loading...

Top post view

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

अगर आप भी बनना चाहते हैं एक शहर के मालिक तो यहां करें क्लिक

अगर आप भी बनना चाहते हैं एक शहर के मालिक तो यहां करें क्लिक

जरा सोच के देखिए कि आप पूरे शहर के मालिक हों...उस शहर में आपका राज चलता हो...वैसे आपका ये सपना पूरा हो सकता है लेकिन एक शर्त पर अगर आप भूतों से नहीं डरते हैं तो...जानिए क्या है...
अमेरिका के कोलोरैडो में एक भूतिया शहर के तौर पर कुख्यात केबीन क्रीक बिकने वाला है और अगर आपको भूतों से डर नहीं लगता, तो महज 3.5 लाख डॉलर (सवा दो करोड़ रुपये) देकर इसे खरीद सकते हैं।
दरअसल अमेरिकी वेबसाइट क्रेगलिस्ट पर इसके बिक्री के लिए एक विज्ञापन डाला गया है। इसके मुताबिक, यह शहर खरीदने पर आपको इसके साथ आठ कमरों का एक सराय (मोटल), एक पुराना गैस स्टेशन, सड़क किनारे एक कैफे, दो घर और एक प्राइवेट शूटिंग रेंज मिलेगा।
अगर आपको भूतों से नहीं बल्कि दूसरे आपराधिक तत्वों से डर लगता है, तो इसके लिए करीब दो हेक्टेयर में फैले इस शहर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस भूतिया शहर के मालिक जेम्स जॉनसन ने यहां 16 सीसीटीवी लगा रखे हैं, जिससे आप हर जगह अपनी नजर रख सकेंगे।
जॉनसन कहते हैं, बिक्री की विज्ञापन डालने के बाद कई लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है। इसे देखने के लिए कई लोग आए और उन्हें यह जगह बेहद पसंद आई, लेकिन पैसों की कमी और लोन ना मिलने की वजह से इसे खरीद नहीं पाए। जॉनसन को इस शहर के लिए अब तक कोई खरीददार नहीं मिला है। अब इसकी वजह भूतों का डर है या पैसों की कमी ये तो वहीं बता सकते हैं।
आपको बता दें कि डेनवर से महज 90 किलोमीटर दूर स्थित केबिन क्रीक को 1970 के दशक से पहले कम ही लोग ही जानते थे, लेकिन तभी वहां एक कत्ल हुआ, जिसके पीछे लोगों को भूतों लगा। इस हत्या के बाद इस शहर के भूतिया होने की चर्चा जोर पकड़ने लगी और धीरे-धोरे कई लोग इसे 'भूतिया शहर' के नाम से जानने लग

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...