 to 0.125 millimeters or thinner) while maintaining its electrical properties, has a high dielectric breakdown, is thermally stable to 500 °C, and is resistant to corona discharge. Muscovite, the principal mica used by the electrical industry, is used in capacitors that are ideal for high frequency and radio frequency. Phlogopite mica remains stable at higher temperatures (to 900 °C) and is used in applications in which a combination of high-heat stability and electrical properties is required. Muscovite and phlogopite are used in sheet and ground forms.

The Great Sphinx and the Pyramids of Giza… made by Anunnak?

The fact that we have absolutely no idea who built the Sphinx (n or the Pyramids) is something that I find mindboggling. Even more interesting is the fact that according to recent studies, the Great Sphinx of Egypt could be around 800,000 years old. The study presented at the International Conference of Geoarchaeology and Archaeomineralogy held in Sofia titled: GEOLOGICAL ASPECT OF THE PROBLEM OF DATING THE GREAT EGYPTIAN SPHINX CONSTRUCTION and suggests this ancient monument dates back to a time when there were no advanced civilization on Earth, according to mainstream scholars. Yet somehow, the great Sphinx stands proudly near the Pyramids, which have also proven to be far more mysterious than previously thought. The starting point of these two experts is the paradigm shift initiated by West and Schoch, a ‘debate’ intended to overcome the orthodox view of Egyptology referring to the possible remote origins of the Egyptian civilization and, on the other, physical evidence of water erosion present at the monuments of the Giza Plateau.

The study presented by Manichev Vjacheslav I. (Institute of Environmental Geochemistry of the National Academy of Sciences of Ukraine) and Alexander G. Parkhomenko (Institute of Geography of the National Academy of Sciences of Ukraine), suggests that in the distant past, an ancient race could have created what we call now the Great Sphinx in Egypt. What if, the builder of these, and many other monuments were the Anunnaki, as some ancient astronaut theorists suggest?

As you can see, our history is filled with enigmas and questions that mainstream scholars have been unable to answer, since the more they dig, the more questions are raised.

This article is not meant to promote a one way thinking street but rather offer you, the reader, an alternative view to a wonderful yet mysterious history, hoping that it will kick-start your mind, which in turn will question the wonderful history of mankind.

Remeber, what if… things are not as we have been taught in history books… What if there are simple answers to some of the most enigmatic mysteries mainstream scholars have been unable to answer?


रविवार, 16 अक्टूबर 2016

7:50:00 pm

Scientists have found an Alien code in our DNA: Ancient Engineers

Scientists have found an Alien code in our DNA: Ancient Engineers

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

According to mainstream scientists: Alien code found in our DNA. Extraterrestrial beings created our species.

Researchers who worked for 13 years in the Human Genome Project indicate that they came across an amazing scientific discovery: They believe that the so-called 97% of non-coding sequences in the human DNA is nothing less than the genetic code of extraterrestrial life forms. Originally referred to as “Junk DNA” its functioned remained a mystery for researchers. Now researchers believe that our DNA is extraterrestrial in origin.

After extensive analysis with the help of other researchers in diverse fields such as mathematics, chemistry and programming, Maxim A. Makukov of the Fesenkov Astrophysical Institute have ventured out and asked if there is a possibility that, what we call “junk DNA” is actually some sort of extraterrestrial code, created by an “Alien” programmer.

According to researchers from Kazakhstan, “Our hypothesis is that a more advanced extraterrestrial civilization was engaged in creating new life and planting it on various planets. Earth is just one of them.”
The researchers indicate that “What we see in our DNA is a program consisting of two versions, a giant structured code and a simple or basic code.”

The team of researchers believe for a fact that the first part of our DNA code was not written on Earth and according to them it is verifiable. Secondly and most importantly, genes alone are not enough to explain the evolution/abrupt evolution process and there must be something more in ‘the game’.

According to Makukov “Sooner or later,” “we have to accept the fact that all life on Earth carries the genetic code of our extraterrestrial cousins and that evolution is not what we think it is.”

The implications of these scientific findings reinforce claims by other individuals and observers that claim to have had contact with aliens that look like humans. Human-like aliens could have provided some of the genetic material necessary for human evolution.

