loading...

Top post view

रविवार, 18 सितंबर 2016

शनि की साढेसाती में सभी राशियों के लिये अशुभ फलों से बचने के उपाय


शनि की साढेसाती में सभी राशियों के लिये अशुभ फलों से बचने के उपाय



शनि साढेसाती में प्राप्त होने वाले अशुभ फलों से बचने के लिये अपने धैर्य व सहनशक्ति के लिये शनि के उपाय करने चाहिए. विपरीत समय में व्यक्ति की संघर्ष करने की क्षमता बढ जाती है. तथा ऎसे समय में व्यक्ति अपनी पूर्ण दूरदर्शिता से निर्णय लेता है. जिसके कारण निर्णयों में त्रुटियां होने की संभावनाएं कम हो जाती है. साढेसाती के कष्टों में कमी करने के लिये शनि से संम्बन्धित अनेक उपाय किये जा सकते है. शनि की साढेसाती मे व्यक्ति के मानसिक कष्टों में वृ्द्धि कर. इस अवधि में व्यक्ति को अपने कार्यो को पूर्ण करने के लिये बार-बार प्रयास करने पड सकते है. मेहनत के अनुरुप सफलता न मिलने के कारण कभी कभी व्यक्ति के स्वभाव में निराशा का भाव आने की भी संभावनाएं बनती है.शनि साढेसाती  वहीं इस अवधि में व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन जिसमें परिवारिक जीवन व दांम्पत्य जीवन दोनों में परेशानियां भी दे सकती है..इस अवधि की बाधाओं में कमी करने के लिये व्यक्ति को शनि के उपाय करने से लाभ प्राप्त हो सकता हे.
 मेष राशि के साढेसाती के उपाय.
1 शनिवार को हनुमान मन्दिर में पूजा उपासना कर तथा प्रसाद चढायें
2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं को 7 शनिवार दान करें.s
3. महामृ्त्यंजय मंत्र का प्रतिदिन कम से कम एक माला या अधिक का जाप करना
4. पारद शिवलिंग के प्रतिदिन दर्शन करें
5. शनिवार को सरसों के तेल में अपनी छाया देख कर दान करना चाहिए.
6. जट्टा वाला नारियल, बादाम, काले जूए अथवा काली छतरी का दान करें.
7. मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें.
वृषभ राशि के  साढेसाती के उपाय
1. लोहे अथवा चांदी की अंगूठी में मध्यमा अंगुळी में नीलम रत्न धारण करें
2. शनि स्तोत्र का जाप करें
3. पीपल के नीचे शनिवार को तेल का दीपक जलायें
4. शनिवार को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना चाहिए
5. घर के मुख्य द्वार पर काले घोडे की नाल अन्दर की ओर लगायें
6. घर में पूजा स्थान में पारद शिवलिंग रखें. तथा उसके सामने प्रतिदिन महामृ्त्त्युंजय मंत्र का जाप कर्रें
7. शनिवार को शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुएं न खरीदें
मिथुन राशि के साढेसाती के उपाय
1. शनिवार को मध्यमा अंगुली में नीलम अथवा उसके उपरत्न फिरोजा चान्दी में धारण करें
2. घर के द्वार के पास काले रंग के पत्थर की शिला स्थापित करें.
3. स्वास्तिक अथवा अन्य मांगलिक चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर लगायें
4. काले कुत्ते को मीटी रोटी शनिवार को खिलायें.
5. घर में शनिवार को नीले रंग की चादरों का प्रयोग करें
6. शनिवार को कच्चा सरसों का तेल कच्ची जमीन पर गिरायें.
7. साढेसाती की अवधि में शनिवार को सफेद वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए.
कर्क राशि के  साढेसाती के उपाय
1. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं का नियमित रुप से 7 शनिवार दान करें.
2. शनि स्तोत्र का प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक जाप करें.
3. महामृ्त्युंजय मंत्र का यथाशक्ति प्रतिदिन जप करें.
4. काले घोडे की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा अंगुळी में धारण करें
5. शनि के मन्दिर में सरसों के तेल का दीपक जलायें.
6. प्रत्येक शनिवार को आम के अचार सहित एक -एक रोटी 11 भिखारियों को दान करें.
7. शनिवार के व्रत करे.
सिंह राशि के  साढेसाती के उपाय
