Exclusive : सुनिए निर्भया की कहानी, इलाज करने वाले पहले डॉक्टर की जुबानी...
Hindi news
Think "BIG OF BIG" and "MAKE A BIG OF INFINITY BIG" ∆
India Is Too Poor, This App Is For The Rich People', Feels Snapchat CEO Evan Spiegel
APRIL 15, 2017
40.5KSHARES
Now, this is a piece of news for Snapchat users in India. Snapchat CEO, Evan Spiegel, feels that you are too poor to use his "rich people's app".
According to a report by Variety, Spiegel allegedly made the comment during a meeting to discuss the growth of the app’s user base in 2015.
TECHCRUNCH
When an employee raised concern about the app’s slow growth in a market like India, which has a growing mobile penetration, Spiegel cut the employee mid-sentence reportedly saying, “This app is only for rich people."
Variety quoted the employee’s revelation about Spiegel's reply: “I don’t want to expand into poor countries like India and Spain.”
According to unverified reports, Snapchat had close to 4 million users in India last year. While though the exact user base is not available, this number is expected to have grown since then.
As expected, his comments haven't gone down well with Indians. Many felt 'offended'
शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत लीक, दो वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च
Gadgets 360 Staff | Updated: Apr 12, 2017 14:00 IST
शाओमी द्वारा पिछले महीने रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने का खुलासा हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस डिवाइस के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी का पता चला था। और अब, एक ताजा लीक से इस कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। नई लीक के मुताबिक, रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) हो सकती है।
मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन रिटेल साइट टाउबाउ पर हुई लिस्टिंग से खुलासा होता है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) होगी। हालांकि, इसका दमदार वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। पिछली लीक में पता चला था कि यह डिवाइस 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलबध कराया जाएगा।
इससे पहले एक लीक में खुलासा हुआ था कि शाओमी रेडमी प्रो 2 में रियर पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इससे पहले इस फोन में अभी तक लॉन्च नहीं हुए स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद थी। इसके अलावा रेडमी प्रो 2 में एक ओलेड डिस्प्ले और 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, शाओमी बीजिंग में 19 अप्रैल को होने वाले इवेंट की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस के टीज़र को हाल ही में जारी किया गया है । इस फोन को कई रैम व स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ इस स्मार्टफोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च होने की उम्मीद है, और सभी वेरिएंट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर आने की उम्मीद है।