Quote from News.Discovery: This interpretation leads them to a farfetched conclusion: that the genetic code, “appears that it was invented outside the solar system already several billions years ago.” This statement endorses the idea of panspermia, the hypothesis that Earth was seeded with interstellar life. It’s certainly a novel and bold approach to galaxy conquest if we imagine this was a deliberate Johnny Appleseed endeavor by super-beings


Researchers in Kazakhstan believe that the human DNA was encoded with an alien signal for an ancient extraterrestrial civilization, and they refer to it as “Biological SETI”. The mathematical code in the human DNA can not be explained by evolution. Basically, we are living and breathing holders of some sort of alien message that can be used,in a much more efficient way then using Radio-signals, to search for Extraterrestrial life.

Once the code had been set, it would remain unchanged in cosmological time-scales, in fact, researchers believe that our DNA is the most durable “construction” known, and that is why it represents an exceptionally reliable and intelligent storage for an alien signature, according to an article in the journal Icaurs.

Writing in the journal Icarus, they assert: “Once fixed, the code might stay unchanged over cosmological timescales; in fact, it is the most durable construct known. Therefore it represents an exceptionally reliable storage for an intelligent signature. Once the genome is appropriately rewritten the new code with a signature will stay frozen in the cell and its progeny, which might then be delivered through space and time.”

Scientists believe that the human DNA is arranged in such a precise way that it reveals a “set of arithmetic patterns and ideographic symbolic language”. These studies have led scientists to believe that we were literally invented “outside of Earth” several billions of years ago.

These ideas or beliefs are anything but accepted in the scientific community. Yet these studies have proven what some researchers have talked about for decades, that evolution could not have happened on its own, and that there is something extraterrestrial to our entire species. Is our entire history wrong?

One mystery that would remain as THE GREAT QUESTION is, if extraterrestrial beings did in fact create the human race and life on planet Earth, then “who” or “what” created these extraterrestrial beings?

4:54:00 pm

फ्लोरिडा के करोड़पति ने की अपनी पोती से शादी, पता चला तो...

फ्लोरिडा के करोड़पति ने की अपनी पोती से शादी, पता चला तो...

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "


By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के एक 68 वर्षीय करोड़पति को उस वक्त सदमा लगा, जब उसे पता चला कि उसने अपनी ही पोती से शादी कर ली है। वह करोड़पति व्यक्ति ने 24 वर्षीय दुल्हन के साथ तीन महीने पहले शादी की थी और अब वे मियामी में एक साथ रह रहै हैं।

इस दुर्भाग्यपूर्ण संयोग का पता उस वक्त चला, जब वे पुराने फोटो एलबम को देख रहे थे। एल्बम में उस व्यक्ति की पहली शादी जन्मे बच्चों की तस्वीरें भी थीं, जिनसे वह काफी समय पहले बिछड़ गया था। उनकी नई पत्नी ने उस एल्बम में करोड़पति के बड़े बेटे को अपने पिता होने के रूप में पहचाना।
नई दुल्हन ने बताया कि जब मैंने फोटो एलबम में अपने पिता की तस्वीर देखी, तो मैं काफी निराश हो गई। उस व्यक्ति की दूसरी शादी साल 2009 में आर्थिक तंगी के कारण टूट गई थी। इसके दो साल बाद एक बड़ी लॉटरी लगने के बाद वह करोड़पति बन गया।

उसकी नई दुल्हन किशोरावस्था में गर्भवती होने के बाद अपने माता-पिता से अलग हो गई थी। इसके बाद में वह जैक्सनविले में एक डांसर का काम करने लगी थी। हालांकि, इस जोडे़ ने अपना नाम नहीं जाहिर किया, लेकिन बताया कि उनकी मुलाकात डेटिंग वेबसाइट के जरिये हुई थी।

इस बात का खुलासा होने के बाद भी दंपति ने जोर देकर कहा कि वे तलाक के लिए कोई योजना नहीं बना रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हमें यह बात कभी नहीं पता चलती, तो हम खुशी से साथ अपनी जिंदगी बिता रहे होते।

4:48:00 pm

Fact of Gandhi family hide love story : क्या है आशिकी में माहिर नेहरू गांधी परिवार के रहस्यमयी रिश्तों की अनकही दास्तान ?

क्या है आशिकी में माहिर नेहरू गांधी परिवार के रहस्यमयी रिश्तों की अनकही दास्तान ?

