सांप की इस हरकत ने डरें नहीं, होगी आप पर लक्ष्मी की कृपा
सांप की इस हरकत ने डरें नहीं, होगी आप पर लक्ष्मी की कृपा
सांप को देख कर डरना तो लाजमी है पर अगर सांप घर के ही किसी कोने मे है तो घर मे रहने वालों की रातों की नींद उड़ जाती है। पर आज हम आप को कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर आप के दिल से सांपो का डर निकलेगा गा तो नही पर कम जरूर होगा। कहा जाता है जिस घर मे सांप रहते हैं उस घर मे माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
शुभ होता है घर मे नाग का वास
भारतीय संस्कृति मे नागों को देवता के रूप मे पूजा जाता है। नाग पंचमी के दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है। देवों के देव महादेव के गले मे लिपटे नागों की वजह से संपूर्ण नाग जाति की पूजा की जाती है। अगर कोई नाग आपके घर में आकर अपना बसेरा बसाए तो डरिये मत जनाब क्योंकि ये आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। असल में नागों को नागों के देवता वासुकी का वरदान प्राप्त है जिसकी वजह से उनपर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ये भी शास्त्रों के अनुसार विष को अपने मुख में धारण करने वाले नाग लक्ष्मी के समान धनवान बनाने की भी क्षमता रखते हैं।
भारतीय संस्कृति मे नागों को देवता के रूप मे पूजा जाता है। नाग पंचमी के दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है। देवों के देव महादेव के गले मे लिपटे नागों की वजह से संपूर्ण नाग जाति की पूजा की जाती है। अगर कोई नाग आपके घर में आकर अपना बसेरा बसाए तो डरिये मत जनाब क्योंकि ये आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। असल में नागों को नागों के देवता वासुकी का वरदान प्राप्त है जिसकी वजह से उनपर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ये भी शास्त्रों के अनुसार विष को अपने मुख में धारण करने वाले नाग लक्ष्मी के समान धनवान बनाने की भी क्षमता रखते हैं।
जिस घर मे रहतें हैं नाग वहां होता है लक्ष्मी का वास
कहा जाता है कि जिस घर के नीचे सांप अपना बसेरा बसाते हैं वहां सदैव लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे घर में रहने वाले दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करते हैं। इसका कारण यह भी है कि नागों के वास से वास्तु दोष दूर होता है। इसके अलावा शास्त्रों में वर्णित एक कथा के अनुसार ये भी कहा जाता है कि अगर नाग आपके घर की दहलीज पर आकर रुके और अपनी पूंछ से घर की दहलीज को छुए तो आपके घर में हमेशा के लिए लक्ष्मी का वास हो जाता है।
By
VIIVVEK SHHARMAA VASSHISHTHHA ( VIIVVEK VASSHISHTHHA )
कहा जाता है कि जिस घर के नीचे सांप अपना बसेरा बसाते हैं वहां सदैव लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे घर में रहने वाले दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करते हैं। इसका कारण यह भी है कि नागों के वास से वास्तु दोष दूर होता है। इसके अलावा शास्त्रों में वर्णित एक कथा के अनुसार ये भी कहा जाता है कि अगर नाग आपके घर की दहलीज पर आकर रुके और अपनी पूंछ से घर की दहलीज को छुए तो आपके घर में हमेशा के लिए लक्ष्मी का वास हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें