loading...

Top post view

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

एक दिन अचानक जब इस कुंए का पानी उबलने लगा...

एक दिन अचानक जब इस कुंए का पानी उबलने लगा...

आपने आज तक क्‍या किसी कुंए में पानी उबलते देखा है। शायद आपका जवाब नहीं होगा और आप सोचेंगे कि यह कैसा सवाल है। खैर आप चौकिए नहीं, कुंए में पानी उबलता भी है। हाल ही में यह मेंगलुरु के एक गांव में यह अनोखा वाकया हुआ है। यह मामला सोशलमीडिया पर भी काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। आइए जानें इस पूरे वाकये के बारे में...

जांच के लिए लैब भेजा 
मेंगलुरु से करीब 20 किलोमीटर दूर स्‍िथत फाल्गुनी नदी के किनारे बसे गांव में हर कोई हैरान है। यहां पर बने एक मंदिर के पास एक कुंआ हैं। जिसमें आस-पास के लोग रोज पानी भरते हैं। ऐसे में बीते सोमवार को मंदिर के पीछे रहने वाले मोहन जब पानी भरने गए तो वह चौंक गए। कुंए में पानी उबल रहा था। पानी का तापमान बहुत अधिक था। जिस पर उन्‍होंने इस बात की जानकारी गांव वालों को दी। हर कोई उस कुंए के पानी को देखकर हैरान था। मामला काफी चर्चा में आ गया। जिसके बाद इसके बाद स्‍थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और उसने पानी को जांच के लिए लैब में भेजा। 

दैवीय शक्‍ति से जोड़ रहे
गांव के लोग इसे दैवीय शक्‍ति से जोड़कर देख रहे हैं। वही इस संबंध में रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रफेसर अरुण इशलूर का मानना है कि ज्वालामुखी फटने से पूर्व अक्‍सर पानी खौलने लगता है। जापान समेत दुनिया के कई देशों में यह घटनाएं सामान्‍य होती हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि कई बार पानी में केमिकल डाले जाने पर भी पानी का तापमान बढ़ जाता है। वहीं पानी के खौलने की ये घटना सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप पर काफी तेजी से वायरल हो गई। अब तक बड़ी संख्‍या में लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...