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA


जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ये उन लोगों के नाम हैं जिनको परिचय की जरूरत नहीं हैं, और होगी भी कैसे ये लोग ‘राजसी’ परिवार से जो हैं | खैर अगर ये लोग राजसी परिवार से हैं तो बहुत सारी वेश्याएँ राजसी या उससे भी ऊपर कही जा सकती हैं | उनमें कम से कम थोड़ी तो नैतिकता है लेकिन नेहरु परिवार नैतिकता के अस्तित्व को ही भूल चुका है|

आइये आज हम अवगत कराते हैं आपको कई ऐसे तथ्यों से जिनको जानकर आपको न सिर्फ आश्चर्य होगा बल्कि इन सभी गांधी परिवार से घिन्न भी होगी | नेहरू परिवार के उपनाम बदलने और गांधी का नाम अपनाने के ढोंग से तो आप परिचित ही होंगे, लेकिन क्या आपको उनके असली नाम और धर्म पता हैं? नेहरू परिवार की शुरुवात होती है गयासुद्दीन गाज़ी अथवा गंगाधर गाजी से जो की एक मुस्लिम था बाद में लाल किले के पास नहर के किनारे रहने के कारण अपना उपनाम नेहरू कर लिया, ये सख्स और कोई नहीं बल्कि जवाहरलाल नेहरू के दादाजी थे | इस बात का जिक्र एम के सिंह ने अपनी किताब “इनसाइक्लोपीडिया ऑफ इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस” के 13वे चरण में किया है|

नेहरू जन्म से ही एक मुसलमान थे और यही नहीं उनका जन्म इलाहाबाद के मीरगंज नामक वैश्यालय में हुआ था | जिसे बाद में लाली जान नाम के एक वैश्या को बेच दिया गया और वो बाद में ‘इमामबाड़ा’ कहलाया | बाद में उनके पिता मोतीलाल नेहरू आनंद भवन में अपने परिवार के साथ आ गए|

नेहरू के अवैध संबंधों की गाथा


इनके प्रेम प्रंसंगो की संख्या उँगलियों पर नहीं गिनी जा सकती, और इसके बाद भी हम उनको चाचा नेहरू कहते हैं और उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं| विश्वास कीजिये ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है|

नेहरू और एडविना माउंटबैटन का प्रेम प्रसंग

जवाहर लाल नेहरू के ख़ुफ़िया सलाहकार रह चुके एम ओ मथाई ने अपनी किताब रेमिनिसेंसेज़ ऑफ़ नेहरू ऐज में उनके कई राज खोले हैं| मथाई ने अपनी किताब में लिखा है कि नेहरू और एडविना माउंटबैटन (जो की भारत के वायसराय लार्ड माउंटबेटन की पत्नी थी) के बीच में तीव्र प्रेम प्रसंग था | ये प्रेम प्रसंग उनकी पुत्री इंदिरा गांधी के लिए बेहद शर्मनाक था वो मौलाना अबुल कलाम आजाद से अपने पिता के नीच हरकतों को रोकने के लिए सहायता मांगती थीं |

नेहरू और पद्मजा नायडू का प्रेम प्रसंग

पद्मजा नायडू, सरोजिनी नायडू की पुत्री थी, नेहरु के साथ अवैध संबंध होने के कारन उन्होंने उसको बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया था | इस बात का खुलासा हुआ है कि नेहरू अपने बैडरूम में पद्मजा नायडू की तस्वीर लगा के रखते थे और इंदिरा गांधी उसको हमेशा हटाती रहती थी, इसी कारण पिता पुत्री में हमेशा टकराव रहता था |

नेहरू का एक संन्यासिन के साथ प्रेम सम्बन्ध – श्रद्धा माँ

कई औरतो के अलावा नेहरू का बनारस के एक संन्यासिन श्रद्धा माँ के साथ भी अवैध सम्बन्ध था | श्रद्धा माँ संस्कृत और आध्यात्म की ज्ञाता थी | 1949 में श्रद्धा माँ ने अपने और नेहरू के प्रेम संबंधों का खुलासा किया और नेहरू पर उनसे विवाह करने का दबाव बनाया | नेहरू ने प्रस्ताव इस लिए ठुकरा दिया क्योंकि ये उनकी राजनीतिक जीवन को खतरे में डाल सकता था | 30 मई 1949 को उनका पुत्र पैदा हुआ जिसे ईसाई मिशनरी स्कूल में डाला गया, उसको ये जाने बिना बड़ा किया गया कि उसका पिता कौन है| मथाई के अपने किताब में बच्चे का उल्लेख करने के बाद भी किसी ने उसको खोजने की कोशिश नहीं की | वो बच्चा अब शायद अपने जीवन के 60 साल काट चुका होगा|

