loading...

Top post view

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

इस गांव में आते ही लोग चले जाते हैं गहरी नींद में, जगते हैं सालों बाद

इस गांव में आते ही लोग चले जाते हैं गहरी नींद में, जगते हैं सालों बाद

दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिसे सुनकर विश्‍वास कर पाना मुश्‍किल हो जाता है। एक गांव की ऐसी ही एक अविश्‍वसनीय बात हम आपको बताते है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गांव में जो भी आता है नींद की आगोश में चला जाता है। ये नींद कुछ घंटो की नहीं बल्‍कि महिनों या सालों की होती है। आइए जानते है कि आखिर क्‍या है पूरा मामला।

छह साल से ऐसा हो रहा
इस गांव का नाम कचाली है जो कजाकिस्‍तान में है। यहां पिछले छह सालों से बेहद अजीबोगरीब घटना हो रही है। इस गांव के लोग अचानक से कहीं भी कभी भी गहरी नींद में सो जाते है। उनकी ये नींद कुछ दिनों से लेकर महिनों या सालों तक चलती रहती है। इस गांव की आबादी 810 है जिसमें से 200 लोग इस रहस्‍यमयी नींद के शिकार हो चुके हैं और ये गिनती बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि इस गांव में इस रहस्‍यमयी नींद का प्रकोप 2010 से शुरू हुआ था।

वैज्ञानिकों का दावा
कुछ टाइम पहले वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि उन्‍होंने इस रहस्‍यमयी नींद की वजह खोज निकाली है। उनका कहना था कि इस गांव की बनावट और मौसम इस रहस्‍यमयी नींद की वजह है। लेकिन सवाल उठा कि अगर ऐसा ही है तो फिर इसके शिकार सिर्फ इंसान ही क्‍यो हो रहें हैं, कोई जानवर पर इसका असर क्‍यों नहीं हो रहा। इस सवाल के बाद वैज्ञानिकों ने दोबारा शोध किया और पाया कि यहां पर कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस की मात्रा सामान्य से 10 गुना ज्यादा है और शायद यही गैस गांव की अजीबोगरीब नींद की वजह है। अब इसको स्‍पष्‍ट तौर पर कह पाना थोड़ा मुश्‍किल है और खुद कजाखिस्तान सरकार लोगों से गांव छोड़ने की गुजारिश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...