loading...

Top post view

रविवार, 18 सितंबर 2016

रत्न को न पहनें


रत्न को न पहनें

-माणिक अनामिका में, मूँगा तर्जनी-अनामिका में, मोती तर्जनी- अनामिका, पन्ना-कनिष्ठा में, पुखराज-तर्जनी में, हीरा तर्जनी-अनामिका में, नीलम, गोमेद व लसुनिया मध्यमा में धारण करना चाहिए। तर्जनी गुरु की, मध्यमा शनि की, अनामिका सूर्य की तथा कनिष्ठा बुध की उँगलियाँ मानी गई हैं।


राशि ग्रह ग्रह का रत्न इस रत्न को साथ न पहनें:-

1. मेष मंगल मूँगा पन्ना-हीरा
2. वृषभ शुक्र हीरा मूँगा
3. मिथुन बुध पन्ना मूँगा-नीलम
4. कर्क चन्द्र मोती मूँगा
5. सिंह सूर्य माणिक नीलम-हीरा
6. कन्या बुध पन्ना मूँगा-नीलम
7. तुला शुक्र हीरा मूँगा
8. वृश्चिक मंगल मूँगा पन्ना-हीरा
9. धनु गुरु पुखराज हीरा-पन्ना
10. मकर शनि नीलम माणिक-पुखराज
11. कुंभ शनि नीलम माणिक-पुखराज
12. मीन गुरु पुखराज हीरा-पन्ना

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...