नेहरू और सन्यासिन श्रद्धा माँ की प्रेम गाथा हमेशा से ही छुपा के रखी गई किसी को इसके बारे में भनक भी नहीं थी|

नेहरू की बहन विजया और सैयद हुसैन का प्रेम प्रसंग


एस सी भट्ट के किताब द ग्रेट डिवाइड के अनुसार नेहरू की बहन अपने पिता के कर्मचारी सईद हुसैन के साथ अवैध संबंधों में संलिप्त पायी गयी थी | इससे नाराज नेहरू ने उनकी शादी जबरदस्ती रणजीत पंडित नमक किसी दूसरे आदमी से करा दी| हालाँकि विजय लक्ष्मी का सएद हुसैन के साथै एक बच्ची भी थी जिसका नाम चंद्रलेखा था |और रणजीत पंडित के साथ इनकी दो और बेटियां थी जिनके नाम रीता और नयनतारा था |

इंदिरा गाँधी और उनके अवैध प्रेम प्रसंग


शांतिनिकेतन से निकाले जाने के बाद से इंदिरा गाँधी काफी अकेली हो गयी थीं, क्योंकि इनकी माँ बीमार थी और पिता राजनीती में व्यस्त थे, ऐसे में नवाब खान (जो की आनंद भवन में शराब भेजता था) का बेटा फिरोज खान की नजदीकियां इंदिरा से बढ़ने लगी| तत्कालीन महाराष्ट्र के गवर्नर ने नेहरू को इंदिरा और फिरोज के अवैध संबंधों के बारे में चेतावनी भी दी | बाद में इंदिरा गांधी ने मुस्लिम धर्म अपना कर लंदन के मस्जिद में शादी कर ली, इस प्रकार वो इंदिरा गांधी से मैमुना बेगम बन गई| लेकिन नेहरु को ये बात रास नहीं आई ये उनकी राजनीती के मार्ग में रोड़ा था इसलिए उन्होंने फ़िरोज़ को बुला कर गांधी उपनाम दिलवाया जिसका मकसद उनका धर्म बदलना नहीं था बल्कि लोगो को बेवकूफ बनाना था|

ये तो सबको पता है कि राजीव के जन्म के बाद से इंदिरा और फिरोज एक दूसरे से दूर रहने लगे थे के इन राव ने अपनी किताब “नेहरू डायनेस्टी” में लिखा है की इंदिरा का दूसरा बच्चा फिरोज गांधी का नहीं था बल्कि एक मुस्लिम मोहम्मद यूनुस का था | इंदिरा और मोहम्मद यूनुस में गैर क़ानूनी सम्बन्ध थे| इंदिरा और मोहम्मद यूनुस में गैर क़ानूनी सम्बन्ध संजय को बड़े होने पर जब ये पता चला तो उसने इसका फायदा उठाते हुए अपनी माँ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया उसका अपनी माँ पर काफी प्रभाव था | और संजय गांधी की मौत का जिम्मेदार इसीलिए इंदिरा को माना जाता रहा है|

इसके अलावा भी इंदिरा गांधी के कई लोगो से अवैध संबंध थे | कैथरीन फ्रैंक ने अपने किताब ‘दी लाइफ ऑफ इंदिरा नेहरू गांधी’ में लिखा है कि इंदिरा गांधी का पहला प्यार शांति निकेतन में उनका जर्मन शिक्षक था | बाद में उनका अवैध सम्बन्ध उनके पिता के सेक्रेटरी ‘मथाई’ से हुआ, इसके बाद उनके योग गुरु धीरेंद्र ब्रह्मचारी से और अंत में विदेश मंत्री दिनेश सिंह के साथ हुआ |

अगर इंदिरा के इतने चक्कर थे तो फ़िरोज़ भी कहाँ पीछे रहने वाले थे | फ़िरोज़ का तारकेश्वरी सिह के साथ, महमून सुल्ताना के साथ, सुभद्रा जोशी, और भी बहुत से महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध रहे थे

राजीव गांधी का प्रेम प्रसंग


के येन राव ने अपने उपरोक्त किताब में लिखा है की राजीव ने सानिया मैनो से विवाह करने के लिए कैथोलिक धर्म अपना लिया और इस प्रकार वो राजीव से रोबेर्टो बन गए | सोनिया ग्गन्धि का असली नाम अंतोनिया मैनो था डॉ सुब्रह्मण्यन स्वामी ने अपनी किताब में लिखा है की वो हाई स्कूल से ज्यादा नहीं पढ़ी हैं|