1. व्यक्ति को शनि ग्रह के मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए
2. शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुओं के नियमित रुप से लगातार 7 शनिवार दान करने चाहिए
3. व्यक्ति को मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करने से शनि कष्टों में राहत प्राप्त होती है.
4. व्यक्ति को 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करना चाहिए
5. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए
कन्या राशि के साढेसाती के उपाय
1. प्रतिदिन शनि ग्रह के मंत्र का जाप करें
2. शनि ग्रह से संबन्धित सामग्री का सात शनिवार लगातार दान करें
3. घर में ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र लगाकर शनि स्तोत्र का जाप करें
4. नारियल अथवा बादाम का शनिवार को जल प्रवाह करें
5. शनि छाया यंत्रों के प्रयोग करने से भी लाभ प्राप्त हो सकते है
तुला राशि के  साढेसाती के उपाय
1. शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें
2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें
3. शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें
.4. नीलम अथवा उसके उपरत्नों की अंगूठी धारण करें
5. शनिवार को सरसों के तेल का दान करें
6. पारद शिवलिंग की नियमित रुप से पूजा करें
वृ्श्चिक राशि के  साढेसाती के उपाय
1. शनि यंत्र घर में लगाकर उसके सामने शनि के मंत्र का प्रतिदिन जाप करना चाहिए
2. काले तिल कीडियों को डालें
3. तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाह करें
4. नारियल अपने सिर से उतार कर जल प्रवाह करें
5. हनुमन जी की निरंतर उपासना करनी चाहिए.
6. पारद शिवलिंग के सामने महामृ्त्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार प्रतिदिन जप करें.
धनु राशि के साढेसाती के उपाय
1. व्यक्ति को शनिवार के व्रत रखने से लाभ प्राप्त होते है.
2. साबुत उडद शनिवार को दान करें
3. 108 शनि छाया यंत्रों का जल प्रवाह करें.
4. महामृ्त्युंजय मंत्र का जप शिवलिंग के सामने एक माला प्रतिदिन करें
5. शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबन्धित वस्तुएं घर में खरीद कर न लायें.
मकर राशि के साढेसाती के उपाय
1. शनि ग्रह मंत्र का जप प्रतिदिन करें.
2. हनुमान जी की निरंतर उपासना कर्रें.
3. शनिवार के दिन शराब व तामसिक पदार्थो का सेवन न करें.
4. घर में शनि यंत्र लगायें, तथा इसके सामने शनि मंत्र का जप करें.
5. इस अवधि में व्यक्ति को प्रतिदिन पीपल के पेड पर जल चढाना चाहिए.
कुम्भ राशि के साढेसाती के उपाय
1. शनिवार को नीले वस्त्रों का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए
2. नीलम या इसके उपरत्नों को अंगूठी में धारण करें.
3. शनि ग्रह से संबन्धित वस्त्रों का शनिवार को दान करें
4. ग्रह पीडा निवारक शनि यंत्र घर में लगअर उसके सामने शनि स्तोत्र का जप करें.
मीन राशि के  साढेसाती के उपाय
1. व्यक्ति प्रतिदिन शनि ग्रह के तांत्रिक मंत्र का पाठ प्रतिदिन करें
2. घर से बाहर काले कुत्ते को रोटी डालें.
3. महामृ्त्युंजय मंत्र का प्रतिदिन जाप करें
4. प्रतिदिन शिवलिंग की पूजा करे, पारद शिवलिंग घर में स्थापित करना से भी साढेसाती कष्टों में कमी होती है.
5. पीपल के पेड पर जल चढायें.
शनि के शुभ फल पाने के लिये इस पाठ का जाप नियमित रुप से (रविवार को छोडकर) करना लाभकारी रहता है.
 शनि स्तोत्र पाठ
नीलांजन समाभासम रविपुत्रं यमाग्रजम
छाया मार्तण्ड सम्भूतं तम नमामि शनैश्चरम
सूर्यपुत्रो दीर्घदेही विशालाक्षा श्विप्रिया:
मंदचारा प्रसन्नात्मा पीडाम हरतु में शनि
कोणस्थ, पिंगलो, बभ्रु, कृ्ष्णो, र्रौद्रान्तको, यम:
सौरि: शनिश्चरो मंद: पिंपलादेन संस्तुत: 

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...