loading...

Top post view

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

इस मंदिर में भजन नही गूंजता है कुछ और...

इस मंदिर में भजन नही गूंजता है कुछ और...

आमतौर पर मंदिरों में भजन और आरती की आवाज लाउडस्पीकर से गूंजती रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक अनोखा मंदिर है। यहां के लाउडस्पीकर में आरती नही बल्कि रेलवे की जानकारी गूंजती रहती है।

आमतौर पर मंदिरों में भजन और आरती की आवाज लाउडस्पीकर से गूंजती रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक अनोखा मंदिर है। यहां के लाउडस्पीकर में आरती नही बल्कि रेलवे की जानकारी गूंजती रहती है।

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी राज नारायण मिश्रा 28 वर्र्षों से लोगों को रेलवे की जानकारी दे रहे हैं। रेलवे की जानकारी देने के लिए अब राज नारायण व्हाट्सऐप का भी प्रयोग कर रहे हैं। अपनी इसी सेवा के लिए मशहूर राज नारायण जी को लोग अब 'टे्रन वाले बाबा जी' के नाम से जानते हैं।

दरअसल राज नारायण मिश्रा अपने गांव के लोगों के लिए फ्री में रेलवे सूचना केंद्र चलाते हैं। वह मंदिर के लाउडस्पीकर से ट्रेन के समय और बाकी सूचनाओं के बारे में जानकारी देकर सुबह समय पर उठने और ट्रेन पकडऩे के लिए वक्त पर रेलवे स्टेशन निकलने में ग्रामीणों की मदद करते हैं। रिटायर होने से पहले मिश्रा गणेश शंकर विधार्थी मैमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैबोरेट्री में असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे।

स्थानीय स्कूल टीचर का कहना है कि इस गांव के लोग रोज सुबह मिश्रा की आवाज सुनने के बाद ही उठते हैं। मिश्रा एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर ट्रेन के आने-जाने और बाकी जरूरी जानकारियां लोगों को देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...