सोनिया गांधी के अवैध प्रेम प्रसंग


ब्रिटेन में सोनिया और माधव राव सिंधिया के बीच तीव्र दोस्ती थी और ये दोस्ती शादी के बाद भी कायम रही | 1982 की एक रात 2 बजे सोनिया और माधव राव को अकेले पकड़ा गया जब उनकी कार का आई आई टी के मेन गेट के सामने दुर्घटना हो गई थी |

राहुल गांधी के अवैध प्रेम प्रसंग


केरल के अलप्पुजहा जिले में राहुल गांधी और उनकी प्रेमिका जुवेनित्ता अथवा वेरोनिका एक रिसोर्ट में ३ दिन तक रुके रहे, ये एक नैतिकता हरण का केस है क्योंकि दोनों शादीशुदा नहीं थे | हालाँकि राहुल गांधी ने ये मानने से इंकार कर दिया कि उनकी कोई प्रेमिका भी है | वैसे ये भारतीयों के लिए पहली बार नहीं होगा जब एक और विदेशी बहु हमारे देश पर राज करे |

अवैध सम्बन्ध गांधी परिवार के लिए काफी नहीं थे इसलिए राहुल गांधी ने कुछ नया करने का प्रयास किया – बलात्कार

राहुल गांधी पर ये आरोप है कि 3 दिसंबर 2006 को अमेठी में अपने वी आई पी अतिथि गृह में अपने विदेशी मित्रों के साथ मिल कर इन्होने 24 वर्षीया सुकन्या देवी का बलात्कार किया | पुलिस ने भी बलात्कार का रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया| पीड़िता तभी से गायब बताई जा रही है|

मानना पड़ेगा कि क्या परिवार है ! पूरा अवैध संबधो और गैरकानूनी बच्चो से भरा हुआ | अगर इनके परिवार पर कोइ बॉलीवुड की पिक्चर बनाई जाये तो विश्वास करते वो बॉक्स ओफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी | इससे ज्यादा इज़्ज़त तो एक वैश्या की करनी चाहिए जितनी नेहरू और गांधी परिवार की होती रही है|

ये उन सभी कारणों में से मुख्य कारण है की हम सब क्यों कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं | मै ये शर्त लगाने को तैयार हु की ये कहानी पढ़ने के बाद आप सब ये भी नहीं बता पाएंगे की आखिर कौन किसका बाप है|

पाठकों से अनुरोध है की लेख पढ़ने के बाद गांधी परिवार पर अपने विचार जरूर लिखें

4:41:00 pm

Ancient Egyptian Astronomers discovered an eclipsing binary Star 3000 years before modern Astronomers

Ancient Egyptian Astronomers discovered an eclipsing binary Star 3000 years before modern Astronomers

Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

It turns out that Ancient Egyptian Astronomers discovered an eclipsing Binary Star 3000 years before modern Astronomers did.

While many people believe that Italian Astronomer Geminiano Montanari discovered Algol in the 1660’s, it turns out that the star was discovered much earlier by the Ancient Egyptians. This discovery is proof that thousands of years ago, civilizations like the ancient Egyptians had the skill, knowledge and means to observe the cosmos with extreme precision.

Algol is actually a three-star system (Beta Persei Aa1, Aa2, and Ab) in which the large and bright primary β Persei Aa1 is regularly eclipsed by the dimmer β Persei Aa2. (Source)

Another discovery that proves the incredible capabilities of Ancient Egyptian Astronomers

According to a very badly damaged ancient Egyptian Papyrus, ancient astronomers from the land of the Pharaohs discovered the binary star Algol and knew the period of the eclipsing patterns of the Star, meaning that they were among the first astronomers on the planet to discover such a phenomenon and all of that thanks to naked-eye observations.

Researchers have come to the conclusion that the ancient Egyptian papyrus ‘Cairo 86637’ is the oldest preserved historical document of naked-eye observations of the variability of Algol or beta (β) Persei.

Research made by scientists from the Department of Physics and the Department of World Cultures of the University of Helsinki shows that the 2.85-day period seen in the Cairo Calendar is, in fact, equal to that of the eclipsing binary Algol, demonstrating that in ancient times, Algol was represented as Horus in ancient Egypt and was considered both divinity and kingship.

Scientists have concluded that the ancient text describing the actions of Horus are in fact identical with the course of events witness thousands of years ago by a naked-eye observer of Algol, which proves that this ancient Egyptian document is, in fact, the oldest preserved historical record of the discovery of a variable star.

According to researchers, each day of one Egyptian year was divided into three equal parts in the calendar. A good or bad prognosis was then specifically assigned for each part of the day, meaning that the calendar aimed to predict which days of the year would be lucky and which were not.

“The texts regarding the prognoses are connected to mythological and astronomical events,” says Master of Science Sebastian Porceddu.

“First of all, they discovered Algol 3,000 years before modern astronomers,” Dr. Lauri Jetsu, a researcher at the University of Helsinki in Finland and lead author of the study, told The Huffington Post. “Secondly, they used this information in constructing the prognoses of CC. The moon and Algol had religious meanings to them. Of these, the role of Algol is something completely new.”

Their naked-eye observations performed by ancient Egyptians allowed them not only to observe the star but to identify its regular dimming pattern.

The papyrus Cairo 86637

“They probably noticed that their constellation containing Algol changed,” Jetsu said. “It is the star where it is easiest to discover periodic variability with naked eyes.”

“This variability was considered strange and threatening behavior from a star they considered a divine being,” Porceddu said. “We were rather surprised to find the period of Algol in the Cairo Calendar because it wasn’t known beforehand that this star would have had mythological properties to the ancient Egyptians.”

4:24:00 pm

Top 10 Richest king in the world : ये हैं वर्ल्ड के 10 सबसे अमीर राजघराने, जानिए अब कैसे करते हैं कमाई

ये हैं वर्ल्ड के 10 सबसे अमीर राजघराने, जानिए अब कैसे करते हैं कमाई


Go to more " www.ekkkahanisviivvekshharmaavasshishthha.blogspot.com "

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

    

नई दिल्ली। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाले थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुलयादेज का गुरुवार को निधन हो गया। । भूमिबोल अदुलयादेज पिछले कई साल से बीमार थे और कुछ दिन पहले उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई थी। उनका ब्लड प्रेशर लगातार कम हो रहा था। वह वायरस से संक्रमित थे और उनका लीवर भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। पर क्या आप जानते है अब भी कई ऐसे देश हैं, जहां राजशाही लागू है। ऐसे देशों में आज भी राजा और रानी के नाम पर शासन चलता है। इन रॉयल फैमली ने अपनी इनकम बढ़ाने के लिए कई कारोबारों में हाथ भी आजमाया है। इसमें उन्‍हें सफलता भी हासिल हुई है। paisa.khabarindiatv.com आपको ऐसी ही टॉप 10 रॉयल फैमिली के बारे में बता रहा है।

(1) भूमिबोल अदुलयादेज,  थाईलैंड

नेटवर्थ: 2.01 लाख करोड़ रुपए

थाईलैंड के 88 साल के राजा का गुरुवार (13 अक्टूबर 2016) को निधन हो गया।उनके लिए वो देश में दशकों तक चले राजनीतिक उठापटक के बीच स्थायित्व का प्रतीक हैं।थाईलैंड के इतिहास में वह सबसे लंबे समय तक राजा बनने वाले व्यक्ति हैं।

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूमिबेल का प्रमुख कारोबार रियल्टी और डायमंड बिजनेस है। इसके अलावा उनका बड़ा एक्सपोजर सीमेंट और थाईलैंड के बड़े कॉमर्शियल बैंक सियाम कॉमर्शियल बैंक में हिस्‍सेदारी भी है।

(2) हसनल बोलकेस, (सुल्तान) ब्रुनोई

नेटवर्थ: करीब 1.34 लाख करोड़ रुपए

ब्रुनोई के सुल्तान का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है।कभी उनके लग्जरी बंगले और कभी उनकी महंगी कारों के क्लेक्शन की तस्‍वीरें अखबारों में छपती है।इनके पास 24 कैरेट सोने से बनी रॉल्य रॉयस भी है।

 हाल में हसनल बोलकेस ब्रुनोई के पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद सुर्खियों में आए थे। इनकी आय का बड़ा हिस्सा ऑयल एंड गैस कारोबार से आता है। इसके अलावा यह दुनिया के बड़े फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं।

