loading...

Top post view

रविवार, 16 अक्टूबर 2016

यहां की हर लड़की अपने बॉस को करती है 'किस'

यहां की हर लड़की अपने बॉस को करती है 'किस'

By - VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA

अपना बॉस शायद ही किसी को पसंद हो। छुट्टी न देना, बीमारी को छुट्टी का बहाना मानना, हर हालत में टार्गेट को पूरा करवाना, यह लगभग हर बॉस की कहानी है। अगर आप बॉस की इन्हीं हरकतों से दुखी हैं तो आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि चाइना में एक ऐसी कंपनी है, जहां काम करने वाली हर लड़की को रोज़ अपने बॉस को किस करना पड़ता है।

इस ऑफिस का नियम है कि हर सुबह लड़कियां अपने बॉस को एक-एक कर के किस करें, ताकि उनके बीच तालमेल बेहतर बना रहे। ये कंपनी शराब की भट्टी बेचती है। यहां के मालिक का कहना है कि उसने बाहर देशों में देखा था कि लोग अगर इस तरह से किस करते हैं, तो वो बेहतर काम कर पाते हैं। एक बॉस और उसके सब-ऑर्डिनेट्स का रिलेशन मछली-पानी की तरह होना चाहिए।

People's Daily, China की खबर के मुताबिक, इस ऑफिस में महिला कर्मचारियों को रोज किस करने के आदेश दिये गये हैं। इस कंपनी में 90 प्रतिशत महिलाएं ही काम करती हैं। इस बेतुके फरमान को वैसे तो सभी ने मान लिया है, बस दो एम्प्लॉयीज ने इसका पालन करने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...