loading...

Top post view

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

गर्लफ्रेंड की लव बाइट ने ली प्रेमी की जान

गर्लफ्रेंड की लव बाइट ने ली प्रेमी की जान

आजकल प्‍यार में लव बाइट लेना फैशन सा बन गया है। लोग अपने पार्टनर पर प्‍यार की निशानी के रूप में लव बाइट लेते देते हैं, लेकिन हाल ही में इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें गर्लफ्रेंड की लव बाइट से ब्‍वॉयफ्रेंड की मौत हो गई। आइए जानें इस पूरे मामले में के बारे में...

गले पर लव बाइट
जी हां मेक्‍सिको में लव बाइट ने एक प्रेमी की जान ले ली है। 17 वर्षीय जुलियो मेकियो अपनी 24 साल की गर्लफ्रेंड को बेहद प्‍यार करते थे। ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे, लेकिन हाल ही में इनके प्‍यार ने ही इनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। जी हां जुलियो मेकियो की गर्लफ्रेंड ने एक दिन उन्‍हें उनके गले पर लव बाइट दी। इस दौरान उस जगह पर एक डार्क कलर का निशान बन गया। उन्‍हें अहसास था कि यह तो सामान्‍य चीज हैं और उन दोनों ने इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया। 

डॉक्‍टर के पास ले गए
ऐसे में एक दिन अचानक से जुलियो मेकियो की तबियत बिगड़ी और उन्‍हें बेहोशी आने लगे। जिस पर उनके पैरेंट्स उन्‍हें डॉक्‍टर के पास ले गए। यहां पर पता चला कि लव बाइट से जो डार्क निशान बना था उसका एक क्‍लाट ब्‍लड सर्कुलेशन के साथ उनके दिमाग में चला गया। जिसने जुलियो मेकियो की जान ले ली। वहीं अब उसकी बेटे की परिजन उसकी गर्लफ्रेंड को दोषी मान रहे हैं कि उसके लव बाइट लेने की वजह से उनके बेटे की जान गई है। अगर वह लवबाइट न देती तो आज वह जिंदा होता। 

लब बाइट से लकवा 
वहीं जुलियो मेकियो की गर्लफ्रेंड इस घटना के बाद से फरार हो गई है। गौरतलब है कि जानलेवा लव बाइट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी किसी की जान तो कोई लकवा जैसी भयानक बीमारी की शिकार हो चुका है। लवबाइट के दौरान खून की छोटी छोटी धमनियां फट जाती हैं और एक निशान का रूप ले लेती हैं। माना जाता है कि सामान्‍य लव बाइट का निशान एक सप्‍ताह तक खतरनाक नहीं होता है। अगर इससे ज्‍यादा दिन तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्‍टर से कंसल्‍ट करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...