(3) अब्दुला बिन अब्दुल अजीज अलसौद (किंग) सऊदी अरब

नेटवर्थ: करीब 1.24 लाख करोड़ रुपए

 शाह अब्दुल्लाह को सऊदी अरब में कुछ राजनीतिक सुधारों के लिए जाना जाता है।उन्होंने देश में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया था।उन्होंने सऊदी अरब में कुछ पुलिस सुधार भी लागू किए थे।

इसके अलावा इनकी बड़ी हिस्सेदारी देश के कुल ऑयल एक्सपोर्ट में 18 फीसदी है।वहीं, हाल में नए किंग सलमान ने दुनिया का सबसे बड़ा फंड बनाया है। इसके जरिए दुनियाभर के फाइनेंशियल मार्केट में इन्वेस्ट कर बड़े रिटर्न हासिल किए जाएंगे।

(4) खलीफा बिन जायद अल नाहम (सुल्‍तान) अबु धाबी

नेटवर्थ: 1.05 लाख करोड़ रुपए

शेख खलीफा यूएई (युनाइटेड अरब अमीरात) के प्रेसीडेंट हैं।वह 2004 से यूएई के शासक हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी आय का बड़ा हिस्सा क्रूड ऑयल से आता है। इसके अलावा यह 62,700 करोड़ डॉलर का सबसे बड़ा फंड भी चलाते हैं।

(5) मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम (दुबई)

नेटवर्थ: 27 हजार करोड़ रुपए

दुबई के ये अमीर शेख और रॉयल फैमली के मेंबर है। यह सन 2006 से यूएई के वाइस प्रेसीडेंट और प्रधानमंत्री भी है।

इसका कारोबार के प्रमुख हिस्सा दुबई से चलने वाली लग्जरी यॉट और क्रूड ऑयल से आता है।

(6) हैंस एदम सेकेंड (प्रिंस) लिचटेंस्टेन (यूरोप)

नेटवर्थ: 23 हजार करोड़ रुपए

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित इस छोटे से देश के प्रिंस की कुल नेटवर्थ 23 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।इनकी आय का बड़ा हिस्सा ग्लोबल ट्रस्ट में हुए इन्वेस्टमेंट से आता है।

प्रिंस हैंस एडम को उनकी लग्जरी लाइफ जीन के लिए यूरोप में जाना जाता है।

(7) अहमद बिन खलीफा अल थानी (पूर्व शेख)  कतर

नेटवर्थ:  16 हजार करोड़ रुपए

कतर की रॉयल फैमली के शेख हमद बिन खलीफा की आय का मुख्य स्रोत्र ऑयल एंड गैस सेक्टर, मीडिया और इन्वेस्टमेंट है।

फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल नेट वर्थ 16 हजार करोड़ रुपए है।इसके अलावा यह बड़ा कर्ज देने का कारोबार भी करते है।

(8) अल्बर्ट द्वीतीय (प्रिंस) मोनाको

नेटवर्थ:  6700 हजार करोड़ रुपए

फ्रांस के स्वत्रंत माइक्रोस्टेट देश मोनेको के प्रिंस, अल्बर्ट की कुल नेटवर्थ 6700 करोड़ रुपए है।फोर्ब्स के मुताबिक उनकी देश की कई बड़ी कंपनियों में हिस्सा है।

जिससे उनको रॉयल्टी मिलती है। इसके अलावा उनका हिस्सा दुनिया के बड़े फंड हाउस में भी है।

(9) कबास बिन सईद अल सईद (सुल्तान) ओमान

कुल नेटवर्थ: 70 करोड़ डॉलर (करीब 5000 हजार करोड़ रुपए)

ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद की कुल नेटवर्थ 70 करोड़ डॉलर यानी 5 हजार करोड़ रुपए है।उनकी आय का बड़ा हिस्सा ऑयल एंड गैस से आता है।

इसके अलावा उनकी आय का बड़ा हिस्सा फाइनेंशियल एसेट में भी लगा है।

(10) जुआन कार्लोस आई, किंग, स्पेन

कुल नेटवर्थ: 50 लाख डॉलर ( करीब 335 करोड़ रुपए)

स्पेन के यह किंग दुनिया में काफी फेमस है।

इनकी आय का बड़ा हिस्सा फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के जरिए आता है।इसके अलावा इन्होने कई बड़ी फॉरेस्ट सेंचुरी में भी पैसा लगाया हुआ है।


loading...